Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana: नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको Pradhan mantri Vaya Vandana Yojana क्या है इस योजना का लाभ कब और कैसे लेना है सारी जानकारी से आपको अवगत कराने वाली हूं। दोस्तों जैसा की आप लोग जानते ही है की एक मिडिल क्लास का व्यक्ति अपने रिटायरमैंट व अपने वृध्दावस्था जीवन के लिए जो रकम जुटाकर रखता है वह रकम बुढ़ापे में उसे पूरे हक के साथ, पूरे स्वाभिमान के साथ जीने का मौका देती है इसलिए उस रकम का उस काल में बहुत महत्व होता है।
लेकिन आप लोग भी जानते होंगे की यह रकम अगर बैंक अकाउंट में जमा रहे तो ज्यादा समय तक नही बचेगा इसलिए इन पैसों को कही पर निवेश करना बहुत जरूरी है वो भी ऐसी जगह पर जहां से आपको रैगुलर पेंशन की तरह आपको पैसे मिलते रहें ताकि इन पैसों के सहारे आपका जीवन सुखमयी हो इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुये Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana की शुरूआत की गई है तो चलिये जानते है की
PMVVY क्या है
Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana की शुरूआत 4 मई 2017 को भारत सरकार द्वारा की गई थी यह योजना देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति के लिए है यह एक पेंशन योजना है अगर आप पेंशन योजना के सदस्य बनते है तो आपको 10 वर्षो तक 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ आपको पेंशन प्राप्त होगी इस योजना में सर्विस टैक्स और जीएसटी टैक्स में छूट दी गई है क्योंकि यह एक पेंशन योजना हैं। PMVVY का संचालन LIC के द्वारा किया जाता है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को न्यूनतम पेंशन 12000 रूपये प्रति वर्ष चाहिए तो उन्हें 156658 रूपये और यदि उन्हें 1000 रूपये प्रतिमाह न्यूनतम पेंशन चाहिए है तो 162162 रूपये का निवेश करना होगा।
Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana के तहत निवेश करने की अधिकतम सीमा 15 लाख रूपये है पहले साढ़े सात लाख रूपये तक था। यह योजना सीनीयर सिटीजन को भविष्य को सिक्योर करने के लिए एक बहुत अच्छी योजना मानी जाती है।
योजना की सम्पूर्ण जानकारी के लिये योजना की ऑफिसियल वेबसाइट देखें-
PMVVY के उद्येश्य
Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana का उद्येश्य भारत के वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान कराना है इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा किये गए निवेश पर वरिष्ठ को अच्छा ब्याज के पेंशन प्राप्त हो सकें। इस योजना का लाभ उठाकर वरिष्ठ नागरिक आत्मविश्वास बनेंगे और उन्हें अन्य पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा तथा वह स्वंत्र होकर अपना जीवन व्ययतीत करेंगे इस योजना की खास बात यही है।
इसे भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023
Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana
योजना का नाम | प्रधानमंत्री वय वंदना योजना |
योजना कब चालू की गई | 2017 |
किसके द्वारा लॉन्च किया गया | भारत सरकार |
संचालन किया जाता है | LIC |
लाभार्थी | 60 वर्ष या उससे अधिक |
योजना का दस्तावेज | PDF डाउनलोड करें |
आवेदन करें | इस योजना को ऑनलाइन खरीदने के लिए कृपया www.licindia.in पर लॉग ऑन करें । |
PMVVY के लाभ
- ग्राहक या उसके पति-पत्नि की चिकित्सीय आपात स्थिति के मामले में ग्राहक खरीद मूल्य का 98 प्रतिशत वापस ले सकता है ।
- इस योजना के तहत आपको 10 वर्षो तक 8 प्रतिशत सलाना रिटर्न के साथ मासिक पेंशन दी जाती हैं।
- इस योजना में सरकार को टैक्स देने से बच सकते हैं
- योजना के तीन साल होने पर जमा रकम का 75 प्रतिशत तक लोन के रूप में ले सकते है, और इस लोन पर ब्याज किस्तों के रूप में वसूला जायेगा।
- खरीद मूल्य और अंतिम पेंशन किस्त समेत पूरी रकम 10 साल की पॉलिसी अवधि के अंत तक दी जानी है, जब तक पेंशन जीवित है।
- अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु 10 साल के अंदर हो जाती है तो उसके नॉमनी को पूरी रकम वापस दे दी जाती है ।
इसे भी पढ़ें:- सुकन्या समृद्धि योजना 2023
पेंशन प्राप्त करने के विकल्प
पेंशन प्राप्त करने के निम्नलिखित विकल्प है-
- मासिक
- तिमाही
- छमाही
- एक साल में
PMVVY की शर्ते
- आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए ।
- न्यूनतम पॉलिसी अवधि 10 वर्ष तक का है।
- आवेदक कर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
PMVVY में लगने वाले दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- बैंक पासबुक
- फोटो
- पैन कार्ड
- कुछ पर्सनल जानकारी