Top 7 Money Earning Apps In India [2023]: Instant bonus

Top 7 Money Earning Apps: जब भी हम मोबाइल से पैसे कमाने की आती है तो सबसे पहले नाम Refer And Money Earing App आता है, क्‍योंकि अनेक सारी एप्‍लीकेशन में आप Task को पूरा करने से ज्‍यादा money earning, Refer करके कमा लेते हैं, आप भी अनेक सारी एप्‍लीकेशन को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करते होंगे पर हो सकता है उनसे आप ज्‍यादा पैसे नहीं कमा रहे है, हमने आपको निराश न करते हुए गहरी रिसर्च के बाद 10 ऐसे एप्‍लीकेशन खोजे हैं जिन्‍हें आप अपने दोस्‍तों के साथ Refer करके अच्‍छी money earning कर सकते हैं,हमारे सूची में अनेक सारे एप्‍लीकेशन ऐेसे भी हैं जो एक Refer के रू 500 या रू 1000 या इससे भी अधिक पैसे आपको देते हैं।

Refer और Earning App किसे कहते है

Refer और Earn App ऐसी मोबाइल ऐप्‍लीकेशन होती है जिसे कि आप अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करते हैं और अगर आपके दोस्‍त आपके Referral Code या Referral Link की मदद से डाउनलोड करने के बाद एप्‍लीकेशन में Sign Up करते हैं तो आपको कुछ रूपये Rward और पैसा मिलते हैं, इन्‍हें ही Refer And Earn App कहा जाता है, मतलब कि Refer करके रियल Money Earing करना और बैंक में ट्रांसफर करना होता है।

ऐप्‍स से Money Earing के लिए जरूरी चीजें

  • एंड्रॉइड मोबाइल फोन
  • इन्‍टरनेट कनेक्‍शन
  • टेलीग्राम,फेसबुक या Whatsapp किसी भी सोशल मीडिया पर कुछ ग्रुप,

अगर आप से पास ये सब चीजें है तो आप Refer And Earn एप्‍लीकेशन के द्वारा Money Earing कर सकते हैं।

Refer and Earn प्रोग्राम से Money Earing कैसे जानें

आपको एप्‍लीकेशन के द्वारा Money Earing के लिए आप निम्‍न स्‍टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले एप्‍लीकेशन को डाउनलोड लिंक के द्वारा अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लीजिये,
  • इसके बाद एप्‍लीकेशन में अपना अकांउट बनायें,
  • एप्‍लीकेशन के Refer And Money Earn Program का ज्‍वॉइन करें,
  • एप्‍लीकेशन को अपने दोस्‍तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें, और पैसे कमायें,

भारत में 7 सर्वश्रेष्‍ठ Money Earing वाले ऐप्‍स

1. Phonepe

PhonePe फोन पे एक UPI – आधारित ई-पेमेंट मोबाइल एप्‍लीकेशन है, इस एप्‍प का इस्‍तेमाल करके आप एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रान्‍सफर कर सकते हैं। इसके अलावा अपना मोबाइल रिचार्ज,उपयोगी बिल भुगतान, डीटीएच रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, रेंट पेमेंट, लोन,रीपेमेंट, गैस सिलिंडर बुक, एवं अन्‍य बिलों का पेमेंट आसान और सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं।

फोन पे की शुरूआत वर्ष 2015 में समीर निगम (CEO) राहुल चारी (CTO) बुर्जिन इंजिनियर से मिलकर की थी। जिसका मुख्‍यालय बैंग्‍लोर में स्थित है।

फोन पे की विशेषताएं जानें

  • UPI आधरित पेमेंट सर्विस होने से यह बिल्‍कुल सुरक्षित है।
  •  11 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है।
  • 40 से अधिक बैंक UPI को सपोर्ट करता है।
  • यूजर फ्रेंडली इंटरफेज होने की वजह से इस्‍तेमाल करना बहुत आसान है।
  • आप इसके मदद से रिचार्ज, उपयोगी बिल, इन्‍वेस्‍टमेंट, इन्‍सुरेंस, शौंपिग, आदि का पेमेंट कर सकते हैं।
  • प्रति रेफरल 100 रूपये Money Earing कर सकते है।

2. Coinswitch Kuber App

यह एक इंडियन ट्रेडिंग ऐप है, जिसको डाउनलोड कर अलग-अलग प्रकार के क्रिप्‍टोकरेन्‍सी खरीद कर बेच सकते है, इस ऐप को 31 मई 2020 को रिलीज किया गया है, सबसे मुख्‍य बात यह है कि इस ऐप को 1 करोड़ से ज्‍यादा यूजर डाउनलोड कर चुके है, जिसकी रेंटिग 4.1 है, यादि आप इस ऐप को इंस्‍ट्राल करना चाहते है तो गूगल प्‍ले स्‍टोर पर जाये।

इस ऐप से Bitcoin, Ripple, Ethereum, Litecoin जैसी अनेकों प्रकार के कॉइन खरीदा जा सकता है, जिसको आप ट्रेडिंग करने पैसे कमाई कर सकते हैं

Coinswitch Kuber App से Money Earing करने का तरीका जानें

Coinswitchkuberapp द्वारा Money Earing करने के लिए सबसे पहले अंकाउट बनाये,

अंकाउट क्रिएट करने के बाद क्रिप्‍टोकरेंसी को बाय करना होगा, आप अपने पैसे के हिसाब से किसी भी क्रिप्‍टोकरेंसी को खरीद सकते हैं।

सबसे मुख्‍य बात यह है कि आप 100 रूपये से बिटकॉइन खरीद कर ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू कर सकते है, यादि आप ज्‍यादा मूल्‍य पर बिटकॉइ सेल करते है तो आपको मुनाफा होता है।

दोस्‍तों के साथ रेफर करते है तो आपको 50 रूपये का लाभ मिलेगा, यानि कि आपको 50 रूपये का बिटकॉइन प्राप्‍त होता है, इस तरह से अनेकों फ्रेड्स के पास रेफर करते हैं तो आपको ज्‍यादा Money Earing होना तय है।

3. Groww App

Groww App पूरी तरह से सुरक्षित App है, यह AMF (Association of Mutual Funds In India) में रजिस्‍टर है इसके साथ-साथ Groww App BSE (Bombay Stock Exchange) में रजिस्‍टर है। Groww App आसान ट्रेडिंग एप्‍प है, जिसमें आपको बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के निवेश करने का मौका मिलता है, यह बिल्‍कुल सेफ एप्‍प है इसकी सहायता से आप IPO,डिजिटल गोल्‍ड,US Stock, म्‍यूच्‍यूअल फण्‍ड और स्‍टॉक में निवेश बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं, Groww App को Playstore पर 4.3 स्‍टार की रेटिंग मिली है जिससे अंदाजा लगाया जाता सकते हैं, कि Groww App बिल्‍कुल सही और Safe एप्‍प है।

Groww App से Money Earing कैसे जानें

Stock ट्रेडिंग करके Groww App से Money Earing

Groww App पर आप ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकते हैं यदि आप

Share Market में रूचि रखते हैं तो आप Groww App के माध्‍यम से किसी भी कम्‍पनी के शेयर खरीद या बेच सकते हैं,

आपको किसी भी कम्‍पनी के शेयर खरीदने से पहले उस कम्‍पनी के बारे में जान लेना है कि वह कम्‍पनी किस क्षेत्र में काम करती है, कम्‍पनी घाटे में चल रही है या मुनाफे में, यह सब जानकारी के बाद ही आप किसी भी कम्‍पनी के शेयर खरीदें,

यहॉ पर आपको शेयर परफॉरमेंस चार्ट भी दिखाए जाते हैं, जिनकी मदद से आप और अच्‍छे से समझ सकते हैं कि कम्‍पनी के शेयर कब ज्‍यादा हुए और कब कम हुए।

Groww App पर Refer and earn Program से Money Earing

यादि आप अपने दोस्‍त या रिश्‍तेदार को ग्रोव एप रेफर करते हैं और आपका दोस्‍त आपके Referral Link  से अपना अकाउंट ओपन करता है जो आपको और आपके दोस्‍त दोनों को 100-100 रूपये मिलते हैं, इस तरह Groww App को रेफर करके भी आप Money Earing सकते हैं।

Mutual Funds में इन्‍वेस्‍ट करके Groww App से पैसे कमाए

यादि आप सुरक्षित इन्‍वेस्‍टमेंट करना चाहते हैं पर आपके पास मार्केट की जानकारी नहीं है तो आप Mutual Funds में पैसे इन्‍वेस्‍ट करके अच्‍छी Money Earing कर सकते हैं।

 Mutual Funds में शेयर मार्केट के मुकाबले Risk कम होता है,Mutual Funds में आपके द्वारा इन्‍वेस्‍ट किये पैसों को वो लोग शेयर मार्केट में इन्‍वेस्‍ट करते हैं जो बहुत ही अनुभवी होते है, एक सुरक्षित इन्‍वेस्‍टमेंट है।

यादि आपको शेयर मार्केट की जानकारी नहीं है। जो आप Mutual Funds में इन्‍वेस्‍ट करके अच्‍छी Money Earing कर सकते हैं।

4. Meesho App

Meesho App भारत का सबसे बड़ा Reselling App हैं

इसमें आप किसी भी समान का अपने मूल्‍य पर बेच सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं।

जैसे कोई प्रोडक्‍ट आपको 100 रूपये का मिलता हैं तो आप उसे 250, 350, 500 रूपये जितने आप चाहे उतने मूल्‍य के साथ बेच सकते हैं और 100 रूपये और डिलिवरी चार्ज के बाद जितने रूपये आते है वह आपका मुनाफा होता हैं जैसे 250, पर 40 रूपये डिलीवरी चार्ज के बाद 110 रूपये का मुनाफा मिलता हैं।

मीसो एप से Money Earing कैसे

मीसो एप्‍प से पैसे कमाने के लिए इसमें मौजूद समान को बेचना पड़ता हैं जिसे आप अपने मूल्‍य यानी दाम पर बेच सकते हैं

  • सबसे पहले मीसो एप्‍प पर उस समान को सेलेक्‍ट करें जिसे आप बेच सकते हैं या फिर आपके दोस्‍तों,परिवार,पड़ोसी इत्‍यदि को उसकी जरूरत है।
  • उस समान पर क्लिक करने के बाद आपको उसके फीचर की डिटेल्‍स मिल जाती हैं अब आपको मार्जिन बटन पर क्लिक करना हैं।
  • जैसे अब यह समान 847रू का है जिसमें आप 152रू मार्जिन डालकर उसे 1000रू का बेच सकते हैं।
  • अब शेयर ऑन Wharsapp बटन पर क्लिक करें और उसे सेंड करें जिसे आप यह समान बेचना चाहते हैं जिसका मूल्‍य अब 1000रूपये हो जाएगा।
  • अगर वह उसे खरीदना चाहता है आप  आपका डिलीवरी एड्रेस डालकर उसे वह समान भेज दे और आपका मर्जिन यानी 152रू आपके बैंक एकाउंट में आ जाएगा।

5. RozDhan App

रोजधन एक Money earning App एप्‍प है, जिसमें आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं और साथ ही इसमें आपको ट्रेडिंग आर्टिकल और वायरल वीडियो देखने को मिलती हैं

RozDhan App की सबसे खास बात यह है कि अगर आप इसे एप्‍प को डाउनलोड करने के बाद इसमें Invite code डालते है तो आपको तुरंत 50 रूपये Money earning मिल जाते है, और साथ ही हर रोज इस एप्‍प को खोलने से आपको Coin मिलते है जो बाद में पैसों में बदल जाते है।

यह आपको मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाने के कई अवसर देते हैं जैसे आप अर्टिकल पढ़कर पैसे कमा सकते हैं, गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, दिए गए टास्‍क को पूरा करके अच्‍छी Money Earing कर सकते हैं और हर दिन इस एप्‍प को खोलने मात्र से Money Earing कर सकते है इत्‍यदि

RozDhan App से पैसे कमाने के तरीके

Share Articles earn coin

इस एप्‍प में आपको हर तरह के ट्रेडिंग और वायरल आर्टिकल के साथ-साथ कैटगरी पर अर्टिकल देखने को मिल जाते हैं जैसे Entertainment, lifestyles, sports, health, Etc इन आर्टिकल को आप अपने दोस्‍तों के साथ facebook, Whatsapp, Messenger इत्‍यदि पर शेयर कर अच्‍छी Money Earing कर सकते हैं ।

Invite Code

जब आप RozDhan App को इस्‍तेमाल करते है तो आपको इसमें Invite Code डालने को ऑप्‍शन दिया जाता है अगर आप इसमें Invite code “05VQJK’’डालते है तो आपको 25 रूपये Money Earing होते है।

Read and Share Article

यह आपके सामान्‍य ज्ञान को तो बढ़ना है साथ ही आप इसे भी पैसे कमाते है अगर आप RozDhan में न्‍यूज और आर्टिकल को पढ़ने है या फिर उसे अपने दोस्‍तों के साथ शेयर कर अच्‍छी Money Earing कर सकते हैं।

Game Khelo aur Jeeto

RozDhan App में आपको मनोरंजन के लिए बहुत सारे गेम भी मिलते हैं जिसे खेलकर आप मनोरंजन के साथ-साथ अच्‍छी Money Earing कर सकते हैं। इसलिए अधिकतर लोग सिर्फ गेम खेलों और जीतो के द्वारा कमाना पसंद करते हैं।

6. Google Pay App

Google Pay App गूगल कंपनी द्वारा बनाया गया Digital payment App है जो UPI पर आधरित है इस app में Multiple layer Security का इस्‍तेमाल किया गया है जो पूरी तरह से सुरक्षित है

Google Pay App से आपको cashback और Reward दिए जाते है जैसे आप 500 रूपये या इसे अधिक रूपये सेंड करते है तो आपको 1 लाख रूपये तक जितने का मौका मिलता है इसी प्रकार गूगल पे में अलग- अलग offer और Rewards होते है।

Google Pay App से Money Earing कैसे

गूगल पे आपके डिजिटल भुगतान को तो आसान बनाता ही है और साथ ही इसका इस्‍तेमाल करने पर आपको Money Earing का मौका भी मिलता है।

Refferal Program

जब आप इस App का इस्‍तेमाल करेंगे तो आप खुद महसूस करेगें कि यह बहुत ही अच्‍छा एप्‍प है इसलिए आप इसे अपनी फैमिली और दोस्‍तों को भी शेयर करेंगे कि वह गूगल पे का इस्‍तेमाल करें।

इसके लिए आप गूगल पे एप्‍प के Refferal code को इस्‍तेमाल करें ऐसा करने से आपको 51 रूपये का मिलेंगे इस तरह आप प्रत्‍येक Refferal Code से 51 रूपये कमा सकते हैं परंतु यह रूपये तभी मिलेंगे जब वह इस एप्‍प को इस Refferal Code e86Jg से install करके इस्‍तेमाल करेगें।

Scratch Card

आप हर Scratch Card से अच्‍छी Money Earing कर सकते हैं इसके लिए आपको गूगल पे एप्‍प से 150 रूपये को किसी को Send करते हैं या फिर 150 रूपये किसी से गूगल पे के द्वारा Receive करते हैं।

आपको Scratch Card मिलता है जिसको आपको Scratch करना पड़ता है जिसमें आप 1000 रूपये तक जीत सकते हैं

7. Junglee Rummy Game – 

एक इंडियन कार्ड गेम है, यह खेल रोमांचक और सुरक्षित है इस खेल की खास बात यह है कि इसे खेलकर आपका मनोरंजन जो होगा ही साथ ही साथ आप अच्‍छी Money Earing कर सकते हैं।

Junglee Rummy से पैसे कैसे कमाये

Rummy खेलकर एक दिन में 5 से 10 हजार रूपये भी जीत सकते हैं। इस एप्‍लीकेशन को आप अपने एंड्राइड और आईफोन दोनों में खेल सकते हैं।

जंगली रमी एप्‍प में आपको एक Refer का 100 रूपये मिलता है यह एक Best Money Earing वाला एप्‍प भी है।

इसे भी पढ़ें:-

Leave a Comment