Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye 2024: 4 तरीकों से घर बैठ कमायें

हेलो दोस्‍तो, नमस्‍कार स्‍वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में आपने पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में सुना होगा। आज हम Taskbucks App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में बताने वाले हैं। टास्‍कबक्‍स एक प्रकार का पैसे कमाने वाला ऐप है आज कल ऑनलाइन टास्‍कबक्‍स से घर बैठे पैसा कैसे कमाएं जा सकता है इनके कुछ तरीको को बताने वाले हैं।

जिसका उपयोग अधिकत्‍तर लोग पैसा कमाने के उदेश्‍य के लिए करते हैं। कुछ ऐसे लोग है जिनको इससे बारे में जानकारी नहीं होती है। जो लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं तो निराशा न हो, आज हम इस आर्टिकल के माध्‍यम से हम टास्‍कबक्‍स से जुड़ी सारी जानकारी हम इस पोस्‍ट के जरिए देंगे हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।

Taskbucks App क्‍या है

Taskbucks एक मोबाइल ऐप्‍लीकेशन है, जिससे माध्‍यम से हम ऑनलाइन गेम खेलकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं। और इससे हम थोड़े बहुत खर्च निकालने तक की कमाई कर सकते हैं। टास्‍कबक्‍स से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हम आगे बताने वाले हैं।

Swagbucks से पैसे कमाने के 6 आसान और प्रभावशाली तरीके जानें –

यह ऐप्‍लीकेशन गूगल प्‍ले स्‍टोर में 20 अगस्‍त 2014 को लॉन्‍च किया गया था। यह ऐप काफी लोगों को पंसद आया और काफी लोगों आसानी से पैसा कमा रहे हैं। आप भी इस ऐप्‍लीकेशन को इंस्‍टाल कर पैसा कमा सकते हैं।

Main PointDetails
ऐप का नामTaskbucks App
प्‍ले स्‍टोर रेटिंग4.0 स्‍टार/5स्‍टार
प्‍ले स्‍टोर लॉन्‍च डेट20 अगस्‍त 2014
कुल डाउनलोड1 करोड़ से अधिक
ऐप्‍लीकेशन साइज15 MB
पैसे कमाने के तरीके4 तरीके

Taskbucks App को डाउनलोड कैसे करें

  1. आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर को ओपन करना होगा।
  2. गूगल प्‍ले स्‍टोर के सर्चबार पर टास्‍कबक्‍स ऐप को टाइप करके सर्च करना होगा।
  3. टास्‍कबक्‍स ऐप को इंस्‍टाल कर लेना है।

इसे भी पढ़े- पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका 14 Tips To Earn Money

Taskbucks App पर अकांउट कैसे बनाएं

  1. आपको सबसे पहले टास्‍कबक्‍स ऐप को ओपन करना है फिर आपको मोबाइल नंबर और अपना नाम ईमेल आईडी भरना है।
  2. आपके रजिस्‍टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा,आप ओटीपी को एन्‍टर करे,
  3. ओपीटी वेरीफाई होने के बाद आप टास्‍कबक्‍स ऐप की होम स्‍क्रीन पर पहुंच जाओगे।
  4. आपका टास्‍कबक्‍स ऐप पर अकांउट बन कर तैयार हो जाएगा।

घर बैठे महिलाओं के लिए शानदार पैसे कमाने की टिप्‍स यहां देखें –

Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye

टास्‍कबक्‍स ऐप से पैसे कमाने के लिए तरीके नीचे दिए गये है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं।

1. ऐप को डाउनलोड करके पैसे कमाएं

टास्‍कबक्‍स ऐप से पैसे कमाने का बहुत आसान तरीका है। आपको सबसे पहले टास्‍कबक्‍स ऐप को डाउनलोड करके अकांउट बना लेना है आपको बहुत सारे ऐप दिखाई देगें आपको जिन ऐप्‍लीकेशन को आपको सिंपल से डाउनलोड करने के बाद उसमें अकांउट बनाना है। जब आपका अकांउट बन जाएगा फिर आपको ऐप के माध्‍यम से रू5 से रू25 तक आसानी से मिल जाता है।

2. ऐप को रेफर करके पैसे कमाएं

टास्‍कबक्‍स एक पैसे कमाने वाला प्‍लेटफॉर्म है। जिससे आपको सिर्फ अपने रेफरल लिंक को अपने दोस्‍तो या रिश्‍तेदारों के साथ शेयर करना है आपका दोस्‍त आपके लिंक पर क्लिक करके उस ऐप को डाउनलोड करेगा तो आपको अच्‍छा पैसा मिलेगा।

यदि आपके लिंक से 2 से 3 लोग ऐप्‍लीकेशन को डाउनलोड करेंगे तो अकांउट बनाएंगे तो उसमें रू50 का फ्री वाउचर मिलता है और इसी तरह आप दोस्‍तो और रिश्‍तेदारों या फिर सोशल मीडिया के जरिए ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े- 6 Easiest Business Ideas: जिनसे आप लाखों कमा सकते हैं

3. टास्‍कबक्‍स में कांटेक्‍स में भाग लेकर पैसे कमाएं

आप टास्‍कबक्‍स ऐप के अंदर डेली नए-नए कांटेक्‍स में पार्टीसिपेट करके पैसे कमा सकते हैं। कांटेक्‍स वाले बटन पर क्लिक करना है। आपको कांटेक्‍स के नियम और कांटेस्‍ट से जुड़े जानकारी शो होगी। टास्‍कबक्‍स ऐप के अंदर इन कांटेक्‍स में भाग लेकर डेली 100-200रूपये कमा सकते हैं।

4. टास्‍कबक्‍स में अपने फीडबैक को शेयर करके पैसे कमाएं

टास्‍कबक्‍स पर कोई न कोई सर्वे चलता ही रहता है आप सर्वे में भाग लेकर और फीडबैक दे कर पैसा कमा सकते हैं। जैसे- कौन बनेगा करोड़पति जैसे सवाल पूछे जाएगें आपकी निजी जिंदगी से ताल्‍लुक रखते हो। एक सर्वे को ठीक से कम्‍पलीट करने पर आपको 10 से 50 रूपए तक आपको मिलते हैं। और एक सर्वे को कम्‍पलीट होने में कम से कम 5मिनट का समय लगता है।

Taskbucks App से पैसे कैसे निकालें

टास्‍कबक्‍स से पैसा निकलना सरल हो गया है। आप टास्‍कबक्‍स से मनी withdraw करने के लिए कम से कम 20 रूपए कमाने पड़ेगें। आप टास्‍कबक्‍स ऐप के माध्‍यम से 20 रूपए कमा लेते हो तो आप उस पैसे से अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हो आप उस पैसे को अपने पेटीएम वॉलेट पे ट्रांसफर कर सकते हैं।टास्‍कबक्‍स ऐप से पैसे निकालने की न्‍यूनतम राशि 20 रूपए है।

इसे भी पढ़े- पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका 14 Tips To Earn Money

Taskbucks App रियल है या फेक जानें

टास्‍कबक्‍स ऐप कई साल से प्‍ले स्‍टोर पर मौजूद है। यह हजारो लाखों लोगों ने इसे डाउनलोड किया हैं। यह कोई फेक ऐप नहीं है। यह रियल प्‍लेटफॉर्म है जहां यूजर्स पैसे कमा रहे हैं और कमा सकते हैं।

घर बैठे महिलाओं के लिए शानदार पैसे कमाने की टिप्‍स यहां देखें –

निष्‍कर्ष – हमने आपको कुछ जानकारियां टाक्‍सबक्‍स ऐप के बारें मे दी है। टास्‍कबक्‍स क्‍या है इसे डाउनलोड कैसे करें टाक्‍सबक्‍स से पैसे कैसे निकाले और टास्‍कबक्‍स से पैसे कैसे कमाएं यह पूरी जानकारी हमने दी है मैं उम्‍मीद करती हूं कि यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी।

Leave a Comment