तैयारी कर रहें उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खुशखबरी 6 साल से नहीं निकली sub inspector की भी भर्ती 2017 में निकली थी वैकेंसी sub inspector की इसके बीच कई उम्मीदवार कि उम्र निकल चुकी है और कई उम्मीदवार ओवरऐज हो रहे है । पिछले 6 सालों से उम्मीदवार इस वेकैंसी का इंतजार कर रहे थे अब जाकर 2023 में MP police Vacancy का नोटिस जारी किया गया है जिसका नोटिस जल्द ही जारी कर दिया जायेगा । मध्यप्रदेश कर्मचारी मंडल 7500 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसका notification जल्द ही एक महीने के भीतर जारी कर दिया जायेंगा ।
New rules-
इस बार मध्य प्रदेश कर्मचारी मंडल ने 7500 पदों पर भर्ती निकाली है जिसके फॉर्म बहुत जल्द ही चालू किये जायेंगे। इस बार भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ईएसबी की परीक्षा और साथ ही फिजीकल टेस्ट के दोनों के अंक के आधार पर मैरिड लिस्ट तैयार की जायेगी जिससे सेकेण्ड फेज में अधिक उम्मीदवारों का चयन होगा उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है और सबसे खुशी की बात यह है कि इस बार उम्मीदवारों कि वेटिंग लिस्ट भी तैयार की जायेगी और टैक्नीकल पोस्ट के लिए सेकेण्ड फेज में प्रायोगिक परीक्षा भी पहली बार ली जायेगी यह नियम के कांनस्टेबल भर्ती के लिए रूल्स जारी किये गए है कांनस्टेबल भर्ती 2020 में निकाली गई थी जिसका रिजल्ट 2022 में जारी किया गया था। लेकिन sub inspector कि भर्ती 2017 में निकाली गई थी पिछले 6 सालों से उम्मीदवार इस वेकैंसी का इंतजार कर रहे है लेकिन अभी sub inspector भर्ती के लिए अभी कोई रूल बुक नहीं निकाला गया है जल्द ही sub inspector भर्ती के रूल्स जल्द ही जारी किये जायेंगे ।
किन-किन पर 7500 पदों पर होगी भर्ती जानें-
सहायक उप निरीक्षक computer | 14 पद |
प्रधान आरक्षक computer | 75 पद |
आरक्षक GD | 7090 पद |
आरक्षक redio | 321 पद |
कुल | 7500 पद |
एसआई भर्ती जल्द निकालने की मांग-
एसआई की भर्ती का उम्मीदवार 6 साल से इंतजार कर रहें है इस बीच कई उम्मीदवार ओवरऐज हो गए है। इस भर्ती को जल्द निकालने की मांग कर रहे है उम्मीदवार जिससे कि उन्हें कोविड में मिले तीन साल कि छूट का लाभ मिल सकें। कोविड के कारण उम्मीदवारों को तीन साल की छूट दी गई थी।
उम्मीदवार फॉम कैसे भरे-
- सबसे पहले उम्मीदवार को MPESB की वेबसाइड पर जाना होगा ।
- उसके पश्चात वहां आपको ऐपलीकेशन फॉम पर क्लिक करना होगा।
- रूल्स को स्वीकार करें ।
- https://esb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx
- link activate 26 june 2024