अगर आप एक सुखी जीवन व्‍यतीत करना चाहते हैं तो आपको तो आपको अपने जीवनसाथी का सम्‍मान करना होगा उसके सम्‍मान का ठेस न पहुचे इसका विशेष ध्‍यान देना होगा ।

अपने जीवनसाथी की विचार-भावनाओं को समझना चाहियें अगर आप कोई निर्णय ले रहें है तो अपने जीवनसाथी की सलाह जरूर ले उसे जरूर बतायें न की अपना फैसला सुनाकर उसकी हा करवायें।

अगर आप दोनों में से किसी से भी झगड़े में गुस्‍से से कुछ अपशब्‍द निकल हैं तो उसे दिल से न लें , कोशिश यह करें की आपसे कुछ भी गलत शब्‍द न निकले क्‍योंकि गुस्‍से पल भर का होता हैं।

अगर जीवनसाथी आपसे कुछ बता रहा/रही है तो उसे अनसुना बिल्‍कुल न करें ।

अपने जीवनसाथी को पहले प्राथमिकता दें आप उस पल को याद करें कि आपने सादी क्‍यों की है साथ रहने के लिये की है न एक दूसरे के सुख-दुख में साथ रहने के लिये आपको ये बातें ध्‍यान रखनी चाहियें।

एक सुखी वैवाहिक जीवन बिताने के लिये इन्‍ही सब बातों का ध्‍यान रखना होगा अगर आपके वैवाहिक जीवन में यह सब नहीं है तो सुधारने की कोशिश करें।