उर्फी जावेद के हर बार का आउटफिट सबसे अलग ही होता है उर्फी हर तरह की चीजों से आउटफिट बना चुकी है

इस बार तो उर्फी पेड़ की पत्‍त‍ि, जड़, घास से ड्रेस बना ली और पहनकर सोशल मीडिया के सामने आई

सोशल मीडिया में यह लुक उर्फी का बहुत वायरल हो रहा है

कुछ लोग कह रहें है की सावन के महीने का नया लुक है तो कोई कह रहा है की बालों का कलर भी हरा करा लेती

जब उर्फी का यह वीडियो वायरल हुआ तब कुछ लोगों ने उर्फी को पागल कह रहा है उर्फी का ऐसा अंदाज देखकर हर कोई हैरान हो जाता है