बारिश के मौसम में फुहारे वाली बारिश में भुट्टा खाने के कुछ अलग ही मजे होते हैं
बारिश का मौसम शुरू हो गया और अब आपको बाजार में हर जगह ठेले में गर्मा गरम भुट्टे नजर आयेंगे
बारिश के मौसम में भुट्टो की डीमांड बढ़ जाती है, भुट्टा सेहत के लिए फायदेमंद होता है
भुट्टा बड़ो के साथ–साथ बच्चों को भी खिलाना चाहिए उनके दांत मजबूत होते हैं
देशी भुट्टे हो या स्टीम में पके अमेरिकन कॉन हो दोनो का स्वाद मजेदार होता है