पुर्तगाल के फुटबॉल क्रिस्‍टियानो रोनाल्‍डो अपनी कड़ी मेहनत और लगन से फुटबॉल पर राज करने हैं

पुर्तगाल के फुटबॉल क्रिस्‍टियानो रोनाल्‍डो की नेट वर्थ लगभग 490 मिलियन डॉलर है

क्रिस्‍टियानो रोनाल्‍डो जब 17 वर्ष के थे, तब पुर्तगाली सुपर लीग के लिए पेशेवर के खेलना शुरू किया और 2023 में उन्‍हें मैनचेस्‍टर यूनाइटेड द्वारा चुना गया और खेलने को इंग्‍लैंड चले गए।

क्रिस्‍टियानो रोनाल्‍डो का जन्‍म 5 फरवरी 1985 में फंचल, मदीरा (पुर्तगाली द्वीप) में हुआ था