नमस्कार दोस्तों, एक सुखी जीवन बिताने के लिये और अपनी जरूरतों का पूरा करने के लिये कुछ पैसों की जरूरत तो सभी को होती हैं और ऐसे में अगर प्राइवेट जॉब करें तो 9-10 हजार रूपये महिने का मिलता हैं जिससे वह अपनी अपनी जरूरतों की पूर्ति भी नहीं कर सकता हैं ।
बहुत से लोग सवाल करते हैं कि कोई ऐसा कमा मिल जाये जिससे घर बैठै काम करके पैसा कमा सके दोस्तों शायद आपको पता नहीं होगा कि दुनिया में न जाने कितने लोग हैं जो ऑनलाइन घर बैठे काम कर पैसे कमाते हैं आज आपको Upstox Se Paise Kaise Kamaye. की पूरी जानकारी देंगे Upstox ऐप बड़े-बड़े बिजनेस मैन इस्तेमाल करते हैं और लाखों रूपये कमाते हैं चलिये Upstox को विस्त्रत रूप से जानते है और Upstox से पैसे कैसे कमायें जाते हैं।
Upstox क्या है ?
Upstox एक ऐसा प्लेटफॉम है जहां पर आप अपने पैसों को Invest कर उसका डबल कमा सकते हैं आप Upstox में अलग-अलग तरह से पैसे इन्वेस्ट कर पैसे कमा सकते हैं । मान लीजियें अगर आपने Upstox में 200रूपये इन्वेस्ट किये और अगर शेयर बाजार का रेट डाउन होता है तो आपके पैसे कम हो जायेंगे और अगर शेयर बाजार का रेट बढ़ता है तो आपके पैसे बढ़ जायेगे और आपको अपने पैसे के साथ-साथ कुछ पैसे बढ़कर मिलते हैं। Upstox का उपयोग बड़े-बड़े बिजनेस मैन करते हैं और लाखों रूपये Upstox से कमाते हैं।
Loco App पैसे कमाने के 7 आसान तरीके देखें-
Upstox से पैसे कमाने के लिये जरूरी चीजें क्या है?
आपको Upstox चलाने और Upstox से पैसे कमाने के लिये कुछ जरूरी चीज की आवश्यकता पड़ेगी जिससे आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं–
- स्मार्ट फोन, लैपटॉप ।
- इंटरनेट
- आधार कार्ड, पैन कार्ड।
- Upstox ऐप
- बैंक अकाउंट
- इनकम प्रूफ
Upstox डाउनलोड कैसे करें?
Upstox को आप दो जगह से डाउनलोड कर सकते हैं पहला है प्ले स्टोर और दूसरा तरीका है वेबसाइट से मैं आपको दोनों तरीके से Upstox डाउनलोड करना बताऊँगी।
Upstox वेबसाइड से डाउनलोड कैसे करें?
Upstox डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आपको गूगल में जाकर Upstox सर्च करना हैं और आपके सामने Upstox की ऑफिसियल वेबसाइड आ जायेगी उसमें क्लिक करना है और वहां से आपको Upstox ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
Upstox प्ले स्टोर से डाउनलोड कैसे करें?
Upstox को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के आपको प्ले स्टोर में जाकर Upstox सर्च करना हैं ऐप आपके सामने होगा आपको इन्स्टॉल को ऑप्शन में क्लिक करना है कुछ समय के बाद Upstox आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा । इस तरह से आप Upstox अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
Helo App Se Paise Kaise Kamaye 350 रू कमाऐं, 7 आसान तरीके
Upstox Se Paise Kaise Kamaye
Upstox से पैसे कमाने के लिये सबसे बैस्ट तरीका नीचे दिये गये हैं आप ये तरीके इस्तेमाल करके आप Upstox से पैसे कमा सकते हैं। चलिये ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे बैस्ट तरीके विस्तृत ढंग से जानते हैं।
Quora पैसे कमाने के 10 आसान तरीके जानेंं
1. ट्रेडिंग करके पैसे कमाये
Upstox से आप ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है इसके लिये आपको Upstox में ट्रेडिंग में जाकर स्टॉक खरीदना होगा और जब शेयर बाजार ज्यादा होता है तो आप अपने खरीदे गये स्टॉक को बेच दे इससे आपको बहुत फायदा होगा और अगर शेयर बाजार का रेट कम होता है तो और तब आप अपने स्टॉक को बेचते हैं तो आपका नुकसान हो जायेगा इसलिय आपको शेयर बाजार को अच्छी तरह समझकर अपने प्रोडक्ट को खरीदना और बेचना होगा।
2. IPO में एप्लाई करके पैसे कमाये
अगर आप Upstox ऐप में IPO में सेलेक्ट कर पैसे इनवैस्ट करते हैं तो आप IPO से अच्छा पैसा कमा सकते हैं IPO पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका हैं इसके लिये पहले आपको Upstox ऐप IPO के लिये एपलाय करना होगा अगर एपलाय हो जाता हैं तब आप IPO में अपने पैसे इन्वैस्ट करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
CashKaro App Se 10000 -15000 हर महिने कमाऐं आगे पढ़ें
3. Mutual Fund से पैसे कमाये
Upstox से पैसा कमाने के लिये Mutual Fund भी एक अच्छा तरीका हैं इसमें आप बड़ी-बड़ी कम्पनी में पैसे इन्वैस्ट कर अच्छा रिर्टन कमा सकते हैं लेकिन आप Mutual Fund में एक फिक्स अमाउंट पर पैसा लगा सकते हैं।
4. Intraday Trading से पैसे कमाये
Upstox में आप Intraday Trading से पैसा कमाने का तरीका हैं Intraday Trading से आप डेली शेयर खरीदकर उस शेयर को उसी दिन बेचना होता हैं अगर आप उस दिन मतलब कि एक दिन में अपना शेयर नहीं बेच पाते हैं तो आपका शेयर आपके हाथ से चला जायेगा साथ ही शेयर खरीदने में लगाये हुये पैसे भी चले जायेगे इसलिये इसमें थोड़ा टेंशन होती हैं शेयर को एक ही दिन में बेचने की लेकिन अगर आप अपना शेयर बेच लेते हैं और उस वक्त शेयर का भाव बढ़ा रहता है तब इसमें आपका बहुत फायदा हो सकता हैं।
5. Gold में निवेश करके पैसे कमाये
आपको तो पता ही होगा कि सोने का भाव घटने की वजाय हमेशा बढ़ता हैं इसलिये अगर आप गोल्ड में निवेश करते हैं तो आप इससे बहुत ज्यादा फायदा होगा इसके लिये आपको 24 कैरेट का गोल्ट Upstox ऐप से खरीदना है और कुछ समय तक आप उसे रखे रहिये जैसे ही गोल्ड का भाव बढ़ता उसे आप सैल कर दीजिये । गोल्ड में निवेश करके Upstox से पैसे कमाने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है ।
6. Refer And Earn करके पैसे कमाये
आप रेफर करके Upstox से पैसे कमा सकते हैं आपको अपने Upstox ऐप शेयर लिंक पर जाकर अपने दोस्तों को शेयर करना हैं और अगर वह आपके द्वारा भेजे गयें लिंक से Upstox ऐप डाउनलोड करता है और अकाउंट बनाता हैं तो आपको Upstox ऐप की तरफ से बोनस में कुछ पैसे मिलते हैं इस तरह से Upstox से रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
साधारण लोग भी एप बनाकर पैसे कमा सकते हैं जाने कैसे
Upstox कैसे काम करता हैं?
Upstox एक मोबाइल ऐप है जिसे आप अपने मोबाइल, लैपटॉप में डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक मनी अर्निंग ऐप हैं Upstox का इस्तेमाल कर आप पैसे कमा सकते हैं। Upstox से पैसे कमाने के जितने भी तरीके हैं ऊपर बता दिये गये आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर Upstox से पैसे कमा सकते हैं यह एक बहुत ही अच्छा ऐप हैं इस ऐप में बड़े-बड़े बिजनेस मैने पैसे इन्वैस्ट कर बहुत सारा घर बैठे पैसे कमाते हैं। Upstox ऐप में आप शेयर खरीदकर, अपने पैसे इन्वैस्ट कर रिटर्न में काफी अच्छा पैसा मिलता हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आज Upstox Se Paise Kaise Kamaye. की पोस्ट आपको पसंद आई होगी और आपको शेयर कैसे खरीदे से संबंधिक सारे सवालों के जवाब मिल गये होंगे ऐसी ही पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके और फ्री में पैसे कमाने के ट्रिक के बारे में जानने के लिये वेबसाइट Hindishakti.Com से जुड़े रहियें
1. कम से कम कितने शेयर खरीद सकते हैं?
उत्तर- आप अलग-अलग प्राइस के शेयर खरीद सकते हैं आपको Upstox में बहुत सारे शेयर खरीदने के लिये मिल जायेगे और सभी के प्राइस अलग-अलग होते हैं।
2. शेयर बेचने के बाद Upstox से पैसे कब निकाल सकते हैं?
उत्तर- शेयर बेचने के बाद आप Upstox से पैसे दूसरे दिन निकाल सकते हैं।
3.भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है ?
उत्तर- एस्ट्रल, बजाज फाइनेंस, टाइटन, डी मार्ट, ये कम्पनी भविष्य में अच्छा रिटर्न देती हैं।