1. सलमान खान को हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई थी।

2. सैफ अली खान और करीना मुबंई में 5 स्‍टार रेस्‍त्रां में डिनर पर गये थे तभी सैफ ने एक बिजनेस मैन को मुंह में मारकर उसकी नाक तोड़ दी थी।। तब जेल जाना पड़ा था।

. संजय दत्‍त मुबंई ब्‍लास्‍ट के दौरान गैरकानूनी रूप से हथियार रखने के जुल्‍म में 3 साल जेल में रहे।

1. जॉन अब्राहम ने मोटरसाइकल चालकों को टक्‍कर मार दी थी तब 15 दिनों तक जेल में रहे।

1. सुनाली बेंद्रे काला हिरण शिकार के मामले में लंबे समय तक अदालत के चक्‍कर काटना पड़ा था।