Part Time Job Karke Paise Kaise Kamaye [2024]:टॉप (20) घर बैठे पार्ट टाइम जॉब

Part Time Job Karke Paise Kaise Kamaye यह एक ऐसा सवाल है जिसे लोग हर दिन गूगल में सर्च करते है अगर आप भी गूगल में यही सवाल सर्च करते हैं तो आप बिल्‍कुल सही जगह पर आये हैं क्‍यूँकि इस लेख में आपके मन में उठ रहे सारें सवालों के जवाब मिल जायेंगे। इस लेख में पैसे कमाने के कई तरीके बतायें गये आप किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं।

Table of Contents

पार्ट टाइम जॉब का मतलब क्या होता है?

मेंहगाई के इस दौर में घर के खर्चे चलाना बहुत कठिन हो गया है जिनकी सरकारी नौकरी है उनको ज्‍यादा कठिनाईयो का सामना नहीं करना पडता है लेकिन जो लोग सरकारी नौकरी नहीं करते है और उनकी इनकम बहुत कम है ऐसे लोगों को घर चलाना बहुत कठिन हैं, ऐसी स्थिति उनका पार्ट टाइम जॉब भी करना पडता है, ऐसे लोग दिन के 3-4 घंटे समय निकालकर दूसरा काम करके पैसे कमाते है।

अगर आपको भी पार्ट जॉब की तलाश है तो इंटरनेट के इस दौर में अब बहुत से काम ऑनलाइन कर सकते हो, अगर जानना चाहते हो कि कौन से काम पार्ट टाइम कर सकते हैं तो बने रहिये हमारे साथ ।

टॉप 20 पार्ट टाइम जॉब घर बैठे करने वाले

नीचे कुछ पार्ट टाइम जॉब करने वाले जिसे घर बैठे कुछ ही घंटों में किया जा सकता है –

पार्ट टाइम जॉब घर बैठेपार्ट टाइम जॉब में क्‍या करना है।
Freelancingअपने स्‍किल के हिसाब से कोई भी काम
Affiliate Marketingदूसरों के प्रोडक्‍ट को प्रमोट करके कमीशन पायें।
Bloggingब्‍लॉगिंग करके कई तरीके से पैसे कमा सकते हों।
Youtubeयूट्यूब में वीडियो से पैसे कमाये।
Content WritingContent Writing करके पैसे कमाये।
Teachingऑनलाइन पढा कर पैसे कमाये।
Part Time job in companyकिसी कंपनी में जॉब करके ।
Online Photography सेफोटो बेचकर पैसे कमाये।
DropshippingDropshipping करके पैसे कमाये।
E-BookE-Book लिखकर पैसे कमाये।
Social Media MarketingSocial Media Marketing से पैसे कमाये।
Online GameOnline Game खेलकर पैसे कमाये।
Data Entry JobData Entry Job से पैसे कमाये
Refer And EarnRefer And Earn करके पैसे कमाये।
Graphic DesigningGraphic Designing का काम करके पैसे कमाये।
Web DevelopmentWeb Development करके पैसे कमाये।
MeeshoMeesho से पैसे कमाये ।
Fitness TrainerFitness Trainer बनकर पैसे कमायें।
Virtual AssistanceVirtual Assistance के रूप में काम करें।
Language ClassesLanguage Classes देकर पैसे कमाये

Part Time Job Karke Paise Kaise Kamaye। घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कैसे कमाये?

आज के समय में ज्‍यादातर लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिये कहीं न कहीं नौकरी करते हैं लेकिन उन्‍हें प्राइवेट नौकरी में उतने पैसे नहीं मिलते हैं कि वो अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते व अपने परिवार को पाल सके।

या कुछ ऐसे विद्वार्थी जिनके घर की स्थिति अच्‍छी नहीं होती है और वो पढाई के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब की तलाश में रहते है जिससे वो पढाई के साथ पैसे भी कमा सकें, तो वे hindishakt.com में बतायें गये इस लेख को पूरा पढे और किसी भी तरीके से पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमायें।

ऐसे जरूरतमंदों के लिये यह बहुत उपयोगी है जो पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाना चाहते हैं । तो चलिये सभी तरीकों को विस्‍तारपूर्वक जानते है:

1. Freelancing करके पार्ट टाइम में पैसे कमाये

फ्रीलांसिंग एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है अगर आपके पास किसी प्रकार का स्किल है तो आप दूसरों के लिये पार्ट टाइम काम करके बढिया पैसा कमा सकते हो। फ्रीलांसिंग एक ऐसा काम है जिसे विद्वर्थी और नौकरी करने वाले लोग भी थोडा समय निकालकर कर सकते हैं।

फ्रीलांसिंग करने के लिये आपके पास किसी भी तरह का स्किल होना जरूरी है अगर आपके पास कोई स्किल है तो आप सोसल मीडिया में अपना अकाउंट बनाये और अपने स्किल को लोगों को दिखाये, जिससे लोग आपके स्किल के बारे में जाने और आपके काम दें। यह बहुत ही बढिया काम है इसे पार्ट टाइम करके पैसे कमाये जा सकते हैं।

2. Affiliate Marketing से पार्ट टाइम में पैसे कमाये

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिसे थोडे ही समय में करके पैसे कमाये जा सकते है Affiliate Marketing में आपको कंपनी के प्रोडक्‍ट को प्रमोट करना है और बदले में कंपनी फिक्‍स कमीशन देती है।

 Mobile Se Affiliate Marketing Kaise Kare [2024]

ऐसी बहुत सी कंपनियां है जैसे- अमेजन, फ्लिपकार्ड, मीशों आप किसी भी कंपनी को जॉइन करके प्रोडक्‍ट को प्रमोट कर सकते हो और एक फिक्‍स कमीशन प्राप्‍त कर सकते हो, आप प्रोडक्‍ट को किसी भी सोसल मीडिया प्‍लेटफॉम में प्रमोट कर सकते हो। 

3. Blogging से पार्ट टाइम में पैसे कमाये

Blogging करके पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है लेकिन Blogging से पैसे कमाने के लिये आपको 4-5 महिनें का इंतजार करना पडेगा ।

 Blog Kaise Bnaye , Blog Kya Hota Hain और Blog Se Paisa Kaise Kamaye 

Blogging के लिये आपके पास ज्ञान होना आवश्‍यक है , आप किसी भी विषय में ब्‍लॉगिंग कर सकते हों, अगर यह काम आपका अच्‍छा जम जाता है तो आप महिने के लाखों रूपये कुछ घंटे काम करके कमा सकते हों। ब्‍लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जैसे – गूगल एड्स से एफिलिऐट मार्केटिंग से ब्‍लाग लिखकर पार्ट टाइम में पैसे कमा सकते हों।

4. Youtube से पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाये

दोस्‍तों Youtube का कौन नहीं जानता, Youtube तो सब चलाते है लेकिन बहुत कम लोग ही Youtube का सही इस्‍तेमाल करके पार्ट टाइम में पैसे कमाते हैं।

Youtube पार्ट टाइन काम करके पैसे कमाने के लिये आपका यूट्यूब में चैनल होना चाहियें और इसके बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल में रोज एक अच्‍छा वीडिया पोस्‍ट करना है ।

Youtube Se Pese Kaise Kamaye [2024]

Youtube से पैसे कमाने के लिये आपके चैनल में 1000 सब्‍सक्राइब और अच्‍छे व्‍यू आने चाहिये तभी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो। शुरूआत में आपको चैनल में सब्‍क्राइबर बढाना है और ये सब होने के बाद जब आपकी इनकम आना स्‍टार्ट हो जायेगी तब पैसे कमाना बहुत आसान होगा आपको दिन भर में केवल एक वीडिया अपलोड करना है और महिने के लाखों रूपये छापना हैं।

5. Content Writing पार्ट टाइम करके पैसे कमाये

अगर किसी के पास लिखने का हुनर है और वो भी टॉपिक में अच्‍छा लिख लेता है तो वह ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग का काम पार्ट टाइम में करके पैसे कमा सकता है ।

Content Writing Se Paise Kaise Kamaye 2023 डिटेल से जानियें।

आप किसी भी वेबसाइट के लिये कंटेंट का काम लेकर कर सकते हो गूगल में आपकों बहुत सी वेबसाइट मिल जायेंगी , आपको वेबसाइट में मेल करके अपने लिये काम कंटेंट राइटिंग का काम ढूढ सकते हों। यह काम दिन में 2-3 घंटे का रहता है, जिसके करके घर बैठे पैसे कमाये जा सकते हैं।

6. Teaching करके पार्ट टाइम में पैसे कमाये

Teaching करके पैसे कमाने का सबसे बढिया तरीका है Teaching से पैसे के साथ-साथ आपका ज्ञान भी बढता है यह एक पार्ट टाइम जॉब है इसके साथ – साथ आप कुछ और भी काम कर सकते हो या फिर अपना करियर टीचिंग में ही बना सकते हों और अगर आप एक विद्वार्थी हैं तो टींचिंग आपके लिये सबसे अच्‍छी है इससे आपका ज्ञान भी पढेगा साथ ही टीचिंग करके पैसे भी कमा सकते हो और बचे समय में अपनी पढाई भी कर सकते हो।

7. Part Time job in company

बढती मेहगाई को देखते हुये सब चाहते हैं कि अधिक से अधिक पैसे कमाये और प्राइवेट में इतना पैसा मिलता है नही है कि उनकी जरूरतें पूरी हो सकते अगर आप कहीं नौकरी करते हैं या फिर आप एक विद्वार्थी है अथवा आप खाली हैं तो आप पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमा सकते हैं।

LinkedIn क्‍या है,  LinkedIn Se Paise Kaise Kamaye 2023

पार्ट टाइम जॉब पाने के लिये आप Linkedin जैसे साइट में खोज कर सकते हो ,Linkedin एक जॉब देने और जॉब पाने के लिये ही बनाई गयी है यहां जरूरतमंदों को जॉब आसानी से मिल जाती है , अगर आपको भी पार्ट टाइम जॉब की तलाश है तो Linkedin में अपना अकाउंट बनाये और जॉब खोजें , यहां पर घर बैठे पैसे कमाये जा सकते हैं।

8. Online Photography करके पार्ट टाइम में पैसे कमाये

अगर आपके अंदर फोटोग्राफी का हुनर है और आप अच्‍छी-अच्‍छी फोटोस और वीडियों निकालते हैं तो आप बहुत आसानी से ऑनलाइन फोटोग्राफी करके पैसे कमा सकते हों।

बहुत से लोग बढिया फोटोंस निकालकर ऑनलाइन फोटोग्राफी की वेबसाइट जैसे पिक्‍सेल, एडोब इमेज आदि की मदद से फोटो बेचकर अच्‍छा पैसा कमाते हैं।

9. Dropshipping करके पार्ट टाइम में पैसे कमाये

Dropshipping से पैसे आप आपने नौकरी या बिजनेस के साथ-साथ कर सकते हैं यह काम आप कहीं से भी अपने मोबाइल, लेपटॉप में बैठे-बैठे करना है। बहुत से लोग अपने नौकरी, बिजनेस के साथ ड्रॉपशिपिंग का काम करके बढिया पैसा कमाते हैं।

Dropshipping Se Paise Kese Kamaye 2023

ड्रॉपशिपिंग में आप ट्रैंडिंग सामान बेचकर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते हो, इसके लिये आपको प्रोडक्‍ट की फोटो अपनी वेबसाइट में डालनी है अगर लोग उसे देखकर ऑर्डर करते हैं तो आप उसी के हिसाब से प्रोडक्‍ट को डिलीवर करवा देते हैं और यही पर आपका प्रॉफिट हो जाता है, इस काम के लिये आपको मार्केट में रिसर्च करनी पडेगी और ट्रैडिंग सामान की जानकारी रखनी होगी।

10. E-Book से पार्ट टाइम में पैसे कमाये

अगर आपका किसी विषय की अच्‍छा ज्ञान है तो आप उस विषय में ई-बुक लिखकर पैसे कमा सकते हों इसके लिये आपको बस ई-बुक लिखना है और इसके बाद आपको कुछ नहीं करना है , ईबुक लिखने के बाद आपको ऑनलाइन बेचना है जिसका दाम आप अपने हिसाब से रख सकते हों।

ई-बुक क्‍या है, E-Book Se Paise Kaise Kamaye 2023

जब कोई आपकी बुक को पढना चाहेगा उसके पहले उसको ईबुक को खरीदना होगा जिसका पैसा सीधा आपके पासे आयेगा ऐसा करके आप लाखों रूपये कमा सकते हों।

11. Social Media Marketing से पैसे कमाये

अगर आप सोशल मीडिया से पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो आपका सोशल मीडिया की अच्‍छी जानकारी होना जरूरी है , सोशल मीडिरूा अकाउंट जैसे- इन्‍टाग्राम, फेसबुक जैसे बहुत से एप्‍पलीकेशन है जहां से आप पैसे कमा सकते हैं।

Social Media Se Paise Kaise Kamaye: (2023) घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका

अगर आपके सोशल मीडिया अकाउंट में अच्‍छे फॉलोवर्स है तो बहुत सी कंपनियां अपने प्रोडक्‍ट का ऐड करने के लिये आपसे कॉन्‍टेक्‍ट करेंगी आपको प्रोडक्‍ट को प्रमोट करने के लिये कहेंगी और बदले आप उनसे मुँह मांगे पैसे ले सकते हों ऐसी ही बहुत से तरीके है सोशल मीडिया से पैसे कमाने के यह बहुत ही बढिया तरीका है जिसे बहुत ही कम समय में यह काम करके पैसे कमाये जा सकते हैं।  

12. Online Game खेलकर पार्ट टाइम में पैसे कमाये

ऑनलाइन ऐसे बहुत से गेम है जैसे – ड्रीम11 , एमपीएल, आइपीएल आदि जो विजेयता को ईनाम देता है। आप खाली समय में गेम खेलकर मनोरंजन के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हों । गेम खेलकर लाखों लोग पैसे कमाते हैं, ध्‍यान रहें जब आप गेम खेले तो ध्‍यान से खेले वरना ऐसे गेमों में हारने के चांसेस ज्‍यादा रहते हैं।

Winzo App Se Paise Kaise Kamaye 2023

13. Data Entry पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाये

डाटा एंंट्री करके लोग घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके 5 से 25 हजार तक कुछ ही घंटों का काम करके कमाते हैं ऑनलाइन आपको बहुत जगह डाटा एंट्री का काम मिल जायेगा लेकिन आपको डाटा एंट्री का काम करने के लिये आपकी टाइपिंग और एम एस वर्ड और एम एस एक्‍सल की अच्‍छी जानकारी होनी चाहिये क्‍योकि डाटा एंट्री का काम इसी में होता है।

14. Refer And Earn करके पैसे कमाये

Phonepe Refer And Earn 2023

रेफरल एंड अर्न करके पैसे कमाने का अच्‍छा तरीका है सोशल मीडिया में आप अपने रेफरल लिंक को साझा करके अच्‍छा पैसा अर्न कर सकते हो यह काम 1-2 घंटे में कर सकते है । आपको ऐसे ऐप में रेफरल का काम करना है तो अच्‍छी कमीशन देता है जैसे- पेटीएम, फोनपे आदि ऐसी ही बहुत से ऐप है जो रेफर करने पर अच्‍छी कमीशन देते हैं।

15. Graphic Designing से पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाये

अगर आपको ग्राफिक्‍स डिजाइनिंग अच्‍छी तरह आता है तो आप फ्रीलांसिंग में ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करके इंटरनेशन क्‍लाइंट के साथ काम कर सकते हो और लाखों रूपये कमा सकते हैं यह बहुत ही बढिया काम है।

ग्राफिक्‍स डिजाइनिंग काम ढूढने के लिये आपको Linkedin का उपयोग करना होगा वहां पर आपको आसानी से काम मिल जायेगा।  

16. Web Development से पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाये

अगर आपको Web Development का काम आता है तो आप सोशल मीडिया में दूसरों के लिये Web Development का काम करके अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हों यह बहुत ही अच्‍छा काम है यह काम पार्ट टाइम में करके पैसे कमाया जा सकता है।

17. Meesho से पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाये

Meesho एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है जहां पर हर तरह का सामान मिलता है मीशों पर बहुत ही कम दाम में सामान मिलने की वजह से लोग बहुत ज्‍यादा मीशों का इस्‍तेमाल कर रहें है। और यहां पर आप लोगों को सामान , कपडे कुछ भी बेचकर सकते हो और यहां पर अपना Reselling  कर सकते है और अपने हिसाब से पैसे जोडकर फाइनल प्राइस बताकर उसे सैल कर सकते हों ।

Meesho Se Paise Kaise Kamaye [2024] : मीशो से पैसे कमाने के आसान तरीका

18. Fitness Trainer से पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाये

आज के समय में Fitness Trainer की डिमांड काफी बढ गयी है सब चाहते है कि वो फिट रहें और बडे-बडे शहरों में Fitness Trainer भी ढूढते है अगर आप Fitness Trainer बनकर लोगों को स्‍वस्‍थ्‍य रहने की , शरीर को फिट रहने के लिये दूसरों को सलाह देते है । तो यह आपके लिये सबसे अच्‍छा है और इसकी फीस भी आप लोगों से ले सकते हों।

19. Virtual Assistance बनकर पैसे कमाये

आज के समय में सब सोशल मीडिया का उपयोग करते है और जो बडे-‍बडे एक्‍टर्स, नेता, लोग होते है वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करने के लिये Virtual Assistance रखते है ये उनके लिये काम करते है।

20. Language Classes देकर पार्ट टाइम में पैसे कमाये

Language Classes देकर आप अच्‍छा पैसा अर्न कर सकते हो , आज के समय में लोकल Language हर कोई सीखना चाहता है और अगर आपसे इंग्‍लिश अच्‍छे से आती है आप इंग्‍लिश अच्‍छे से बोल लेते हो तो आप इंग्‍लिश Language Classes देकर अच्‍छाापैसा कमा सकते हो क्‍योंकि आज के समय में इंग्‍लिश की डिमांड बहुत बढ गयी है हर कोई इंग्‍लिश सीखना चाहता है।

निष्‍कर्ष: (Part Time Job Karke Paise Kaise Kamaye)

दोस्‍तों आज के लेख में आपको 20 तरीके पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाने के बता दिये गये हैं उम्‍मीद है कि आप किसी एक तरीके का उपयोग करके पैसे कमाने के बारे में जरूर सोच लिये होंगे । दोस्‍तों यह सारे तरीके आज मोबाइल से भी कर सकते हों।

आपको जो भी तरीके आसान लगे आप वो तरीके आजमाकर पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमा सकते हों ।

Leave a Comment