जब मन करें कुछ चटपटा खाने का तो झटपट बनाये छोला टिक्की
टिक्की– टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले उबले आलू को मैदा में मिक्स कर आटा गूँथ ले पानी का इस्तेमाल नहीं करना है
फिर उसमें नमक कुछ मसाले मिलाकर छोटे-छोटे टिक्की बना लीजिये
पिसे हुये टोस्ट में लपेटकर तवे में तेल लगाकर अच्छी तरह सेक लीजिये और छोले कि सब्जी बनाकर दोनो साथ में खाये