आप की पोस्ट में हम आपको बताएगें कि Twitter Se Paise Kaise Kamaye आपको पता होगा कि आज कल लोग कोई न कोई ऐप से घर बैठे पैसे कमा रहे हैं। आपने कभी भी सुना या देखा होगा,कि प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि आपदा से लोगों को नुकसान हुआ उन लोगों को राशि देने का ऐलान किया गया या कोई भी अभिनेता ने अपनी हाल ही में आ रही फिल्म का पोस्टर रिलीज किया।
आपने सुना होगा कि कोई भी अभिनेता या सेलिब्रिटी कुछ ऐसा ट्वीट कर देती है ऐसे ट्वीट से लोगों को कुछ चीजें अच्छी नहीं लगती है। तो पब्लिक उन्हें ट्रोल करने लगती है।
आज की दुनिया चारो तरफ से सोशल मीडिया से भरी पड़ी है। जिन में अनेक बडे-बडे नाम है आपको तो पता होगा कि जैसे कि इंस्टाग्राम,गूगल,फेसबुक आदि। ये सोशल मीडिया बडे-बडे प्लेटफॉर्म है। यहां पर करोड़ों यूजर्स रोजाना लॉगिन करते हैं, इसके जरिए से दूसरे दोस्तों से साथ बातचीत करते हैं, और नए दोस्त बनाते हैं साथ ही फोटो,वीडियो आदि शेयर करते हैं।
Twitter क्या है?
ट्वीटर एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है। इसका प्रयोग लोगों को एक दूसरे से बातचीत करने का माध्यम है। इसमें यूजर मैसेज से रूप में पोस्ट करते है पोस्ट लिखते हैं। लोग जिनको पंसद करते हैं उनको वो फॉलो करते हैं। जिससे उनको उपयोगी और पसंदीदा मैसेज मिल सके,पोस्ट के माध्यम से ही ऑडियंस को मैसेज पहुंचाना ही Twitting कहलाता है।
आग पढ़े- Social Media Se Paise Kaise Kamaye : घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका
कई लोग अपने मनपंसद लोगों और कंपनी को फॉलो करते हैं। ट्वीटर कंपनी कैलीफोर्निया के San Francisco में स्थित है यह पूरी दुनिया में 24-25 ऑफिस है। इसे जुलाई महीने में लांच कर दिया गया। इसका निर्माण मार्च 2006 में Jack Dorsey,Naoh Glass,Biz Stone और Even Willoams ने किया। Twitter बनाने वाले कुल 4 लोग है,यह बहुत जल्दी ही पूरी दुनिया में पॉपुलर हो गया। रोजाना करीब 1.6 बिलियन सर्च queries की गई 2013 में ट्वीटर दुनिया में सबसे ज्यादा खोले जाने वाले टॉप 10 वेबसाइट में से एक था।
ट्विटर काम कैसे करता है ?
आप देखते होगें कि ट्विटर का उपयोग करके हम किसी भी टॉपिक पर पोस्ट कर सकते हैं। इसमें पोस्ट करने की एक लिमिट तय की गई है। जो सिर्फ 140 कैरेक्टर की होती है। जैसे कि स्मार्टफोन की जो मैसेज सेवा का प्रयोग करते हैं वो भी इतने ही कैरेक्टर का होता है। आप सब पोस्ट करते हैं उसे ट्वीट बोला जाता है।
ट्विटर का इस्तेमाल Broadcasting या Receiver के रूप में करना बहुत ही आसान होता है, आपको बता दूं कि इसमें आप फ्री में अकांउट बना सकते हैं। अकांउट बनाने के साथ ही हम भी ट्विटर से जुड़ सकते हैं। बिना अकांउट बनाए ट्वीट नही कर सकते हैं। केवल आप दूसरों के ट्वीट पढ़ सकते हैं। आपको इसमें ट्वीट का एक बॉक्स होता है उसमें आप जाएं और 280 कैरेक्टर का कुछ भी पोस्ट लिख कर पब्लिश कर सकते हैं। जो लोग आपको फॉलो करते है उन लोगों के पास आपका ट्वीट पहुंच जाएगा और जो लोग आपको फॉलो नहीं करते उन तक आपका ट्वीट नहीं पहुंच पाएंगा।
ट्विटर की ट्वीट पढ़ने के लिए आपको बस अपने अकांउट में जाकर लॉगिन करना होगा, आसानी से किसी का भी ट्वीट पढ़ सकते हैं,जैसे जैसे लोग पोस्ट ट्वीट करेंगे आपको वो ट्वीट मिलते रहेंगे।
ट्विटर के फीचर्स
- Tweets
- Home/Feed
- Notification
- Messages
- Following
- Followers
- Likes
- Retweets
- Pinned Tweets
- @Nametag
- Hashtag
Twitter Se Paise Kaise Kamaye
Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं –
आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारें में तो पता ही होगा। एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से हम ट्विटर से पैसे भी कमा सकते हैं।आपको सबसे पहले तो किसी भी कपंनी के एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ना होगा।जैसे कि फ्लिपकार्ड,अमेजॉन,कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम में आप रजिस्ट्रेशन करके ज्वाइन कर सकते हैं।
आगे पढ़े- Mobile Se Affiliate Marketing Kaise Kare : Affiliate Marketing करके घर बैठे पैसे कमाये
आप जिस कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को आपने ज्वाइन किया है। उस कंपनी की वेबसाइट पर दिख रहे प्रोडक्ट में से किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को ट्विटर पर आप शेयर कर सकते हैं। आप जो लिंक शेयर किए हुए है यादि शेयर की गई लिंक से कोई भी व्यक्ति कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो इसके लिए आपको कमीशन मिलता है। आपको बता दूं कि अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग कमीशन मिलता है।
आगे पढ़े – Filpkart Affiliate Marketing: Best Income Source कमाए $500 से ज्यादा जानें कैसे
यह जो कमीशन है वो कपंनी द्वारा पहले से ही निर्धरित होते हैं। किसी भी प्रोडक्ट पर कितना कमीशन होगा यह एफिलिएट लिंक लेते समय आप पता कर सकते हैं।
Sponsorship करके पैसे कमाएं –
आपको पता होगा कि ऐसे बहुत सारे सोशल मीडिया इंफ्यूसर है,जो स्पॉसरशिप के जरिए से हर महीने कम से कम 1लाख रूपए तक कमा लेते हैं। ऐसा करके आप भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आपको बताऊं कि इसके लिए आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स होने चाहिए, ताकि आपको ऐसी कंपनी आपको संपर्क करती है जिससे आपको Sponsorship के अच्छे पैसे दे सकते हैं। Sponsorship में आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देकर पैसे कमाना होता है आपको प्रोडक्ट के बारे में अच्छी और सही जानकारी लिखकर शेयर करना होगा और एक बात आपको बताना चाहती हूं कि आपको अपना ट्विटर अकांउट ग्रो करना पड़ेगा, जिससे आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़े, आप अपने ट्विटर अकांउट पर फॉलाअर्स बढ़ाकर आप Sponsorship के जरिए ट्विटर से पैसे कमा सकते हैं।
Selling करके पैसे कमाएं –
आप ट्विटर अकांउट के जरिए से आप सेलिंग या Reselling का बिजनेस कर सकते हैं। आप कुछ के प्रोडक्ट या किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। आपको ट्विटर पर अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए ट्विटर अकांउट पर अपने प्रोडक्ट से संबंधित जानकारी को शेयर करनी होगी।
आपको मैं बता दूं, कि आपको फोटो,टेक्स्ट,वीडियो को भी ऐड कर सकते हैं। आपको Description में अपने प्रोडक्ट की जानकारी और फोन नंबर देना होगा जिससे कि उस प्रोडक्ट के बारे में जान सके और सरलता से आपसे कनेक्ट कर सके।
Url Shortening करके पैसे कमाएं –
Url Shortening एक अच्छा ऑप्शन है, Url Shortening को ही लिंक Shortening भी कहां जाता है। जिसके माध्यम से आप लिंक को शॉर्ट करके पैसा कमा सकते हैं। आपको इसमें दिए गए यूआरएल,या लिंक को शॉर्ट करना होता है,आप उस लिंक को अपने अकांउट पर भी शेयर करिए।
आज कल ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो, इस तरह का काम करवाती है। उन वेबसाइट पर अकांउट बनाकर काम कर सकते हैं। आप इससे लाखों रूपए तो नहीं कमा सकते हैं इससे पर फिर भी थोड़ा बहुत कमा ही सकते हैं।
Promotion करके पैसे कमाएं –
आपको पता होगा कि ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो ऑनलाइन प्रमोशन करवाती है,इसके लिए बहुत सारा पेमेंट देती है। यादि कोई भी कंपनी आपसे तभी प्रमोशन करवाती है जब आपके ट्विटर अकांउट पर अधिक फॉलोअर्स हो, आप ट्विटर पर कई प्रकार से प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं।
Twitter Account बेचकर पैसे कमाएं –
आप ट्विटर अकांउट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके अकांउट पर फॉलोअर्स ज्यादा होने चाहिए जैसे कि 1 लाख या इससे अधिक होनी चहिए कई कंपनियां ट्विटर अकांउट को खरीदती है।
ट्विटर पर बड़ी संख्या पर फॉलोअर्स को बढ़ना आसान नही होता है। फॉलोअर्स बढ़ने के लिए बहुत समय और मेहनत लगती है। यदि आप फॉलोइर्स बढ़ने में सफल हो गए तो आप एक अकांउट बेचकर लाखो रूपए कमा सकते हैं।
Refer करके पैसे कमाएं –
आप ट्विटर से पैसे कमाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही है। पर आपको अपने रेफरल लिंक को शेयर करना होता है जो भी व्याक्ति आपके रेफरल लिंक पर क्लिक करके अपना अकांउट क्रिएट करता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है।
आगे पढ़े- Phonepe Refer And Earn : 100 रूपयें कैशबैक तुरंत पायें
आपको इसके लिए कुछ रेफर अर्न ऐप्स और वेबसाइट के रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। जिसमें से आपको ज्यादा से ज्यादा रेफरल कमीशन मिलें। आपको ऐसी और भी ऐसी पैसा कमाने वाले ऐप्स है जिनके रेफरल को आप फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं। जैसे कि गूगल,फोन पे, पेटीएम रेफरल मौजूद है, एक रेफरल के 50-200 रूपए तक मिल सकते हैं।
Q.1 ट्विटर से कितना पैसे कमा सकते हैं?
Ans – ट्विटर से आप लाखों रूपए कमा सकते है आप इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं। आपके पास जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे आप उतनी ही ज्यादा अर्निंग कर सकते हैं।
Q.2 ट्विटर पर सबसे ज्यादा किसके फॉलोअर्स है?
Ans – ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के है उनके अकांउट पर 81.2 मिलियन फॉलोअर्स है।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट मे हमने आपको ट्विटर क्या है Twitter Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया है। आपने कभी न कभी इस सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल किया होगा। ट्विटर से जुड़ी सारी जानकारी हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको ये भी बताया कि ट्विटर काम कैसे करता है।
हमने इस पोस्ट में आपको ट्विटर के कुछ फीचर्स भी बताएं है मैं उम्मीद करती हूं कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी,यह पोस्ट आप अपने दोस्तो को शेयर जरूर करें।