MP Board Exam अब नहीं चलेगा तुक्‍का, 9वीं से 12वीं तक ऑब्‍जेक्‍टिव खत्‍म

माध्‍यमिक शिक्षा मंडल ने इस साल परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है

पिछले साल तक प्रश्‍न पत्र में 30 अंक के ऑब्‍जेक्टिव हुआ करते थे

जिससे बहुत से विद्यार्थियों का तुक्‍का भी सही हो जाया करता था

लेकिन इस साल से 30 नंबर के ऑब्‍जेक्टिव पूरी तरह से हटा दिये गये हैं।

इस साल से परीक्षा पत्र CBSC पैटर्न पर तैयार किये जायेंगे

अब इस साल से विद्यार्थियों को बहुत पढ़ाई करती होगी