अर्जुन कपूर पहले कई दिनों तक मलायिका अरोड़ा का डेट करते थे।

जिससे मलायिका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की चर्चा सोसल मीडिया में बहुत फैल रही थी।

लेकिन अब अर्जुन कपूर मलायिका अरोड़ा को नही बल्‍कि अब किसी और के साथ नजर आ रहे है।

इससे साथ पता चलता है कि अब अर्जुन कपूर मलायिका अरोड़ा को डेट नहीं करते है । अर्जुन कपूर काफी दिनों से कुशा कपिला के साथ नजर आ रहे हैं जिससे सोसल मीडिया में यह बात तेजी से फैल रही है।

लेकिन कुशा कपिला ने इस बात पर एक पोस्‍ट किया जिसमें वो कहती है कि हर रोज मेंरे को ऐसी बाते सुनकर खुद इंट्रोड्यूज होना पड़ रहा है ।

ऐसी बकवास खबरे पढ़कर ऐसा लगता है की कहीं मेरी मॉं ने ऐसी खबरें पढ़ ले ।