MPL Se Paise Kaise Kamaye (2024): MPL में गेम खेलकर कमाये लाखों रूपये Instant  

MPL Se Paise Kaise Kamaye. इस ऑनलाइन की दुनिया में ऐसे बहुत से गेम है जिन्‍हें आप लोग खाली समय या फिर समय नहीं गुजर रहा, ऐसे समय में गेम खेलकर समय निकाल लेते हो क्‍या आपको पता है यहीं गेम खेलकर हम लाखों रूपये कमा सकते हैं। आज मैं ऐसे ही एक Game के बारे में बताने वाली हूं जिसमें गेम खेलकर आप लाखों रूपये आसानी से कमा सकते है। क्‍या आप भी उस Game के बारे में जानना चाहते हो जानने के लिए आगे पड़े।

MPL क्‍या है?

MPL Se Paise Kaise Kamaye

MPL का पूरा नाम मोबाइल प्रीमियम लीग है, MPL एक ऑनलाइन गेम खेलने वाला ऐप है, इस ऐप में हमेशा हर टाइम ऑनलाइन गेम क्‍विज चलते हैं । इस ऐप में गेम खेलकर हम लाखों रूपये कमा सकते हैं बहुत से लोग ऐसे ही ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमा रहें है और अपली लाइफ सेट किये हुये हैं । इस ऐप कुछ गेम फ्री में खेल सकते हैं और कुछ गेम को खेलने के लिए कुछ पैसे लगते है फ्री वाले गेम जितना पैसा मिलता है उससे अधिक पैसा आप पैसे वाले गेम में कमा सकते हो। एस ऐप में गेम खेलने के लिए 50 से अधिक गेम मिल जायेंगे । 

MPL का मालिक कौन है?

MPL का मालिक सुभम मल्‍होत्रा और साई श्रीनिवास है इन दोनों ने मिलकर गेम की शुरूआत की थी, MPL का पूरा नाम Mobile Premier League है इसकी ऐप की शुरूआत 2018 में हुई है, इसका मुख्‍यालय बेंगलूरू, कर्नाटक में हैं और इस ऐप के CEO साई श्रीनिवास जी है। आज वर्तमान समय में MPL App बहुत पापुलर हो गया है बहुत से लोग गेम खेलकर पैसा जीत रहें है।

Zupee Ludo Game se paise kaise kamaye 2023

MPL डाउनलोड कैसे करें?

MPL Se Paise Kaise Kamaye

MPL को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउजर ओपन करना होगा वहां पर आपकों MPL टाइप कर सर्च करना है वहां पर आपके सामने www.mpl.live वेबसाइट आ जाएगी उस पर क्‍लिक कर MPL ऐप डोउनलोड कर लीजिए।

MPL अकाउंट कैसे बनाये ?

  • सबसे पहले आप अपने फोन में MPL एप्‍लीकेशन को ओपन कर लीजिए उसके बाद भाषा का चयन करें ।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर डालियें और आटीपी दर्ज करिये।
  • ओटीपी डालने के बाद सीधा MPL ऐप का होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • इस तर आपका MPL में अकाउंट बन जायेगा ।

MPL Se Paise Kaise Kamaye?

MPL से पैसे कमाने के मुख्‍य रूप से तीन तरीके है जिनका उपयोग कर आप अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं चलिए जानते हैं वो कौन से तरीके है जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं-

Refer And Earn करके –

MPL में आप रेफर एण्‍ड करके पैसा कमा सकते हैं इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको रेफर लिंक को अपने दोस्‍तों व अन्‍य व्‍यक्‍तियों में शेयर करना होगा अगर आपके द्वारा भेजे गये लिंक से वह व्‍यक्‍ति MPL ऐप डाउनलोड कर आइडी बनाता है तो आपकों MPL की तरफ से कुछ पैसे मिलते है ।

IPL से पैसे कैसे कमाए Tips And Tricks 2023

MPL के Game खेलकर

MPL से पैसा कमाने का दूसरा तरीका MPL के गेम खेलकर है। आप MPL के गेम को खेलकर लाखों रूपयें एक दिन का कमा सकतें हो गेम कैसे खेलना है  कौन से गेम से आप अधिक पैसे कमा सकते हो नीचे लेख में दिया हुआ है ।

MPL टूर्नामेंट से पैसे कमाए

MPL में हमेशा बीच-बीच में टूर्नामेंट होते रहते हैं। अगर आप इन टूर्नामेंट में भाग लेते हो और आप अच्‍छा रैंक पाते हों तो आप दिन का लाखों रूपयें कमा सकते हो। इसके बहुत सारे लोग भाग लेते है इसलिए आपको अच्‍छी तरह दिमाग लगाकर खेलना होगा ।

MPL में टीम कैसे बना सकते हैं ?

टीम बनाने के लिए आपको खिलाडियों को सेलेक्‍ट करना होगा, आपकों ऐसे खिलाडियों का चयन करना होगा जिसकें पोइंट अच्‍छे हो और वह खेल के बारे में अच्‍छे से जानता हो और फिर Captain और Vice Caption का चयन करें और फिर अपनी टीम को सेव और रजिस्‍टर्ड करें।

 How To Earn Instant Money By Phone

MPL में कितने गेम होते हैं ?

एमपीएल में 50 से अधिक गेम हैं जिन्‍हें आप खेलकर लाखों रूपयें कमा सकते हैं। एमपीएल में कुछ गेम फ्री में खेलकर पैसे कमा सकते हैं और कुछ गेम को खेलने के चार्ज लगते है, लेकिन फ्री गेम को खेलकर जितना आप पैसा कमाते है उसे अधिक पैसा आप चार्ज वाले गेम को खेलकर कमा सकते हैं । एमपीएल में गेम की सूची नीचे दी गई है-

  • Ludo
  • Pool
  • Carrom
  • Bubble shooter
  • Run out
  • Ice jump
  • Basket ball
  • Football
  • Maze up
  • Go Ride
  • Shoot out
  • Can jump
  • Puma Cricket

आप किसी भी गेम का चयन कर गेम खेल सकते है आपको गेम खेलने के लिए कुछ पैसे या फिर टोकन देना पड़ता है फिर आप गेम को खेल सकते हैं।

MPL में जीते पैसों को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कैसे करें ?

MPL में जीते पैसों को अपने अकाउंट में Transfer करने के लिए सबसे पहले आप MPL ऐप को ओपन कर लीजिये, उसके बाद वॉलेट के ऑप्‍सन में जायें वहां जाने के बाद आपकों  जीते हुये पैसों के नीचे Withdwaw में क्लिक कर आप अपने बैंक अकाउंट या पेटीएम(paytm) में ट्रांसफर कर सकते हो।

FAQ

1. MPL किस चैनल में देख सकते हैं?

उत्‍तर- MPL आप टीवी में राष्‍ट्रीय टेलीविजन – डीडी स्‍पोर्ट्स पर देख सकते है।

2. MPL क्‍या है?

उत्‍तर- MPL एक ऑनलाइन गेम खेलने का ऐप है जहां पर आप ऑनलाइन गेम खेलकर अच्‍छा पैसा कमा सकते है।  

3. क्‍या MPL सुरक्षित है?

उत्‍तर- जी हां, MPL में गेम खेलना पूरी तरह सुरक्षित और कानूनी है।

4. MPL से कितने रूपये कमा सकते हैं?

उत्‍तर- MPL में गेम खेलकर आप लाखों रूपये दिन का कमा सकते है। परंतु MPL को दिमाग लगाकर खेलना होगा क्‍योंकि इस गेम बहुत सारे लोग हिस्‍सा लेते हैं ।

5.MPL से असली का पैसा कमा सकते है?  

उत्‍तर- में गेम खेलकर आप असली का पैसा कमा सकते है।

Leave a Comment