Mobile Se Paise Kese Kamaye [2024] : 20 आसान तरीके

मोबाइल का उपयोग छोटे से लेकर बड़े तक करते हैं लेकिन बहुत कम लोग ही मोबाइल का सही उपयोग करके घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके हैं जी हां दोस्‍तों आपने सही पढ़ा, मोबाइल के जरिये आप लाखों रूपये कमा सकते है आज के इस आर्टिकल में हम आपको Mobile se paise kaise kamaye जाते हैं जिस तरह हम मोबाइल से पैसे कमाते हैं आपको भी सभी तरीकों की जानकारी आज की पोस्‍ट में देंगे, तो चलिये शुरू करते हैं-

Table of Contents

Mobile Se Paise Kese Kamaye

मोबाइल से पैसे कमाना बहुत ही आसान है आप थोड़े से प्रयास से ही सीख जायेंगे की किस तरह से घर बैठे पैसे कमाये जा सकते हैं, आप बिना इन्‍वेस्‍टमेंट के फ्री में मोबाइल से 50 हजार से लेकर 1 लाख तक कमा सकते हैं शुरूआत में आपकी इनकम कम हो सकती है लेकिन धीरे-धीरे लगातार मेहनत से आप लाखों रूपये कमा सकते हैं।

मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके नीचे दिये गये आगे बढ़े :

मोबाइल से पैसे कमाने के तरीकेमहीने के कुल कमाई (मोबाइल से)
Youtube से1 लाख तक (इससे भी अधिक)
ब्‍लॉगिंग करके2-3 लाख रूपयें
कंटेंट राइटर बनकर पैसे कमाये40-50 हजार
रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाये50 हजार
मोबाइल में गेम खेलकर पैसे कमाये20-25 हजार
टेलीग्राम चैनल बनाकर पैसे कमाये20-25 हजार
फेसबुक में ग्रुप बनाकर पैसे कमाये30 हजार तक
Freelancing से पैसे कमाये20-30 हजार
Affiliate Marketing से पैसे कमाये30-40 हजार
ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाकर70-80 हजार
Instagram से पैसे कमाये20 हजार प्रति माह
Taurus App से पैसे कमाये20-25 हजार प्रति माह
Reselling Business से पैसे कमाये30 हजार
 winzo app से 15-20 हजार या इससे अधिक
 वीडियों बनाकर 20 हजार
 फोटो बनाकर 15 हजार
 Upstox ऐप से 30 हजार
 Share Market के द्वारा 50 हजार
 Ebooks लिखकर 40 हजार
 Paytm के जरिए 20हजार

1. Youtube से पैसे कैसे कमाये

यूट्यूब का इस्‍तेमाल आप तो करते ही होंगे अगर नहीं करते हैं तो आप यूट्यूब ऐप डाउनलोड कर लें और उसमें अपना अकाउंट बना लें, यूट्यूब से पैसे कमाने के लिये यूट्यूब में चैनल होना जरूरी है उसी से पैसे कमाये जा सकते हैं अगर आपका चैनल नहीं है तो सबसे पहले यूट्यूब में चैनल बना लें।

आगे पढ़े – यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका

चैनल बनाने के बाद आप डेली अच्‍छी-अच्‍छी वीडियो पोस्‍ट करें और अपने चैनल में सब्‍सक्राइब बढ़ाने के लिये लोगों को अपना वीडियों शेयर करते रहें । इस तरह जब आपके चैनल में अच्‍छा ट्रैफिक, व्‍यू आने लगते हैं तब समझ लो कि आपकह इनकम होने लगी है इस तरह से यूट्यूब से पैसे कमाये जा सकते हैं

2. Blogging से पैसे कैसे कमाये

ब्‍लॉगिंग से पैसे कमाना बहुत आसान है, ब्‍लॉगिंग करने के लिये आपको किसी विषय में अच्‍छी जानकारी होनी चाहिये जिसमें आप ब्‍लॉग लिख सकें और अपने बजट के अनुसार एक डोमेन ले और उसमें विभिन्‍न विषयों जिसकों लोग ज्‍यादा सर्च करते हो ऐसे विषयों में ब्‍लॉग लिखकर पोस्‍ट करें। आपको सरल शब्‍दों में ब्‍लॉग लिखना है जो लोगों को समझ आये और वे आपके ब्‍लॉग पर रोज आये।

आगे पढ़े – ब्‍लॉग से पैसे कैसे कमाये घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका

जब आपके ब्‍लॉग में ट्रैफिक बढ़ जाये तो आप गूगल ऐडसेंस के लिये एप्‍लाय कर दे यह आपको आपके ब्‍लॉग से पैसे कमाने की सुविधा देता हैं।

Blog Par Traffic Kaise Laye [2024] : सबसे आसान तरीका

3. कंटेंट राइटर बनकर पैसे कैसे कमाये

कंटेंट राइटिंग पैसे कमाने का एक लोकप्रिय तरीका है आप बहुत ही आसानी से मोबाइल से कंटेंट लिख सकते हैं यह काम आप कहीं से भी कर सकते हैं। अगर आपकी किसी विषय में अच्‍छी पकड़ है और आप अच्‍छा कंटेंट लिखते हों तो आपको इसमें अच्‍छा मिल सकता है ।

आगे पढ़े – कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाये (6 आसान तरीका)

कंटेंट राइटिंग का काम करने के लिये आपको ऑनलाइन बहुत सारी प्‍लेटफॉम मिल जायेंगी जहां से आप यह काम कर सकते है या फिर आप गूगल में ब्‍लॉगर की वेबसाइट में जाकर ईमेल कर सकते हैं। इसमें आपको घर बैठे काम मिल जायेंगा।

अगर आप कंटेंट राइटिंग करते हैं तो आपको प्रति शब्‍द का 20 से 60 पैसे दिये जाते हैं अगर आप दिन भर में 3000 शब्‍द लिखते हैं तो आपको 4000 ×0.30=1200 रूपये रोज के कमा सकते हैं ।

4. रेफरल प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाये

ऐसे बहुत सारे ऐप, वेबसाइट हैं जिसको रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। आपको ऐप या वेबसाइन में अपना अकाउंट बनाना है और रेफरल लिंग प्राप्‍त करना है इसके बाद आप अलग-अलग वेबसाइट, प्‍लेटफॉम में जाकर अपनी रेफरल लिंक शेयर करें। इस तरह से आप रेफरल प्रोग्राम की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

Phonepe Refer And Earn [2024]

5. मोबाइल में गेम खेलकर पैसे कैसे कमाये

मोबाइल में गेम खेलने के लिये बहुत सारे ऐप मिल जाते हैं जिसको खेलकर जीतने वाले को ईनाम के रूप में पैसे मिलते हैं। गेम खेलकर आपका मनोरंजन भी होता है साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं। कुछ गेम ऐप के नाम नीचे दिये गये हैं जिसे खेलकर पैसे कमाये जा सकते हैं।

Zupee में गेम खेलकर पैसे कैसे कमाये

Winzo

Drem 11

MPL

IPL

ये ऐप में गेम खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं व जीते हुये पैसों को अपने बैंक खाता में विथड्रॉल कर सकते हैं।

आगे पढ़े – Winzo ऐप से पैसे कैसे कमाये जाने पूरी जानकारी पैसे निकालने तक की

6. टेलीग्राम चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाये

आपको टेलीग्राम चैनल में सिर्फ चैट करना बस मालुम हो सकता है जानकारी के लिये बता दे की टेलीग्राम से आप बिना मेहनत, बिना इन्‍वेस्‍टमेंट किये पैसे कमाये जा सकते हैं।

आगे पढ़े – टेमीग्राम से पैसे कमाने का 10 धमाकेदार तरीके

यदि आप सब Telegram के माध्‍यम से घर बैठे ऑनलाइन Paise Kamane के तरीकों को जाननें के लिए इन स्‍टेप को फॉलो करना होगा-

  • आपको Telegram पर चैनल Create करना होगा।
  • आप Telegram चैनल किसी भी कैटेगरी पर Create कर सकते हैं।
  • आपके Telegram चैनल पर अच्‍छा खासा Subscribe हो जायेगा और आप एफिलिएट मार्केंटिग,, Referral program, Link Shortening से पैसा कमा सकते हैं।
  • आप एफिलिएट मार्केंटिग के माध्‍यम से Amazon Flipkart जैसे ईकॉमर्स Site के प्रोडक्‍ट को आपके एफिलिएट Link से sell करके उससे आप Telegram के माध्‍यम मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।
  • आप को बता दें कि आप Telegram चैनल को sell करके भी उससे Telegram से माध्‍यम से पैसे कमा सकते हैं।

7. फेसबुक में ग्रुप बनाकर पैसे कैसे कमाये

फेसबुक में बहुत से लोगों में ग्रुप बनाकर महिने का लाखों रूपये कमाते हैं वे ग्रुप मजाक, मस्‍ती वाले बस नहीं होते हैं बल्कि बहुत से लोगों की समस्‍याओं के हल मिल जाते हैं, एक – दूसरे तक जानकारियां पहुंचती हैं आदि और ग्रुप के मालिक लाखों रूपये कमाते हैं।

फेसबुक में marketing, Referral program, Link Shortening, Youtube video, google website, Sponsored Photo/video आदि। यह सब फेसबुक में शेयर कर आप कमाई कर सकते हैं फेसबुक में ई-बुक शेयर करके भी कमाई कर सकते हैं आप ई-बुक का अपने हिसाब से चार्ज रख सकते हैं ऐसे बहुत से तरीके है पैसे कमाने के।

8. Freelancing से पैसे कैसे कमाये

अगर आपको किसी विषय में अच्‍छी जानकारी है और आपसे कोई काम अच्‍छे से आता हो जैसे – वीडिया एडिटिंग, फोटो ग्राफी, राइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, SCO आदि ऐसे ही कोई भी काम तो आप दूसरे व्‍यक्‍ति के लिये काम कर सकते हैं और बदले में वह आपको काम करने का पैसा देता है इस तरह से आप घर बैठे Freelancing का काम करके पैसे कमा सकते हैं।

9. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये

Affiliate Marketing का मतलब होता है आप किसी कंपनी का प्रोडक्‍ट ऑनलाइन सेल कराते हैं तो कंपनी आपको कुछ परसेंट का कमीशन देती है इस तरह के काम को Affiliate Marketing कहा जाता है।

Affiliate Marketing रोज कमाए $500 से ज्‍यादा जानें कैसे जरूर पढ़ें।

आप ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से Affiliate Marketing का काम शुरू कर सकते हैं इसके लिये आपको Affiliate अकाउंट बनाना होगा इसके बाद आपको एक लिंक मिलती है उस लिंक को आप सोसल मीडिया में अलग-अलग वेबसाइन में शेयर कर अगर आपके लिंक से कोड प्रोडक्‍ट खरीदता है तो कंपनी आपको कमीशन देती हैं। इस तरह से आप दूसरे काम के साथ-साथ यह काम भी कर सकते हैं और फ्री में पैसे कमा सकते हैं। 

Mobile Se Affiliate Marketing Kaise Kare [2024]

10. ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाकर पैसे कमाये

आज के समय में ऑनलाइन कोचिंग का बहुत चलन हो गया है हर कोई ऑनलाइन क्‍लासेस लेना पसंद करता है और घर से ही पढ़ाई करता हैं और अगर आपको किसी सब्‍जेक्‍ट में अच्‍छी जानकारी है और आप वह सब्‍जेक्‍ट पढ़ा सकते हैं तो ऑनलाइन क्‍लासेस शुरू कर सकते हैं ऑनलाइन क्‍लासेस से बहुत कमाई होती हैं लाखो रूपये आप महिने का कमा सकते हैं अगर आपका ऑनलाइन कोचिंग अच्‍छा चल जाता है तो।

ऑनलाइन क्‍लासेस गूगल मीट, यूट्यूब से दे सकते हों मोबाइल से पैसे कमाने का और अधिक से अधिक पैसे कमाने का यह बहुत ही अच्‍छा माध्‍यम हैं।

11. Instagram Se Paise Kese Kamaye

Instagram के बारे में आज कल सब जानते ही होगें यह दुनिया भर में बहुत उपयोग होता है यह बहुत ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने वाला सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म  में से एक है ऑनलाइन हम अपने घर में बैठे मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं। तब Instagram ही आपके लिए ghar baithe paise kamane का एक अच्‍छा माध्‍यम बन सकता है।

Instagram को बिलियन से भी बहुत ज्‍यादा लोग इस्‍तेमाल करते हैं, और कई सारे Instagram Influencer हैं,जो आप Instagram का इस्‍तेमाल कर के लाखों से भी ज्‍यादा पैसे कमा सकते हैं। यदि Instagram के जरिए paise kamane के बारे में बताएं तो सबसे पहले आपको अपने Instagram प्रोफाइल पर Follwers को बढ़ाना होगा।

पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका डिटेल से जानियें

यदि आपका Instagram प्रोफाइल पर अच्‍छा खासा फॉलोअर्स Base बन जाएगा, तो आप आपके Instagram Page पर फिर Instagram प्रोफाइल पर एफिलिएट मार्केंटिग या फिर उससे Instagram के जरिए मोबाइल से लाखों रूपए से भी कही ज्‍यादा पैसे कमा सकते हैं।

Instagram के माध्‍यम से Mobile Se Paise कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्‍टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको Profile को प्रोफेशनल बनाना होगा।
  • आपको प्रोफाइल पर Consistency के साथ Posts Upload करना होगा
  • आप आपके Instagram Profile पर Reels को भी Upload कर सकते हैं।
  •  Reels Instagram Profile को तेजी से Grow करने में काफी मदद करता है।

Phone pe se paise kese kamaye

12. Taurus app Se Paise Kese Kamaye:-

हम देखें तो लगता है कि सारी कमाई मोबाइल से होगी। क्‍योंकि Taurus Limited की तरफ से एक एप्‍प आता है जिसका नाम Taurus केश है, आप इसके रेफरल एजेंट बनकर एक दिन में 500-1000 रूपये बिना ज्‍यादा कठिनाई के कमा सकते हैं। इसमें आप छोटे-मोटे टास्‍क पूरे करके भी डेली रू 250 तक अपने मोबाइल से फ्री में कमा सकते हैं।

आगे पढ़े – Taurus ऐप से पैसे कैसे कमाये

आप इसमें पैसा निकालने के लिए आपके यूपीआई और बैंक अकांउट से निकाल सकते हैं। इसमें Taurus यूजर्स की संख्‍या 50 लाख से ज्‍यादा है। Taurus की रेंटिंग 4 प्‍लस स्‍टार मिले हैं।

Taurus एप्‍प पर Feature

  • आसान से फ्री Task – रोजाना 250 तक कमाई
  • रेफरल एजेंट बनने की सुविधा- रोज 2000 तक Commission
  • फ्री में गुल्‍लक बोनस – अतिरिक्‍त कमाई, हर घंटे 10 रूपये

13. Reselling Business Se Paise Kese Kamaye :-

Reselling का मतलब है कि किसी सामान को खरीदकर उसे बिल्‍कुल नए हालत में फिर से बेचना। सामान को दोबारा बेचते समय हम उसका रेट बढ़ा देते हैं ताकि हम अपना फायदा निकाल सकें।

Reselling Business किसे कहते हैं:

माना कि आपने किसी सामान को 200 रूपये की होल सेल रेट में खरीदकर उसे दूसरे कस्‍टमर को 260 रूपये में बेच दिया। इस डील में आपने सामान को रिसेल करके 60 रूपये का फायदा कमाया बस इसे की Reselling Business कहते हैं।

आज कल लोग छोटे हो बड़े ज्‍यादातर समय मोबाइल का इस्‍तेमाल करते हैं। और मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे अच्‍छा तरीका सबित हो सकता है।

यह भी जाने- सबसे ज्‍यादा पैसे देने वाले ऐप्‍प, रियल पैसे कमाने वाले ऐप

अपने Reselling Se Paise Kamane के लिए आपको रि-सेलिंग खासकर कुछ छात्र, छात्राओं, महिलाएं और दुकानदार के सबसे अच्‍छा व्‍यापार है। इसमें सब कुछ ऑनलाइन मोबाइल से कार्य मैनेज करना होता है ।

अगर आप घर बैठै अच्‍छा कमाना चाहते हैं तो हमारा यह  घर बैठे पैसे कैसे कमाये जरूर पढ़ें।

आज कल के समय में रिसेंलिग बिजनेस शुरू करने के लिए एक भी पैसे की जरूरत नहीं है। क्‍योंकि भारत में Messsho और Shop101 जैसे काफी लोकप्रिय प्‍लेटफॉर्म है।

आज कल भारत में हजारों महिलाएं और पुरूष हैं जो मोबाइल से Shop 101/Messho App पर Resell व्‍यापार करके महीने के 25000 रूपये तक पैसे कमा सकते हैं।

14. winzo app से पैसे कमायें

विंजों ऐप एक गेमिंग ऐप है जिसे लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं, यह उपयोगकर्ताओं को गेम खेलकर पैसे कमाने की अनुमति देता है, लोगों विंजों ऐप में पैसे कमाने के साथ-साथ गेम खेलकर अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं और गेम में भाग लेकर पैसे भी कमा सकते हैं।

 Winzo App Se Paise Kaise Kamaye 2024

विंजों ऐप एक लोकप्रिय ऐप है, आज के समय में बहुत से लोग इस गेमिंग ऐप का उपयोग कर प्रतिदिन अच्‍छा पैसा कमाते हैं इसमें एक फायदा यह भी कि लोगों को पैसे कमाने के लिये बाहर नहीं जाना पड़ता है लोग अपने घर में ही रहकर गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

विंजो ऐप में कई तरह के गेम जैसे- Carrom, Cricket, Basketball और कई अन्य Game शामिल हैं जिसे खेलकर लोग पैसे कमा सकते हैं विंजो ऐप रेफर करके भी पैसे कमाया जा सकता है आप अपनी विंजो लिंक को दोस्‍तों के साथ साझा कर उन्‍हें विंजों में आमंत्रित कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

15. वीडियों बनाकर पैसे कमायें

अगर आपके अंदर वीडियों बनाने का टैलेंट है और आप अच्‍छी-अच्‍छी वीडियों बनाते हैं तो आप लोगों के लिये वीडियों बनाकर बदलें में उनसे पैसे ले सकते हैं। बहुत से लोग जिनका कोई बिजनेस है वे अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिये अक्‍सर एक आकर्षक वीडियों बनवाकर सोसल मीडिया में अपलोड कर अपने बिजनेस को बढ़ावा देते हैं । यह ट्रेंड आज के समय में बहुत चल रहा है और ऐसे में वीडियों क्रिएटर की मांग बढ़ रही है । अगर आप अच्‍छी वीडियों बनाते हैं तो यह काम करके आप अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।

16.  फोटो बनाकर पैसे कमायें

अगर आप अच्‍छी-अच्‍छी फोटो क्‍लिक करते हैं तो आपके लिये एक खुशखबरी आप अपने फोटों को बेचकर अच्‍छा अर्न कर सकते हैं इसके लिये आपकों ऐसे वेबसाइन को चुनना होगा जो जहां पर फोटों को बेची जाती है, उसमें आपको अपनी बढि़या फोटो को अपलोड करना है और आपकी फोटो खरीदने के लिये अच्‍छा पैसा देंगे जिसें बेचकर आप अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।

17. Upstox ऐप से पैसे कमायें

Upstox का उपयोग करके आप अपने पैसों को कई गुना कर सकते हैं Upstox लोगों को कई तरीके से पैसे कमाने में मदद करता हैं साथ ही ऐप को रेफर कर आप प्रति रेफर का 400 रूपये कमा सकतें है अगर आपको और भी तरीकों के बारे में जानना है तो Upstox से पैसे कैसे कमायें के लेख में जाकर सारी जानकारी जाय

Upstox Se Paise Kaise Kamaye 2024 : 6 बेहतरीन तरीके

18. Share Market से पैसे कमायें

आज के समय में मोबाइन का उपयोग तो सभी करते है और बहुत से लोगों का सवाल रहता है कि मोबाइल से पैसे कैसे कमायें, तो जानियें मोबाइल से पैसे कमाने में से एक तरीका है Share Market, इससे Investment करके रिटर्न में अच्‍छा पैसा कमाया जा सकता है ।

शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले आपको उसके नियम व शर्तों की अच्‍दी तरह जानकारी होनी चाह‍ियें अगर आपको सारी जानकारी है तब ही आप अपने पैसे शेयर मार्केट में Investment करें।

19.  Ebooks लिखकर पैसे कमायें

अगर आपको किसी विषय में अच्‍छी जानकारी है और आपको लिखने का शौक है तो आप उस विषय या टॉपिक में Ebook लिख सकते हैं और अपने ईबुक का आप अपने हिसाब से बेच सकते हैं, अगर आपको अच्‍छा पैसा कमाना है तो आपका ईबुक अच्‍छा और हाईलेवल का होना चाहिये जिससे लोग आपके Ebook का पढ़कर आकर्षित हो और लोग ज्‍यादा से ज्‍यादा खरीदे।

E-Book Se Paise Kaise Kamaye 2024

Ebooks को आप किसी भी Online Platform जैसे Amazon Kindle, Google Play Books और Apple Books जैसे Websites पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

20.  Paytm के जरिए पैसे कमायें

पेटीएम एक ऑनलाइन प्‍लेटफॉम है जिसका उपयोग पैसो का लेन-देन और अन्‍य प्रकार का बिल पेय कर सकते हैं। पेटीएम का उपयोग आज के समय में लगभग सभी करते हैं।

Paytm Refer And Earn 2024 : 7 लोगों के शेयर करें और 700 कमायें

पेटीएम से पैसे कमाने के कई तरीके है जिनमें से एक तरीका रेफरल एण्‍ड अर्न भी है आप दोस्‍तों व परिवार के लोगों को अपनी लिंक से आमंंत्रित कर पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ पेटीएम लोगों को अब गेम खेलने की भी सुविधा दे रहा है जिसे अच्‍छी कमाई की जा सकती है।

FAQ

1. बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

अगर आप बिना इन्‍वेस्‍टमेंट के फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं तो आप यूट्यूब में चैनल बनाये, Affiliate Marketing करें, Freelancing करें, ऑनलाइन कोचिंग पढ़ायें आदि ये सब करके आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते हों।

2. 500 रूपये रोज कैसे कमाए?

अगर आप रोज के 500 रूपये कमाना चाहते हैं तो आप यूट्यूब अपना चैनल बनायें, फोटो/वीडियों एडिटिंग करके सेल करे, गूगल वेबसाइट बनायें, कंटेंट राइटिंग करें, टेलीग्राम में ग्रुप बनाये आदि करके आप 500 रूपये या इससे अधिक बहुत ही आसानी से कमा सकते हों।

3. घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे काम हैं जैसे- ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाये, ब्‍लॉगिंग करें, ऑनलाइन गेम खेले, एससीओ का काम करें, कंटेंट राइटिंग करें आदि करके आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

निष्‍कर्ष

आप रोज के 4-5 घंटे निकाल कर यह काम करें यकीनन आप 3 महिने बाद अच्‍छा पैसा कमाने लगोगे, और यह काम आप मोबाइल से घर से ही कर सकते हों। उम्‍मीद है कि आपको आज का पोस्‍ट पसंद आया होगा और पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके समझ आ गये होंगे, ऐसे ही पैसे कमाने के नये-नये तरीके जानने के लिये Hindishakti.com जुड़े रहिये। धन्‍यवाद!

Leave a Comment