दोस्तों आज के Phonepe refer and earn के आर्टिक में आपको स्वागत है, दोस्तों Phonepe से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं लेकिन उनमें से एक फोनपे रेफरल का ऑप्शन है अगर आप फोनपे रेफर करके अपने दोस्त को इन्वाइट करते हैं तो आपको प्रत्येक नये यूजर्स का 100 रूपयें कैशबैक मिलता हैं जो की यह एक फायदे का सौदा है।
साथ ही फोनपे से आप दूर-दूर तक पैसों का लेन-देन किसी भी समय कहीं से भी कर सकते हैं। जो यह एक बहुत ही अच्छा साधन है पैसों का लेनदेन करने के लिये इसके अलावा आप गोल्ड, म्यूचुअल फंड, आदि में अपना पैसा निवेश कर रिटर्न में अच्छा पैसा प्राप्त कर सकते हैं।
Phonepe रेफर से पैसे कैसे कमायें
अगर आप फोनपे से पैसे कमाना चाहते हैं तो फोनपे रेफर करके पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है इसके लिये दोस्तों आपको फोनपे रेफर को आपने दोस्तों व परिवार के लोगों को शेयर करना हैं अगर वो आपके रेफर लिंक से अकाउंट बनाते है और 7 दिनों के अंदर पहला UPI ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 100 रूपये का कैशबैक फोनपे ऐप की तरफ से मिलता है । साथ ही अकाउंट बनाने वाले को भी कैशबैक मिलता है । इस तरह आप कई लोगों को रेफर लिंक शेयर करके अधिक पैसे कमा सकते हैं।
यह भी जाने – Paytm Refer And Earn [2023]: 7 लोगों को शेयर करें और 700 कमायें
Phonepe रेफर कोड कैसे मिलेगा
Phonepe में रेफर कोड कैसे मिलेगा यह बहुत लोगों पता नहीं होता है इस कारण वे रेफर लिंक को सोशल मीडिया में शेयर कर पैसे नहीं कमा पाते हैं आज आपकों इस समस्या से निराकरण मिल जायेगा नीचे एक-एक स्टेप से समझाया गया है-
- सबसे पहले आपको फोनपे ऐप को ऊपये दिये गये लिंक से डाउनलोड कर ले अगर आप ऊपरे दिये गय लिंक से फोनपे डाउनलोड करते हैं तो आपको कैशबैक मिलता है।
- इसके बाद आपको फोनपे में अपना अकाउंट बना लेना है और अपना बैंक खाता जोड़ लेना है। बैंक खाता कैसे जोड़े नीचे डिटेल से बताया गया है ।
- इसके बाद फोनपे होम पेज में Refer & Get रू100 पर क्लिक करें।
- वहां पर आपको आमंत्रण (Invite) पर क्लिक करके सोसल मीडिया व अपने दोस्तों को शेयर करें।
- अब आपके दोस्त के पास इन्वाइट का मैसेज चला जाये वह लिंक में क्लिक अपन अकाउंट बनाकर पहला टांजेक्शन करेगा और आपको 100 रूपये का कैशबैक तुरंत मिल जायेगा ।
यह भी जाने – PhonePe Se Paise Kaise Kamaye [2023]: Best Income Source PhonePe App
Phonepe पर बैंक खाता कैसे जोड़े
- फोनपे पर अपना बैंक अकाउंट जोड़ने के लिये आपको अपना Phonepe ऐप ओपन करना है ।
- फोनपे होम पेज से अपने प्रोफाइन के आइकन पर क्लिक करें वहां पर आपको Add Bank Account क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है जिसमें आपका खाता खुला हो उसे चुने।
- वेरीफिकेशन के लिये आपके नंबर पर SMS भेजा जायेगा उसे कन्फर्म करें।
- अब आपको UPI पिन सेट करना होगा ध्यान रहें आपको यह पिन भुलना नहीं है और ही किसी को बताना है क्योंकि पैसो का लेनदेन करने के लिये इसी पिन की आवश्यकता होती है ।
ध्यान दें- फोनपे में आपका नंबर और बैंक अकाउंट में मोबाइन नंबर एक ही होना चाहिये वरना आप अपना बैंक खाता फोनपे में नहीं जोड़ सकते हैं।
यह भी जाने – Temu Referral Bonus [2023]: $50 प्रति रेफर
क्या मैं बिना बैंक खाते के Phonepe का उपयोग कर सकता हूँ
बिना बैंक खाते के फोनपे का उपयोग किया जा सकता है ऐसे काफी लोग हैं जिनका बैंक खाता नहीं हैं और वो फोनपे का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आपका भी बैंक खाता नहीं हैं तो आप Phonepe wallet का इस्तेमाल कर सकते हैं । दोस्तों Phonepe wallet से आप पैसो का लेनदेन तो नहीं कर सकते है लेकिन आप मोबाइल रिचार्ज, बिल पैड, आदि ये सब कुछ Phonepe wallet से आप कर सकते हैं ।
Phonepe की लिमिट कितनी होती है
अगर आप जानना चाहते हैं कि फोनपे की लिमिट कितनी है और एक दिन में कितने पैसों का लेनदेन कर सकते हैं तो जानने के लिये आगे बढ़े –
दोस्तोंPhonepe ट्रांजेक्शन के लिये NPCI ने पैसो का लेनदेन करने के लिये एक सीमा निर्धारित की है। आप फोनपे से एक दिन में 1 लोख तक ट्रांसफर कर सकते हैं अगर आपको और अधिक पैसे ट्रांसफर करना है तो आपको अगले दिन का इंतजार करना पड़ेगा।
दोस्तों यह सब Phonepe यूजर्स की सेक्योरिटी और फ्रॉड को देखते हुये NPCI ने पैसे भेजने की सीमा निर्धारित की है। और आप एक दिन में अधिकतम 20 लोगों को पैसे भेज सकते हैं वो भी 1 लाख तक इससे अधिक नहीं।
Phonepe पर पेमेंट कैसे करें
फोनपे पर पेमेंट आप कई तरह से कर सकते हैं आपको पैसे ट्रांसफर करने के सारे तरीके नीचे बतायें गये हैं-
यह भी जाने- Paytm से पैसे कैसे कमायें [2023]: रोज कमायें 1000 सबसे आसान तरीके से
1. Phonepe में बैंक नंबर डालकर पेमेंट करें
- सबसे पहले आपको अपना Phonepe ऐप ओपन कर लेना है ।
- इसके बाद होम पेज पर To Bank/UPI ID पर क्लिक करना है।
- अब आपको जिसको पैसे भेजने हैं उसका बैंक नाम खोजना है।
- अगले पेज में आपको अकाउंट नंबर, IFSC कोड डालना है और Next क्लिक करना है ।
- अब आगे आपको बैंक का एड्रेस, अकाउंट होल्डर नाम, डालकर Proceed to Pay पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके जितने भी पैसे भेजने हैं पैसे डालकर यूपीआई पिंन आप जो भी बनाये थे उसे डालकर सब्मिट कर देना हैं।
- बस ये सब करने के बाद आपके अकाउंट से पैसे दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में चले जायेंगे।
2. Phonepe में मोबाइल नंबर से पेमेंट करें
- Phonepe में मोबाइल नंबर से पेमेंट करने के लिये आपको फोनपे के होम पेज पर जाना है ।
- वहां पर आपको To Mobile Number क्लिक करना हैं।
- इसके बाद अगर आपके मोबाइल में नंबर सेव है तो सर्च करें अगर नंबर सेव नहीं है तो New Payment में जाकर New Mobile Number क्लिक करें।
- अब आपको जितने पैसे भेजने है टाइप करके यूपीआइ नंबर डालकर पैसे भेजे।
यह भी जाने – Sabse Jyada Paise Dene Wala App [2023]: रियल पैसे कमाने वाले ऐप्प
3. QR code Scan करके पेमेंट करें
दोस्तों QR code Scan करके पेमेंट करने के लिये आपको फोनपे होम पेज में ऊपर दिये QR में क्लिक करना है और जिसे पेमेंट करना हैं उसका QR कोड स्कैन करके डायरेक्ट पैसे डालकर और यूपीआइ पिन डालकर पेमेंट कर सकते हैं।
FAQ
फोनपे पर 1 दिन में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं
फोनपे यूजर्स के लिये यूपीआई पैसे ट्रांसफर करने के लिये NPCI ने एक सीमा निर्धारित की है जो 1 दिन में 1 लाख से अधिक का लेनदेन नहीं कर सकते हैं। अगर यूजर्स को 1लाख से अधिक पैसे ट्रांसफर करना है तो अगले दिन का इंतजार करें।
UPI लेनदेन की सीमा क्या है
UPI लेनदेन करने के लिये आप 24 घंटे में केवल 1लाख का लेनदेन कर सकते हैं इससे अधिक का लेनदेन करने के लिये अगले दिन का इंतजार करें।
UPI पर कितना चार्ज लगेगा
UPI पेमेंट करने के लिये आपका किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगता है । आप बिना किसी प्रकार का शुल्क दिये UPI से लेनदेन कर सकते हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपको Phonepe refer and earn का आज की पोस्ट पढ़कर आपकी फोनपे से संबंधित सवालों के जवाब मिल गये होंगे। ऐसे ही मजेदार पोस्ट पढ़ने के लिये और अपने सवालों से निपटने के लिये Hindishakti.com जुड़े रहें।