Mukhymantri Seekho Kamao Yojana 2024

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2024

” चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं, पंख देती है, जिससे वे ऊँचे आसमान में उड़ सकें “

Mukhymantri Seekho Kamao Yojana 2023 यह योजना को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बेरोजगार युवक- युवतियों के लिए एक नई सीखो और कमाओ योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत युवाओं को हर महीने 8000 हजार रूपए देने की योजना बनाई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 15 से 29 वर्ष के ग्रेजुएट युवक-युवतियों को नौकरी लगने तक 8000 हजार रूपए हर महीने दिया जाएगा । और युवाओं को पोर्टल पर पंजीकृत प्रतिष्‍ठानों में छात्र- प्रशिक्षणार्थी के रूप में On-the-Job-Training [OJT ] की सुविधा दी जाएगी।

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना में प्रतिष्‍ठानों के पंजीकरण हेतु योग्‍यता

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना (CM Seekho Kamao Yojana)15 जुलाई 2024 से युवाओं का आवेदन आरंभ होगा। 31 जुलाई 2024 से युवा, प्रतिष्‍ठान मध्‍यप्रदेश के मध्‍य अनुबंध हस्‍ताक्षर Online की कार्यवाही होगी।

  • यह योजना समस्‍त श्रेणी के निजी संस्‍थानों पर लागू होगी, यथा- प्रोपराइटरशिप, एचयूएफ, कंपनी, पार्टनरशिप, ट्रस्ट, समिति, आदि।
  • जिनकी शैक्षणिक योग्‍यता 12वीं/आईटीआई या उससे उच्‍च हो।
  • यह योजना समस्‍त श्रेणी के निजी संस्‍थानों पर लागू होगी
  • MMSKY पोर्टल पर संस्था पंजीयन पर क्लिक करे ।
  • आवेदन हेतु इस लिंक का प्रयोग कर सकते हैं – https://mmsky.mp.gov.in/
  • अधिकृत व्यक्ति की जानकारी दर्ज करे 
  • स्व घोषणा के बाद GSTIN दर्ज करे ।
  • अनिवार्य जानकारी को दर्ज करे ।
  • एप्लीकेशन सबमिट करे ।
  • यूजर आईडी एवं पासवर्ड पंजीकृत मोबाइल नं. पर प्राप्त होगा ।
  • प्राप्त हुए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा संस्था लॉग इन कर सकेंगे ।
  • संस्था की बेसिक जानकारी दर्ज करे ।
  • EPF No. (यदि हो तो) के द्वारा कुल कर्मचारियो कि संख्या दर्ज करे ।
  • Subcontractor की जानकारी दर्ज करे (यदि applicable हो)

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना में युवाओं के आवेदन हेतु आवश्‍यक दस्‍तावेज 2023

मध्‍यप्रदेश सीखो कमाओं योजना 2024 कोई भी युवा Online Apple करना चाहता है तो आवेदन 01 अगस्‍त 2024 से प्रारंभ होगा। आवेदन करने के लिए इन दस्‍तावेजों का होना जरूरी है।

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • समग्र आईडी (Ekyc)
  • रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • पासबुक
  • हाई स्‍कूल मार्कशीट
  • इंटरमीडिएट मार्कशीट
  • यदि ITI पास है कि आईटीआई उत्‍तीर्ण मार्कशीट(ऑप्‍शनल)
  • यादि डिप्‍लोमा पास है Diploma तो उत्‍तीर्ण मार्कशीट(ऑप्‍शनल)
  • स्‍नातक की मार्कशीट यादि वह उत्‍तीर्ण कर चुका हो (ऑप्‍शनल)

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीयन करने लिए Online प्रक्रिया-

  • मध्‍यप्रदेश सीखो कमाओ योजना पंजीयन की अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अभ्‍यर्थी पंजीयन कर सकते हैं।
  • MMSKY पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करे ।
  • आवेदन हेतु इस लिंक का प्रयोग कर सकते हैं – https://mmsky.mp.gov.in/
  • यादि आप पात्र विद्यार्थी है तो अपना SSMI दर्ज करें।
  • समग्र आईडी से जुड़ा हुए मोबाइल नंबर पर भेजे गयें OTP से मोबाइल नंबर सत्‍यापित करे
  • आपकी समग्र आईडी से जानकारी स्‍वत: ही प्रदर्शित की जाएगी आपके द्वारा Application Submit किये जाने पर आपको SMS से Username एवं Password प्राप्‍त होगा, आपको स्‍वत: ही Login करवाया जायेगा।
  • आपको शैक्षणिक योग्‍यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होगे उनमें से आप कोई सा भी कोर्स चुन सकते हैं।विद्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है वह Location चुन सकते हैं।
  • प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत चयनित युवा को मध्‍यप्रदेश राज्‍य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण किया जाएगा।

प्रशिक्षण

योजना के अंतर्गत चयनित युवा को मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा SCVT निर्धारित कोर्स अंतर्गत छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में पंजीकृत किया जाएगा। कोर्स की सूची योजना के पोर्टल व https://ssdm.mp.gov.in/ पर उपलब्ध होगी; इसमे समय-समय पर MPSSDEGB द्वारा यथा आवश्यक परिवर्तन किए जा सकेंगे। प्रत्येक कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और अवधि निर्धारित होगी।

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना युवाओं का होगा लाभ

  • उद्योग उन्‍मुख प्रशिक्षण,
  • नए-नए तकनीक और नए-नए प्रकिया के माध्‍यम से प्रशिक्षण।
  • व्‍यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्‍टाइपेण्‍ड।
  • मध्‍यप्रदेश राज्‍य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाण।

मध्‍यप्रदेश मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना से मिलने वाली राशि का विवरण

 5वीं से 12वीं पास को      रू8000
 ITI पास को      रू8500
 Diploma पास को      रू9000
 डिग्री धारक को (Ug/Pg)      रू10000

Leave a Comment