Temu एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉम है जो सितंबर 2022 में लॉन्च हुआ है। इस शॉपिंग ऐप में अधिक छूट व ऑफर में सामान मिलता है । जिससे आपके काफी पैसे की बचत हो जाती हैं। Temu की ऐसी और भी विशेषताएं हैं जिससे Temu पैसे कमाये जा सकते हैं जैसे की Temu रेफरल प्रोग्राम ।
आप अपने Temu लिंग को अपने दोस्तों व परिवार के लोगों को लिंक शेयर कर उन्हें भी Temu ऐप से जोड़ सकते हैं और Temu referral bonus का लाभ उठा सकते हो इससे आपका भी फायदा होगा और आपके दोस्त का भी फायदा होगा।
Temu क्या है?
आगे पढ़े – Temu Sign Up Bonus: $200 New User Bonus और $30 Referral Bonus [2023]
टेमू एक ऐसा प्लेटफॉम है जिससे आपको अनेकों प्रकार से पैसे , बोनस, ऑफर प्राप्त करने का मौका मिलता है। टेमू ऐप में आप घर बैठे अधिक मात्रा में ऑफर प्राप्त कर शॉपिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही टेमू रेफरल करके भी पैसे कमाने का मौका मिलता है यह आप लोगों के लिये काफी फायदेमंद हैं ।
ये सब का फायदा उठाने के लिये क्यों न टेमू ऐप डाउनलोड किया जाये और सारे तरीके का उपयोग करके पैसे कमाया जाये
Temu referral bonus कैसे पाये?
आपको Temu referral bonus प्राप्त करने के लिये जिससे की आपके लिंक से अधिक से अधिक लोग साइन अप करें कुछ आसान तरीके विस्तारपूर्वक बतायें गये हैं-
आगे पढ़े – टेमू पर गेम कैसे खेले| How To Play Game On Temu [2023]
1. दोस्तों व परिवार के लोगों को शेयर करें
दोस्तों आपको अपने Temu लिंक को सबसे पहले आपको अपने दोस्तों व परिवार के लोगों को शेयर करना हैं , खासकर उन्हें आप जरूर लिंक शेयर करें जो Temu में ज्यादा रूचि रखते हैं।
2. सोशल मीडिया पर शेयर करें
आप अपने Temu लिंक को सोशल मीडिया जैसे- इंस्ट्राग्राम, ट्विटर, फेसबुक, व्हाटसप, टेलीग्राम पर शेयर करें । यूजर्स आपकी लिंक से साइन अप कर सकते हैं या फिर आपकी लिंक से जो साइन अप करेगा उसके लिये गिफ्ट भी रख सकते हों ऐसे में अधिक से अधिक लोग आपकी लिंक से साइन अप करेंगे।
3. सार्वजनिक समुदायों में शेयर करें
अगर आप किसी सार्वजनिक समुदाय से जुड़े हैं तो वहां पर जाकर आप टेमू रेफरल कोड के बारे में लोगों से चर्चा करें ऐसे करने से लोगों को यह पसंद आयेगा और आपकी लिंक से अधिक लोग साइन अप करेंगे।
4. प्रतियोगिता रखे
इसे भी पढ़े – Temu Se Paise Kaise Kamaye । How To Make Money From Temu [2023]
आप चाहे तो सबसे अधिक साइन अप रेफर करने वालों को पुरस्कार रख सकते हैं ऐसा करने से आपकी रेफरल लिंक को अधिक लोगों तक पहुंचा सकता हैं।
Temu रेफरल गिफ्ट और कैशबैक कैसे पाये?
1. Referee Reward
Referee Reward में आपको $10 का इनाम मिलना है अगर आप 10 लोगो को शेयर करते हैं और वो साइन अप करके शॉपिंग करते हैं तो आपको टोटर $100 का इनाम मिलता हैं। और भविष्य में आप इसी इनाम से शॉपिंग कर सकते हैं।
2. अन्य कैशबैक
- नये यूजर्स के पहले ऑर्डर पर 5% कैशबैक मिलता है ।
- मौजूदा यूजर्स को शॉपिंग करने पर 1% कैशबैक मिलता है।
- इसके अलावा आपको प्रत्येक रेफरल का $10 मिलता हैं।
इसे भी पढ़े – Mobile Se Paise Kese Kamaye: Instantly Earn Upto 1000 Rupees Daily
Temu रेफरल के नियम और शर्ते क्या है ?
- रेफरल प्रोग्राम का लाभ तभी मिलेगा जब आपक लिंक से साइन अप करके पहली शॉपिंग करेगा।
- अगर आप कैशबैक समय समाप्ति के तक उपयोग नहीं करते हैं तो आपका कैशबैक समाप्त हो जायेगा।
- आपका रोज का कैशबैक आपके टेमू खाते में जमा कर दिया जाता है ।
निष्कर्ष
टेमू एक ई-कामर्स प्लेटफॉम हैं जिसमें आप घर बैठे शॉपिंग करके आनंद लेते हैं साथ ही अनेको प्रकार से पैसे कमाते हैं। इसके अलावा टेमू में आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं जिससे लोगो का मनोरंजन भी होता है और लोग पैसे भी कमाते हैं।