Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye 2024: आप सभी जानते हैं कि व्हाट्सएप एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। आज कल हम देखें कि जिसके पास भी आज कल स्मार्टफोन है वो सभी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। आज के समय में भारत में लगभग 60-70% लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं। और बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि व्हाट्सएप चैंटिग ऐप्प के साथ- साथ हमारे लिए कमाल का पैसे कमाने वाला एप्प भी बन सकता हैं।
आज के समय में काफी लोग whatsapp से लाखों रूपए कमा रहे हैं Ghar baithe whatsapp se paise kaise kamaye jate hain, jio Phone whatsapp se paise kaise kamaye, Whatsapp status se paise kaise kamaye इन सभी सवालों के जवाब के लिए आपको इस लेख को आप शुरू से लास्ट तक पढ़ना होगा ताकि आपको पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी मिल सकें।
डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानें पूरी जानकारी
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है
आप यदि व्हाट्सएप से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ निम्न चीजों की अवश्य जरूरत होगी जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।
- स्मार्टमफोन,मोबाइल,
- इंटरनेट
- व्हाट्सएप ग्रुप काफी सारे मेंबर्स हो
- प्रतिदिन एक्टिव रहना
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
व्हाट्सएप से पैसे कमाने का कई तरीके हैं। आज के समय में घर बैठे हम पैसा कमा सकते हैं। whatsapp se roz 1000, 500 kamaye आसान तरीका है आइए हम आपको बताएंगे
Whatsapp के अलावा आप फेसबुक से भी छप्पर फाड़ कर कमाई कैसे कर सकते,जानने के लिए क्लिक करें
Affiliate Marketing से पैसे कमाऐं
व्हाट्सएप से ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके सामाने आते हैं। जिनकी मदद से आप महीने के हजारों रूपये कमा सकते हैं। व्हाट्सएप से आप अपने बिजनेस को प्रमोट करके 1000 से 10000 रूपये रोज कमा सकते हैं।
आप एफिलिएट मार्केंटिग कर सकते हैं आगे कुछ Affiliate Marketing प्लेटफार्म्स दिऐ हुऐ है जिनकी मदद से आप घर बैठे महिने का 10 से 20 हजार रूपये कमा सकते हैं, Affiliate Marketing के बारे में और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
- Amazon
- Clickbank
- eBay
- Snapdeal
- BigRock
- Payoom
- Vcommission
- Hostgator
- Shopify
- CJ Affiliate
Whatsapp group se paise kamane Tarike
आप को पैसे कमाने के लिए मेहनत करने की आवश्यकता होगी और व्हाट्सएप से पैसे कमाना इतना आसान भी नहीं है सबसे पहले आपके पास अपना एक व्हाट्सएप अकाउंट होना चहिए दूसरी बात व्हाट्सएप ग्रुप, जितना ज्यादा आपके पास व्हाट्सएप ग्रुप होंगे आपके लिए अच्छा होगा ग्रुप में सभी Add हो जिससे आप सभी के Contact में आ जाऐंगे और फिर उन ग्रुप्स में आप जो भी चीज बेचना या किसी प्रकार की सर्विस देना चाहते है उसका विज्ञापन भेज सकते हैं या फिर किसी प्रकार की रीसेलिंग भी कर सकते हैं ।
क्या ? आप भी वीडियो देखकर, गेम खेलकर पैसे मिलते है पैसे कमाना चाहिते हैं
App को Refer करके Whatsapp से पैसे कमाएं
हम आप को बता दें कि Refer & Earn Apps है, आज के समय में आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप्प मिल जायेंगे आपको रेफर करने के बदले में पैसे देते हैं आगे कुछ एप्स बताये गये है
>> Get Rs251 Install Google Pay
इन एप्स को आप प्ले स्टोर से इन्सटॉल करके 100 से 1000 रूपये तक रेफरल बोनस प्राप्त कर सकते है यदि आप ऊपर दिये गये एप्स से पैसे कमाने के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो उन पर क्लिक करके आप देख सकते है
Meesho के द्वारा Whatsapp से पैसे कमाएं
आपको बता दें कि मीशो पर मौजूद किसी भी समान के प्राइज को बढ़ा कर उसे बेच सकते हैं मीशो एक रेसलिंग प्लेटफॉर्म हैं।
उदाहरण के लिए जानें कि Meesho पर कोई कुर्ता 500 रूपए का हैं तो आप उसमें अपना कमीशन Add करके किसी को भी बेच सकते हैं।
जब कोई भी व्यक्ति आपके लिंक से उस कुर्ता को खरीदेगा तो कुर्ता का Original Price यानी 500 रूपया Meesho कंपनी के पास चला जायेगा, आपने जो 200 रूपया अपना कमीशन Add किया था वो आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा इस तरीके से आप रोज वाट्सएप से घर बैठे मीशो के जरीये 500 से 1000 रूपये आसानी से कमा सकते हैंं।
Blog पर Traffic भेजकर Whatsapp से पैसे कमाएं
व्हाट्सएप द्वारा पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका हैं व्हाट्सएप द्वारा अपने ब्लॉग पर ट्राफिक भेजकर अपने ब्लॉग से पैसा कमाना, आपको ब्लॉग के बारे में कोई आईडिया नहीं है तो यह होता क्या हैं। आपको हमारा पोस्ट ब्लॉग क्या हैं आपको पढ़ना होगा।
मैं आपको बता दूं कि ब्लॉग किसी वेबसाइट पर उपलब्ध लेख होता है वेबसाइट पर आप समय समय पर अपना लेख लिख सकते हैं, अभी जहां आप यह लेख पढ़ रहे हैं यह एक ब्लॉग का हिस्सा हैं और इस वेबसाइट का नाम www.hindishakti.com हैं।
आपको सबसे पहले एक वेबसाइट बना लेना हैं, इसके बाद उसपर 25 से 30 क्वालिटी अर्टिकल लिखकर पब्लिश करना होगा,फिर आपको Google Adsense का Approval लेना होगा, एडसेंस का Approval लेने के बाद आप अपने वेबसाइट पर लिखे गए पोस्ट को व्हाट्सएप ग्रुप और व्हाट्सएप पर उपलब्ध लोगों में शेयर कर दें। Whatsapp के माध्यम से लोग आपके ब्लॉग पर जायेंगे तो वहां उनको Ads दिखेगी और इस तरह आपकी गुगल एड सेन्स से भी भारी कमाई हो जायेगी
Link Shortening करके Paise Kamaye
Link Short करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं बहुत सारी गूगल पर वेबसाइट है जो लिंक शॉर्ट करने के पैसे देती है यदि आप किसी पॉपुलर मूवी सॉग्स वीडियो या वेबसाइट के लिंक को आप किसी को शेयर करते हैं और उस लिंक पर कोई क्लिक करके उस वीडियो या वेबसाइट पर जाता है तो उस क्लिक के आपको पैसे मिलते हैं।
जितनी बार उस लिंक पर क्लिक होता है उतनी बार आपको पैसे मिलते हैं। इसके अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आप को वीडियो या इमेज वायरल हो रही है उसका लिंक आप उस वेबसाइट पर शॉट करके उसको लिंक को शेयर करते हैं तो अधिक लोग इस वीडियो को देखने के लिए उस लिंक पर क्लिक करते हैं जिससे आपको अच्छा कमीशन मिलता है इस तरह से आप Link Shortening karke Paise Kamaye
इसे भी पढ़े- Taurus App से घर बैठे 1000 रूपये रोज कमाएं
Link Short करने वाली वेबसाइट
- Linkshrink.net
- Ouo.io
- Shorte.st
- Add.ly
- Short.am
PPD Networks Se Paise Kamaye
PPD Networks बहुत ही शानदार पैसे कमाने वाला ऑप्शन दिखाई पड़ता है यदि आप नहीं जानते हैं कि PPD क्या है आपको बता दें कि PPD, Pay Per Download होता है यदि आप किसी फाइल को डाउनलोड करते हैं तो उस फाइल के डाउनलोड होने पर आपको कमीशन मिलता है बहुत सारी गूगल पर ऐसी वेबसाइट है जिनको आप ज्वाइन करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसमें किसी प्रकार का इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं होती है।
वेबसाइट ज्वाइन कर सकते हैं
- Uploads to
- Filelce.net
- File bucks
Reselling business Paise Kamaye
Reselling business करके अच्छे पैसे कैसे कमा सकते हैं क्योंकि कई ई-कॉमर्स वेबसाइट है जो भी सेलिंग प्रोडक्ट करने के अच्छे खासे पैसे देती है मीशो यह वह वेबसाइट है जो अपने प्रोडक्ट को रेसलिंग करने की इजाजत देती है।
आप इनके प्रोडक्ट को सेल करते हैं तो आप अपना अलग से मार्जन अंत तक कर पैसे कमा सकते हैं यदि प्रोडक्ट 500 रू का है और आपका मार्जिन 200 रू लगाते हैं तो 700 रू में वह प्रोडक्ट सेल होता है तो आपका 200 रू मार्जन आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है जिससे अच्छी इनकम होती है।
व्हाट्सएप में एक दिन की इनकम कितनी है?
व्हाट्सएप में हर दिन करीब 2 लाख भारत से कमाता है
भारत में कितने लोग व्हाट्सएप चलाते हैं?
भारत में 487 मिलियन यानी 48.9 करोड़ लोग चैंटिग मैसेजिंग के लिए व्हाट्सएप का यूज करते हैं।
सबसे ज्यादा व्हाट्सएप यूजर किस देश में है?
सबसे ज्यादा व्हाट्सएप यूजर भारत देश में है।
व्हाट्सएप की कीमत कितनी है?
एक व्हाट्सएप उपयोगकर्ता की कीमत $44 है।