आज के समय में Qoara के बारे में कौन नहीं जानता है । वर्तमान समय में Qoara बहुत पापुलर हो गया है अधिकांश लोग Quora का इस्तेमाल कर लाखों रूपये कमा रहें हैं लेकिन Quora Se Paise Kaise Kamaye. इसके ट्रिक के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा । आज की इस पोस्ट में आपको बतायेंगे कि कौन से ट्रिक से आप Quora से फ्री में पैसे कमा सकते हैं चलिये जानते हैं वो कौन से ट्रिक है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
Quora क्या है ?
Quora का उपयोग दुनिया भर के लोग करते हैं। Quora का इस्तेमाल आपको बता दें कि अपने किये गये सवाल का उत्तर जानने के लिये, या किसी के सवाल का उत्तर दे सकते हैं । Quora में लोग एक-दूसरे के सवाल का जवाब देकर अपने आचार-विचारों का आदान – प्रदान करने है। अगर आपने Quora में कोई सवाल किया है और दूसरा कोई आपके द्वारा किये गये सवाल का उत्तर देता हैं तो उसका नोटिफिकेशन आता हैं । Quora App में अनेकों भाषायें उपलब्ध हैं जिसे सब लोग अपनी- अपनी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं यह सबसे अच्छा प्लेटफॉम है जिसे दुनियाभर के लोग इस्तेमाल करते हैं चलियें Quora ऐप के बारे थोड़ा जान लेते हैं-
इसे भी पढ़े- Mobile Se Paise Kese Kamaye 2023
मुख्य बिंदु | ऐप का विस्तारपूर्वक वितरण |
ऐप का नाम | Quora App |
लांच कब हुआ | 21 जून 2010 |
ऐप साइज | 7MB |
कितने लोगो ने डाउनलोड किया है | 1 Cr+ |
Quora ऐप डाउनलोड करें | यहां से करें |
रोज की कमाई | 1 लाख से अधिक तक |
Quora का काम | सवाल, जवाब करना |
Quora डाउनलोड कैसे करें ?
Quora App डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन कर लें और उसके Quora App सर्च करें ऐप आपके सामने आ जायेगा। आपको इन्स्टॉल के आप्शन में क्लिक करके Quora App डाउनलोड कर लेना हैं । इस तरह से आप Quora App डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – Google Se Paise Kamane Ke 5 Easy Tips 2023
Quora में अकाउंट कैसे बनाये ?
Quora में अकाउंट बनाने के लिये सबसे पहले आप Quora App ओपन कर लें वहां पर आपको तीन आप्शन दिखाई देंगे Faebook, Google, Email आप तीनों आप्शन से Quora App में अकाउंट बना सकते हैं। आज कि इस पोस्ट में आप Quora App में ईमेल से आईडी बनाना सीखेंगे चलियें जानते हैं आईडी कैसे बनायें-
- सबसे पहले आपको साइन अप के आप्शन के क्लिक करना हैं।
- अब आपको ईमेल के आप्शन पर क्लिक करना है।
- आगे दिये गये पेज में जानकारी डालकर पेज को कम्पलीट करना हैं।
- अब आपकी Quora App में अकाउंट बन गया ।
नोट:- ध्यान रहें आपको अकाउंट बनाते वक्त अपना रियल नाम डालना हैं जो आपके डाक्युमेंट में हो।
Quora Se Paise Kaise Kamaye ?

1. Quora (Space) Group बनाकर
जब आप कुछ दिनों तक Quora को इस्तेमाल करते हैं तो कुछ समय के बाद आपको बायी तरफ Create Space का ऑप्शन दिखाई देता हैं वहां से आप ग्रुप बना सकते हैं जिसे बहुत से लोग जॉइन करतें हैं जब आप Create Space पर क्लिक करते हैं तो आपको दो ऑशन सामने आयेंगे हिंदी और इंग्लिश आप अपनी पसंदी भाषा का चयन कर ग्रुप बना सकते हैं वहां पर आप लोग सवालों के जवाब देते हैं , सवाल पूंछे जाते हैं और जवाब दियें जाते हैं। Quora की तरफ से उसमें ऐड चलाया जाता है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं। इस तरह से आप Quora (Space) Group बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़े – Top 5 Money Earning Apps In India [2023]
2. Quora Partner Program
जब आपके द्वारा Quora में पोस्ट में अच्छे व्यू आने लगते हैं तब Quora आपको इन्वेटेशन भेजता हैं और आपके द्वारा किये गये सवाल व पोस्ट में ऐड आता है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके पहले आपको अपने Quora में किये गये पोस्ट पर अच्छे व्यू आने चाहियें तभी आप Quora से पैसे कमा पाओगे।
3. वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर
जब आप Quora में सवाल के जवाब देते हैं तो आप अपने वेबसाइट का लिंक लगा अगर आपके जवाब को कोई पढ़ रहा है और उसी वक्त वह लिंक पर क्लिक करना है तो वह सीधा आपके वेबसाइट में चला जायेगा जिससे आपके वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ेगा इस तरह आप वेबसाइट में ट्रैफिक लाकर पैसे कमा सकते हैं।
4. Youtube पर ट्रैफिक लाकर
इसे भी पढ़े – Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2023
जिस तरह आप वेबसाइट लिंक लगाकर लगाकर पैसे कमाते हो उसी तरह सेम आपको अपने जवाब में अपने यूट्यूब चैनल का लिंक लगा देना हैं जिससे लोग आपके जवाब को पढ़ते वक्त लिंक पर क्लिक करके आपके यूट्यूब चैनल में चला जाये जिससे आपके यूट्यूब ट्रैफिक बढ़ेगा इस तरह आप यूट्यूब में ट्रैफिक लाकर Quora से पैसा कमा सकते हैं।
5. Writing Services ऑफर करके
Quora में आप सवालों के जवाब सही तरीके से दे और जब आप कुछ पोस्ट करते हैं तो उसे ऐसा लिखे जिसे पढ़कर आपके पोस्ट की ओर आकर्षक हो और आपकी अगली पोस्ट का इंतजार करे । आपके आपने अकाउंट में उपयोगकर्ता को बढ़ाना हैं । बहुत से लोग Quora में लेखक की खोज में रहते हैं। और अगर ऐसे लोगों को आपका कोई पोस्ट मिल जाता है तो आपको Writing Services ऑफर देते हैं इस तरह से आप Quora से पैसे कमा सकते हैं।
6. Courses बेचकर
जब भी किसी के सवाल का जवाब देते हैं या कुछ पब्लिश करते हैं । तो अगर आपको कोई ऑनलाइन कोर्स है तो आप उसका प्रचार करके लोगो तक जानकारी पहुंचा सकते हैं और Quora में अपने कोर्स को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
7. मर्चेडाइज बेचकर
इसे भी पढ़े – Zupee Ludo Game Se Paise Kaise Kamaye [2023]
Quora में मर्चेडाइज बेचकर पैसे कमा सकते हैं उसके लिये आपको अच्छे-अच्छे पोस्ट डालती रहनी हैं जिससे उपयोगकर्ता आपसे जुड़े रहें। Quora में आप अपने सामान , प्रोडक्ट को पोस्ट कर उनके बारे में लिखकर सोशल मीडिया Quora में डालते रहें इस तरह से आप मर्चेडाइज बेचकर Quora से पैसे कमा सकते हैं।
8. ईबुक बेचकर
अगर आपको लिखने का शौक है और आप अच्छी-अच्छी बुक्स , विचार लिखते हैं तो आप Quora से ईबुक करके पैसे कमा सकते है । जब आप किसी भी सवाल का जवाब देते हैं तभी आप अपनी ईबुक का प्रचार कर सकते हैं जिसके बारे में लोग जान सके और और आपके ईबुक को खरीद सके इस तरह आपकी Quora से अच्छी कमाई हो जायेगी।
9. Affiliate Marketing से
Quora में आप किसी भी प्रोडक्ट पर पोस्ट बनाकर और लिंक लगाकर Quora में पब्लिश करते हैं और अगर आपके लिंक से कोई भी प्रोडक्ट पर्चेश करता हैं तो उसका कुछ कमीशन आपको मिलता हैं इस तरह आप Affiliate Marketing करके Quora से पैसे कमा सकते हैं।
10. दूसरों के सवालों के जवाब देकर
Quora में लोगो के सवालों के जवाब देते वक्त आप अपने वेबसाइट, ब्लॉग, व्यवसाय, प्रोडक्ट में अपना लिंक लगा दे जिससे लोग आपके लिंक से प्रोडक्स पर्चेस करें और आपकी लिंक से लोग सीधा आपकी वेबसाइड या व्यवसाय में जायें इस तरह से आप Quora में दूसरों के सवालों का जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं।
FAQ
1. Quora पर लोग कितना कमाते हैं ?
Quora पर लोग हर महिने 1 लाख से अधिक रूपये आसानी से कमा लेते हैं लेकिन शुरूआत में थोड़ा मेहनत और धैर्य की रखना होगा , आप Quora पैसे कमाने के तरीके इस्तेमाल करके आसानी से लाख रूपये महिने का कमा सकते हैं।
2. Quora से कमाई करने में कितना समय लगता हैं ?
Quora से कमाई तभी हो सकती हैं जब आपका Quora में काम सही तरीके से और पूरी लगन काम हो आपकी पोस्ट बेहतर हो लोग आपने अधिक से अधिक जुड़े तब जाकर आप Quora से कमाई कर पायेंगे ।
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपको हमारा Quora से सम्बंधित पोस्ट पसंद आया होगा और आपको Quora से पैसे कमाने के सारे तरीके पता चल गये होंगे आप ऊपर बतायें गये सारे तरीकों का उपयोग कर Quora से पैसे कमा सकते हों ।