अमेरिका के लॉस एंजिल्‍स के अरिंगटन ने 90 साल की उम्र में बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

हैरानी की बात यह है की आखिर 90 साल की उम्र में कैसे अपने बॉडी को फिट रखते हैं

आप सब लोग ने देखा होगा की 90 साल में लोगो का शरीर कैसे हो जाता है शरीर साथ देना छोड़ देता है

लेकिन अंरिगटन 90 साल में भी इतने फिट है की उन्‍होंने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया

अंरिगटन हफ्ते में सिर्फ तीन दिन जिम जाते है और अपनी बॉडी को फिट रखते हैं

अंरिगटन सन् 2015 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड जीता था और तब से वो लगातार जीत हासिल करने आ रहें है।

अंरिगटन विश्‍व के सबसे उम्र के बॉडी बिल्‍डर में से एक हैं ।