MP Patwari Ghotala 2023 सम्‍पूर्ण जानकारी जानें

MP Patwari Ghotala 2023 . मध्‍यप्रदेश कर्मचारी मंडल के द्वारा पटवारी परीक्षा 2023 में आयोजित की गई थी अब तक सबसे ज्‍यादा दिनों तक चलने वाली परीक्षा थी, अभी उसका रिजल्‍ट घोषित हो चुका है। अब इस परीक्षा में सबसे ज्‍यादा घोटाले सामने आ रहे हैं, इस साल मार्च/अप्रैल में हुई मध्‍यप्रदेश के बहुत से युवाओं ने भाग लिया कइयों ने इसके लिए साल भर मेहनत की और पेपर भी दिया लेकिन बात तब बिगड़ी जब ग्रुप 2 के सब ग्रुप 4 की मेरिट लिस्‍ट Top 10 में एक ही कॉलेज में बने सेंटर से ही 7 बच्‍चे आये जो की  NRI Collage ग्‍वालियर है।

पटवारी परीक्षा दिनांक 15 मार्च 2023 से 26 अप्रैल 2023 तक हुई 978270 परीक्षा में शामिल हुए और 13 शहरों के 78 केंद्रों पर 70 पालियों में परीक्षा 30 जून 2023 को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।  

ये आप इस बात भी समझ सकते हैं कि 9 हजार चयनित बच्‍चों में 1 हजार बच्‍चे सिर्फ इसी कॉलेज सेंटर के थे। ये सुन के आपके दिमाग की बत्‍ती भी जाली होगी की यार सच में ये तो घोटाला ही है तो अभी और सुनिए की ये जो NRI कॉलेज ग्‍वालियर में है ये कॉलेज बीजेपी विधायक संजीव कुशवाहा का है। बस इसी चीज को पकड़ कर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना तान दिया। कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा है कि ऐसा कैसे हो गया की एक ही सेंटर के के इतने सारे बच्‍चे चयनित हो गये कुछ जो गड़बड़ है और इसकी जांच होनी चाहिए।

NRI Collage के मालिक विधायक संजीव कुशवाहा का कहना

“ मेरे कॉलेज की तो सिर्फ बिल्डि़ंग इस्‍तेमाल हुई थी, परीक्षा तो कंपनी करवाती है, अगर कुछ गलत हुआ है तो जांच करवा लीजिए ”

इस तरह की गड़बड़ी

 मध्‍यप्रदेश पटवारी परीक्षा में भारी गड़बड़ी व घोटालों के आरोप लगे हैं अरूण यादव ने परीक्षा में गड़बड़ी का लगाया आरोप चुनावी साल में आयोजित हुई व्‍यापम की पटवारी की परीक्षा के परिणाम में अब घोटाले के सवाल उठने लगे हैं, कांग्रेस के बड़े  नेता और पूर्व मंत्री अरूण यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है, एक ही कॉलेज से 10 में से 7 टॉपर

सं. क्र  उम्‍मीवार  प्राप्‍तांक परीक्षा शहर
1.पूजा शर्मा183.36ग्‍वालियर
2.रिंकू सिंह गुर्जर177.75भोपाल
3.पूनम रजावत177.40ग्‍वालियर
4.कृष्‍ण कुशवाहा177.06ग्‍वालियर
5.पूजा रावत177.00ग्‍वालियर
6.मधुलता गड़वाल177.12ग्‍वालियर
7.रामनेरश सिंह गुर्जर173.03भोपाल
8.आकाश शर्मा175.75ग्‍वालियर
9.  कृष्‍ण कुमार पटेल  175.25  सागर  
10.अंकिता मीना174.88ग्‍वालियर

कांग्रेस नेता ने ट्विटर के माध्‍यम से ट्वीट करते हुए लिस्‍ट शेयर की है उन्‍होंने लिखा है कि ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 की मेरिट लिस्‍ट आई जिसकी आशंका थी वो सच हुई, इनमें टॉप-10 में 7 अभ्‍यर्थी ग्‍वालियर के एन आर आई कॉलेज के पाए गए । बता दें कि भिंड से मौजूदा भाजपा विधायक संजीव कुशवाहा बहुजन समाजपार्टी के पूर्व नेता हैं। इसके अलावा सात में से पांच अभ्‍यर्थी के हस्‍ताक्षर हिंदी में सिर्फ नाम लिखे होने और टॉप-10 उम्‍मीदवार को अंग्रेजी सेक्‍शन में 25 में से 25 अंक मिलने सहित कई आरोप लगे हैं। कांग्रेस ने इसमें भाजपा नेताओं व अफसरों की मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।

कृषि विस्‍तार अधिकारी परीक्षा में भी ऐसा ही, बाद में परीक्षा निरस्‍त हुई

 “ उसी तरह जिस तरह कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा 2020 घोटाले के वक्‍त हुआ था, जिसमें सभी टॉपर न केवल एक ही क्षेत्र के थे, बल्कि उनकी जति, उनके कॉलेज और शैक्षणिक प्रदर्शन भी एक समान थे, इसके अलावा उन्‍होंने परीक्षा में भी एक जैसी ही गलतियां की थीं जिसे जांच के बाद रदद कर दिया गया था। ’’  

प्रदेश में पटवारी परीक्षा परिणाम में घोटाले के बवाल के बाद सरकार ने नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। साथ ही परीक्षा परिणाम की जांच कराने का फैसला लिया है।

मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना

 मध्‍यप्रदेश कर्मचारी मंडल द्वारा समूह 2 उप समूह 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्‍टर के परिणाम पर संदेह व्‍यक्‍त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियों अभी रोक रहा हॅू। सेन्‍टर के परिणाम का पुन: परीक्षण किया जाएगा।

Leave a Comment