जानियें WHO क्‍या है, WHO के कार्य, स्‍थापना,अध्‍यक्ष के बारे में

WHO kya hai. WHO का पूरा नाम world Health Organization. WHO को हिंदी में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन कहते हैं। यह पूरे विश्‍व में काम करता है इसका मुख्‍य उद्येश्‍य विश्‍व के समस्‍त देश में संक्रामक और गैर संक्रामक रोग होते है नयी – नयी बिमारियां जन्‍म लेती है उन्‍हें कैसे रोगा जाए WHO का काम है। मतलब कि विश्‍व के लोगों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य कैसे मिल सकता है उसके लिए WHO कार्य करता है।

WHO कि स्‍थापना

WHO कि स्‍थापना 7 अप्रैल 1948 को की गई है ।  इसलिए हर वर्ष 7 अप्रैल को विश्‍व स्‍वास्‍थय दिवस के रूप में मनाया जाता है । WHO विश्‍व कि एक गैर राजनीति स्‍वास्‍थ्‍य संगठन है । 12 जनवरी 1948 को भारत देश WHO का सदस्‍य बन गया था। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन पूरे विश्‍व में फैला हुआ है , दुनिया का सबसे बड़ा Blood Bank WHO के पास है।

WHO मुख्‍यालय

WHO मुख्‍यालय जेनेवा और स्‍वीट्जरलैंड में इसका मुख्‍यालय है। भारत भी WHO का सदस्‍य है , भारत में WHO का मुख्‍यालय नई दिल्‍ली में है जिसकी स्‍थापना 1 जनवरी 1949 को की गई थी।

आगे पढ़े- जानिये धीरूभाई अंबानी का जीवन परिचय

WHO के कार्य

WHO का मुख्‍य कार्य विश्‍व में फैले संक्रामक रोग को कम करने के उपाये WHO में माध्‍यम से मिलते है । विश्‍व में फैली बिमारियां जैसे हैजा, चेचक, कोरोना, मलेरिया, वायरस आदि बिमारियों को रोकने के लिए WHO कार्य करता है। यह विश्‍व भर के सभी 194 देशों में कार्य करता है और सभी देशों के स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी फैल रही बिमारियों को रोकने का कार्य WHO करता है। अभी कोविड के समय कोविड से बचाव के लिए WHO ने सलाह दी थी कि कोविड से बचने के लिए मास्‍क, सेनेटाइजर का इस्‍तेमाल करें । 

WHO पर्यावरण स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार लाने के लिए भी काम कर रहा है। गतिविधियों को हवा , पानी , और भोजन की गुणवत्‍ता के संरक्षण के लिए निर्देशित किया जाता है। विकिरण संरक्षण , औद्योगिक और नए तकनीकी विकास से उत्‍पन्‍न होने वाले नए खतरों की शीघ्र पहचान करता है।

आगे पढ़े- जानिये भारत कि खोज किसने की और कैसे हुई

WHO कि सदस्‍यता

WHO कि सदस्‍यता सभी देशों के लिए खुली है। और प्रत्‍येक देश अपने राज्‍य बजट के आधार पर हर वर्ष WHO  को राशि प्रदान करता है। और प्रत्‍येक संगठन द्वारा प्रदान की जा सकने वाली सेवाओं और सहायता का हकदार होता है WHO में 194 सदस्‍य देश और दो सहयोगी सदस्‍य है। जिनमें भारत देश भी WHO का सदस्‍य है ।                    

  • संयुक्‍त राष्‍ट्र के सदस्‍य इस संगठन के सदस्‍य बन सकते हैं।
  • ऐसे क्षेत्रीय समूह हो अंतरराष्‍ट्रीय संबंधों के संचालन के लिए जिम्‍मेदार नहीं है, उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य सभा से सह ससदस्‍यों के रूप में जोड़ा जा सकता है।

WHO सचिवालय

  • सचिवालय में महानिदेशक और ऐसे कर्मचारियों को संगठन से जोड़ा जा सकता है जिनकी संगठन के लिए आवश्‍यक माना जाता है।
  • WHO सभा द्वारा निर्धारित शर्तो के अनुसार और मैरिड लिस्‍ट के आधार पर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य सभा के महानिदेशक कि नियुक्‍ती की जाती है।

WHO के प्रमुख उद्येश्‍य

  • WHO का प्रमुख उद्येश्‍य विश्‍व को एक स्‍वास्‍थ्‍य संगठन से जोड़ना
  • विश्‍व में फैली बिमारियों कि रोकथाम करना
  • विश्‍व में सभी को हैजा, टीवी, चेचक, आदि बिमारियों से मुक्‍त करता
  • बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए विश्‍व में लोगों को जागरूक करना

निष्‍कर्ष

आज आप इस आर्टिकल के माध्‍यम से जान गए होंगे कि WHO क्‍या हैै , इसके क्‍या कार्य है और यह हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए तरह – तरह कि खोज कर हम तक WHO निवारण पहुंचाता है। धन्‍यवाद !

Leave a Comment