उर्फी जावेद 20 जुलाई को मुंबई से गोवा छुट्टियाँ बिताने जा रही थी

तभी फ्लाइट में उर्फी जावेद के साथ कुछ लड़के बत्‍तमीजी करने लगे

दरअसल उर्फी उस दिन अपने बालों में पिंक कलर की थी और जब फ्लाइट में गई तो कुछ लड़कों ने उर्फी को पहचान लिया

और तजी से बार-बार उर्फी का नाम लेकर चिल्‍लाने लगे वो लड़के नशे की हालत में थे

इस बात की खबर उर्फी खुद अपने इंस्‍टा पर स्‍टोरी लगाकर सोसल मीडिया को बताई

वीडियो के साथ उर्फी ने लिखा था की जब मैं कल गोवा जा रही थी तो शोषण का सामना करना पड़ा कुछ लड़के नशे की हालत में गंदे कमेंट कर छेड़छाड़ कर रहे थे

उर्फी जावेद का कहती है कि पब्‍लिक फिगर हूँ, पब्‍लिक प्रॉपर्टी नहीं हूँ