जब दो लोग एक साथ रहते हैं तो उनके विचार अलग-अलग होते हैं । अपने रिश्‍ते को बचाने के लिये कुछ ऐसी बातें हैं जिन्‍हें एक दूसरे को समझकर साथ चलना चाहिये।

दोनो में विश्‍वास और भरोसा का होना बहुत जरूरी है क्‍योकि कोई भी रिश्‍ता हो अगर उनमें विश्‍वास और भरोसा नहीं हैं तो वो रिश्‍ता ज्‍यादा समय तक नहीं चल सकता हैं।

रिश्‍ते में सम्‍मान होना बहुत जरूरी है अगर सम्‍मन नहीं है तो वह रिश्‍ता ज्‍यादा दिन तक नहीं टिक सकता हैं बेहतर होगा की पार्टनर एक – दूसरे के आम्‍तसम्‍मान को ठेश न पहुंचाये।

जब पार्टनर साथ रहते हैं तो उनके आचार-विचार अलग-अलग होते हैं और ऐसे में रिश्‍ता ज्‍यादा दिन नहीं चलता है दोनों में नोक-झोक होती रहती है।

इसलियें रिश्‍ते को मजबूत बनाने के लिये अपने आचार-विचार को बदलकर दोनों को एडजस्‍ट करके साथ रहना चाहियें

पार्टनर जब साथ रहते हैं तो उनमें पाबंदी नहीं लगानी चाहियें एक बेहतर रिलेशनशिप को लंबे समय तक चलाने के लिये रिश्‍ते को मजबूत बनाने के लियें रिश्‍ते में आजादी होनी चाहियें ।