सीमा हैदर पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर सचिन से बेहद प्‍यार करती है

लेकिन इन दोनों के बीच सिर्फ प्‍यार ही नहीं बल्‍कि दोनों में बीच-बीच में मन-मुटाव होता रहता है

सीमा हैदर बीड़ी पीने का शौक भी रखती है सचिन सीमा को बीड़ी पीने को मना करता रहता था

लेकिन सीमा उसकी बात नहीं मानती थी वो अक्‍सर बीड़ी पीती थी और में इसी बात को लेकर मन- मुटाव हो जाता है

और सचिन की बात न मानने के काकण सचिन अक्‍सर सीमा को पीटता भी था

यह खुलासा उसके मकान मालिक ने किया है कि सचिन सीमा हैदर को पीटता भी था क्‍योंकि मना करने के बावजूद भी सीमा बीड़ी पीती थी