मधुरी दिक्षित अपने पति नेने के साथ बियोंब के कॉन्‍सर्ट पर पहुंची।

माधुरी ने कुछ वीडियो सोशल मीडिया में शेयर की है।

वीडियो में माधुरी पति नेने के साथ एंजॉय करती हुयी नजर आयी।

कैप्‍शन में माधुरी ने एक सवाल किया और जवाब भी खुद ही दी

माधुरी ने कैप्‍शन में सवाल की ‘’दुनिया पर कौन राज कर रहा है’’ और जवाब में लिखी है लड़कियां।