राजस्थान राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक शुरूआत की 5 अगस्त को हो गई है
इसमें कबड्डी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, बॉलीबॉल, शूटिंग बॉल और एथेलेटिक्स को शामिल किया गया है
प्रदेश के 11 हजार 252 ग्राम पंचायतों और 538 नगरीय निकायों के लोग हिस्सा लेंगे
10 वर्ष से लेकर 82 वर्ष तक के 58.51 लाख खिलाडि़यों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
राजीव गांधी ग्रामीण आंलपिक खेल 4 स्तरीय में होंगे- पंचायत, ब्लॉक, जिला, और राज्य स्तर पर खेले जायेंगे।
https://www.hindishakti.com/bharat-me-ghumne-ke-liye-sabse-sundar-jagah/