हेलो दोस्तों, आज हम Swagbucks Se Paise Kaise Kamaye इस बारे में हम चर्चा करने वाले हैं। आपको बता दूं कि ऑनलाइन पैसे कमाने की आज कल बहुत सारे तरीके और अनेक ऐप है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। पर आपको कुछ ऐसी चीजें सीखना होगा कि आप ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं जाते हैं। हमारी इस वेबसाइट पर आपको सभी प्रकार के अलग-अलग पैसे कमाने के तरीके को बताया जायेगा जिससे आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। आज आपको इस पोस्ट के जरिए स्वागबक्स से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं। आप इस पोस्ट में शुरू से अंत तक बने रहें जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सकें।
Swagbucks क्या है ?
Swagbucks एक ऑनलाइन बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। इसमें हम छोटे-छोटे काम करते है जैसे कि मनोरंजन,गेम,खरीदारी करते हैं। और आप सर्वे और टास्क को पूरा करके पैसा काम सकते हैं। जब आपके पास खाली समय हो तो आप कुछ पैसा कमाने के लिए स्वागबक्स का उपयोग कर सकते हैं।
Big Cash App से पैसे कमाने के 5 बहुत की शानदार तरीके जानें-
इस स्वागबक्स का निर्माण वर्ष 2008 में एक अमेरिकन कपंनी के द्वारा किया गया था। इस वेबसाइट पर एक सर्वे होता है वेबसाइट पर कुछ सवाल पूछे जाते हैं। उस सवाल का उत्तर दे देते हैं तो आपको उसके बदले में कुछ स्वागबक्स पॉइंट मिलता है जिसको आप अपने बैंक अकांउट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- 6 Easiest Business Ideas: जिनसे आप लाखों कमा सकते हैं
Swagbucks को कैसे डाउनलोड करें
- आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में ऐप्लीकेशन को ओपन करना होगा।
- गू्गल प्ले स्टोर के सर्च बार पर आपको SB Answer लिखकर टाइप करें।
- आपको पहली ऐप्लीकेशन को क्लिक करने पर आपके मोबाइल फोन पर इंस्टाल हो जायेगी।
Swagbucks Se Paise Kaise Kamaye
घर बैठे महिलाओं के लिए शानदार पैसे कमाने की टिप्स यहां देखें –
1. Swagbucks पर ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसे कमाएं –
आप स्वागबक्स से ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसे पैसे कमा सकते हैं। स्वागबक्स पर सर्वे अर्न मनी ऐप पर समय पर बिग डील चलती रहती है। आप इस वेबसाइट से किसी भी इंडियन वेबसाइट पर विजिट करके पैसा कमा सकते हैं।
2. रेफर करके पैसे कमाएं-
यदि आप फ्री में पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन रेफर एंड अर्न ऐप को डाउनलोड करना है। आपको पैसे कमाने वाला सर्वे ऐप को अपने दोस्तों रिश्तेदारों को रेफर करते हैं तो इस लिंक से इस वेबसाइट में अपना अकांउट बनाता है तो एफिलिएट कमिशन आपके स्वागबक्स वॉलेट में ऐड कर दिया जाता है आपको 10 प्रतिशत का कमीशन दे सकते हैं।
इसे भी पढ़े- पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका 14 Tips To Earn Money
3. Swagbucks पर Dailly Pool से पैसे कैसे कमाएं –
स्वागबक्स पर आप Dailly Pool पैसे कमाने का अच्छा विकल्प है। रोजाना हम Dailly Pool में सवाल पूछे जाते हैं आपको 20 सेकंड में सही उत्तर देना होता है आपके सही उत्तर देते हैं तो आपको SB पॉइंट मे जाते हैं जो बाद में आपके वॉलेट में ऐड कर दिए जाते हैं।
आपको बता दूं कि स्वागबक्स ऑनलाइन सर्वे ऐप में अमेजॉन गिफ्ट भी प्राप्त कर सकते हैं। अमेजॉन गिफ्ट प्राप्त करने के लिए आपको कुछ टास्क को पूरा करना होता है आप टास्क को पूरा करने पर आपको अमेजॉन से गिफ्ट दिया जाता है। आप इसका इस्तेमाल करके शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं।
4. गेम खेलकर पैसे कमाएं-
यदि आप इस ऐस में किसी प्रकार का गेम खेलते हैं तो आपको बदले में SB पॉइंट मिलेगा, जिसको हम डॉलर में कन्वर्ट करके अपने बैंक के अकांउट में ट्रांसफर कर सकते हैं। गेम खेलकर पैसे कमाने की प्रक्रिया बहुत सरल होती है आप काफी आसानी से मनोरंजन करने के साथ-साथ भी पैसे कमा सकते हैं।
5. Swagbucks में वीडियो देखकर पैसे कमाएं –
आप इस ऐप के माध्यम से यह वीडियो देखकर पैसा कमा सकते हैं। इस ऐप मे आपको बहुत सारे शॉर्ट वीडियो मिल जाएगा,जिन्हे देखकर आप अपना मनोरंजन करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं। जब आप इस ऐप का यूज करके वीडियो देखेगें तो आपको बदले में Sb पॉइंट मिलेगें।
6. Swagbucks पर सर्च करके पैसे कमाएं –
यदि आप किसी चीज को गूगल क्रोम में खोज रहे हैं और आपको वो चीज मिल जाएं और अपनी समस्या का समाधान आपको मिल जाता है पर आपको गूगल क्रोम पर सर्च करके आपको कोई पैसा नहीं मिलता होगा। आप चाहे जो उसी समस्या का समाधान Swagbucks ऐप की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं। आपको उसके बदले में Swagbucks ऐप को खोलने पर सर्च इंजन वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है इस ऐप पर सर्च करके पैसे कमाना है।
Swagbucks से पैसे कैसे निकालें
- आपको Swagbucks ऐप को ओपन करें।
- ऐप को ओपन करने के बाद प्रोफाइल के विकल्प पर जाएं।
- प्रोफाइल के विकल्प में एक Redeem का ऑप्शन मिलेगा, आप उस पर क्लिक करें।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद withdraw आईडी डालें।
- withdraw आईडी के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अमांउट को डालें।
- फिर इसके बाद आप अपने पैसे बैंक अकांउट में ट्रांसफर करें।
निष्कर्ष – इस पोस्ट में हमने आज आपको Swagbucks Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित सभी तरीको को बताया है। मैं उम्मीद करती हूं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।
Q.200 स्वागबक्स कितना है?
Ans- 200 स्वागबक्स $2 के बराबर होता है
Q.भारत में स्वागबक्स से कितना कमा सकती हूं?
Ans- भारत में स्वागबक्स से 1 Sb रूपये के बराबर है।
Q.1000 स्वागबक्स कमाने में कितना समय लगेगा?
Ans- 1000 स्वागबक्स कमाने में एक दिन 1000Sb अर्जित कर सकते हैं।