सीमा हैदर के खिलाफ लगातार कुछ ऐसे सबूत सामने आ रहे हैं जिससे सीमा पर विश्‍वास नहीं किया जा सकता है

सीमा हैदर कहती है की मैंने कभी भी सलवार सूट के अलावा अपनी जिंदगी में कभी और कुछ नहीं पहना

लेकिन नेपाल के होटल मैनेजर के जरिये मा‍लूम पड़ा कि ये हमेशा हमको जींस में दिखती थी

सीमा सचिन से मिलने के लिए मार्च में नेपाल आ चुकी है

सचिन ने नेपाल के होटल में अपना नाम कुछ और बताकर रूम लिया था सचिन ने कहा था कि मेरी वाइफ आ रही है

उसके एक दिन बाद सीमा, सचिन से मिलने आई, होटल वालों का कहना है की सीमा के हुलिये को देखकर हमें बिल्‍कुल भी पता नहीं चला कि यह पाकिस्‍तान से है

सीमा और सचिन दोनों दिन भर बाहर घूमने निकल जाया करते थे और खाना खाकर रात में वापस आते थे

इसके बाद सीमा और सचिन दोनो चले गए सचिन में इंडियन रूपये में 4000 किराया दिया था

सीमा हमेशा जींस में दिखा करती थी और सीमा को देखकर ऐसा नहीं लगता था की यह चार बच्‍चों की मॉ है

जब न्‍यूज में सीमा हैदर की चर्चा होने लगी तब हमें मालूम पड़ा