Quora Partner Program Se Paise Kaise Kamaye 2024 :कैसे काम करता जानें पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्‍कार दोस्‍तों, आज हम आपको Quora Partner Program Se Paise Kaise Kamaye कैसे काम करता है? आज कल हर कोई इंसान अच्‍छे से अच्‍छा पैसा कमाने ही चाह रखता है और कई लोग ऑनलाइन गेम या कई ऐसे ऐप्‍स और वेबसाइट हैं जिससे रोजाना पैसे कमाते हैं। इसी प्रकार Quora Partner Program से पैसा कमा सकते हैं। इसका उपयोग काफी लोग करते हैं। यह एक Question और Answer वेबसाइट है। इस प्रोग्राम को हाल ही में लांच किया गया है।

आपको मैं बता दूं कि आप कोई Question पूछते हैं तो लोग आपके Question का उत्‍तर देता है इसी Question के उत्‍तर देकर आप पैसे कमा सकते हैं। क्‍या आप जानते हैं कि जैसे कि यूट्यूब,फेसबुक की तरह Quoraप्रोग्राम को लांच किया है जिससे आप Quora के माध्‍यम से प्रश्‍न पूछकर पैसे कमा सकते हैं। इसलिए आपको इस पोस्‍ट पर शुरू से अंत तक बने रहें जिससे आपको पूरी जानकारी डिटेल से मिल सकें। तो चलिए

Mobile Data Se Paise Kaise Kamaye: 2024 आगे जानें

Quora पार्टनर प्रोग्राम क्‍या है?

यह एक ऐसी वेबसाइट हैं, जहां पर कोई भी अपने प्रश्‍न का उत्‍तर पूछ सकता है। यह एक सवाल-जवाब की एक वेबसाइट है। Quora पर जब कोई भी किसी प्रश्‍न का उत्‍तर देता है तो लोग उस पर कमेंट करते हैं। और उत्‍तर को शेयर करते हैं। जिसके जरिए आप एक्‍स्‍ट्रा ऑनलाइन अर्निंग कर सकते है।

अमेरिका के दो व्‍यक्ति Adam D’Angelo और Charlie Cheever ने किया था। यह केवल इंग्लिश भाषा में उपलब्‍ध था अब यह भारत में हिंदी भाषा में 2018 में शुरू हुआ है।

Quora Partner Program कैसे काम करता है जानें

Quora Partner Program

आपको बता दूं कि क्‍वोरा पार्टनर प्रोग्राम में एक ही तरीका है जो प्रश्‍नों का उत्‍तर देना है यह प्रश्‍नो के उत्‍तर पर पूरी तरह आधरित है क्‍वोरा में अपनी मर्जी से ज्‍वाइन नहीं कर सकते हैं। क्‍वोरा उन लोगों को इनवाइड करता है जो क्‍वोरा पे ज्‍यादा से ज्‍यादा एक्टिव रहते हैं। प्रश्‍नों का उत्‍तर करते हैं। क्‍वोरा यह निर्णय करता है कि किसके प्रश्‍नों पर ज्‍यादा उत्‍तर आते हैं। किसके प्रश्‍न के उत्‍तर को ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं।

Explurger App क्‍या है Explurger App Se Paise Kaise Kamaye

Quora Partner Program को ज्‍वाइन कैसे करें जानें

मैं आपको बता दूं कि Quora में कोई भी व्‍यक्ति खुद अपनी मर्जी से ज्‍वाइन नहीं कर पाता है। क्‍योंकि Quora खुद चुने हुए लोगों को इनवाइड करता हैं। यदि आप Quora पार्टनर से जुड़ना चाहते हैं तो आपको नीचे दिये गए चरणों को फॉलों करिए जो इस प्रकार है –

  1. आपको सबसे पहले Quora पर अकांउट बनाइए।
  2. आप अपना अकांउट बनाने के पश्‍चात्‍ आप अपनी प्रोफाइल को कम्‍पलीट करें।
  3. आप अपनी प्रोफाइल पर फोटो जरूर लगाए।
  4. आप अपने रियल नाम का उपयोग करें।
  5. Quora पर उन सवालों के बारें मे जवाब दें जिसकी आपको पूरी और अच्‍छी जानकारी हो।
  6. आप ऐसे प्रश्‍न पूछे जो लोगों को जवाब देने और पढ़ने के लिए प्रेरित करें
  7. आप नियमित रूप से Active रहें।
  8. कोई भी ऐसी लिंक न लगाए, जिसकी आवश्‍यकता न हो।

Quora Partner Program Se Paise Kaise Kamaye

आपको इस प्रोग्राम में प्रश्‍नों का जवाब देना होता है, जिसके बदले में आपको पैसे दिए जाते हैं। जब आपके दिए गए सवाल-जवाब पर एक लाख व्‍यू आते हैं और उनको शेयर और कमेंट्स करते हैं। जिससे क्‍वोरा को लगे कि आपके द्वारा किए गए सवाल-जवाब लोगों को पसंद आ रहे हैं।

जानेंं Page Experience क्‍या है

Quora Partner Program

क्‍वोरा स्‍वंय क्‍वोरा पार्टनर प्रोग्राम के लिए इनवाइड करेगा, आप इस प्रोग्राम में डायरेक्‍ट ज्‍वाइन नहीं कर सकते हैं। क्‍वोरा ने कहीं पर भी ऐसा ऑप्‍शन नहीं दिया है। जिससे कि आप प्रोग्राम में जुड़ सकते हैं। कोई भी प्रश्‍न क्‍वोरा में करते हैं तो क्‍वोरा उस पर एड्स चलाता है उस Advertise से जो कमाई होती है उसका कुछ प्रतिशत अपने पास रखकर बाकी पैसा आपको Pay pal के जरिये अपने खाता में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

निष्‍कर्ष – Quora Partner Program Se Paise Kaise Kamaye कैसे काम करता के बारें

क्‍वोरा से जुड़ी जानकारी हमने इस लेख के माध्‍यम से आपको बताया है मैं आशा करती हूं कि यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। आप आसानी से क्‍वोरा को ज्‍वाइन करके पैसे कमा सकते हैं। धन्‍यवाद !

Leave a Comment