इंटरनेट का उपयोग करने वाले लगभग सभी ईमेल के बारे में जानते है जैसे कि Email क्या है, Email अकाउंट कैसे बनाये,और ईमेल का उपयोग कैसे करें अगर आप जानते है तो बच्छी बात है और जो लोग ईमेल के बारे में नहीं जानते हैं तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के लेख में आप जानेंगे ईमेल क्या है , Mobile Se Email Id Kaise Banaye? और Email Marketing Se Paise कमा सकते हैं जानने के लिये आगे बढ़े-
ईमेल आईडी क्या होता है?
दोस्तों अगर आपका नया स्मार्ट फोन है तो आप बिना ईमेल के अपने मोबाइल में कुछ भी नहीं चला सकते हैं अगर आपको कोई ऐप डाउनलोड करना है या इंटरनेट चलाना है हर जगह ईमेल की जरूरत पड़ती ही है।
E-Mail Marketing Se Paise Kaise Kamaye [2024]
इतना ही नहीं ईमेल को आप बैंक अकाउंट, कोई भी फॉम डालते है तो ईमेल लगता ही है । अगर आपकी कोई जॉब है तो आपकी जॉब भी बिना ईमेल के मुम्किन नहीं है क्यूँकि आज के समय में सारी जानकारी मेल के माध्यम से भेजी जाती है।
Mobile Se Email Id Kaise Banaye?
दोस्तों आज के लेख में मोबाइल से ईमेल बनाने के तरीके के बारे में आप जानेंगे बहुत से लोग यह सवाल पूँछते हैं अगर आपका भी यही सवाल है तो आप सही जगह पर आये हैं तो चलिये मोबाइल से ईमेल कैसे बनाये जानते है-
#Gmail App Open करें
सबसे पहले प्लेस्टोर से Gmail App डाउनलोड करें, अगर आपके मोबाइल में पहले से से Gmail App है तो डाउनलोड करने के जरूरत नहीं है ऐप को ओपन करें।
#Google में Click करें
ऐप को ओपन करते ही आपके सामने Gmail सेटअप का पेज दिखाई देगा, आपको गूगल में क्लिक करना है।
#Create Account
गूगल में क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जैसा की फोटो में दिखाया गया है। Create Account में क्लिक करें। और आगे बढ़े।
Social Media Se Paise Kaise Kamaye [2024]
#नाम डालें
इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना first nae और second name डालना है और next पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
#DOB डाले
अब आपको अपना जन्म तारीख, महीना, तथा साल और gender भरकर next पर क्लिक करना है ।
#email चुने
अब आपको अपना कोई भी नाम चुनकर डालना है जिस नाम से आप ईमेल बनाना चाहते हों नाम डालने के बाद next पर क्लिक करें।
#password create करें
ईमेल का चयन करने के बाद आपको पासवर्ड बनाना है, आप जो भी पासवर्ड बनाये वह आपको याद रहना चाहिये क्योंकि ईमेल लॉगिन करने में आपको अपने ईमेल और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
#Yes, I’am in पर क्लिक करे
पासवर्ड बनाकर next में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें Yes, I’am in पर क्लिक करना है।
#email देखे
अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर आपका ईमेल दिखाई देगा जो आपने बनाया है अब next पर क्लिक करें और अगले पेज में I agree में क्लिक करें इतना करते ही आपका ईमेल बन जायेगा।
इस तरह से आपका ईमेल बन जाता है दोस्तों ईमेल बनाना बहुत ही आसान है अगर आप बताये गये स्टेप से ईमेल बनाते हैं तो आप बहुत ही आसानी से किसी का भी ईमेल बना सकते हो।
Email Id से Mailकैसे भेजे?
- ईमेल भेजने के लिये Gmail ऐप को ओपन करें।
- Compose के ऑप्शन में क्लिक करें।
- Email भेजने के ऑप्शन में To के ऑप्शन में उसका ईमेल डालना है जिसे आपको mail भेजना है।
- इसके बाद नीचे Subject में आप मेल किस लिये भेज रहें है लिखें।
- अब Compose email में ईमेल लिखे आप जो भी संदेश देना चाहते हैं।
- इसके बाद मेल भेजने के लिये ऐरो के निशान में क्लिक करना है ।
इस तरह से आप किसी भी व्यक्ति को मेल भेज सकते हैं यह बहुत ही आसान है
Email Id उपयोग और इसे बनाने के फायदे क्या है?
ईमेल के उपयोग ओर फायदे निम्न है –
- किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिये अगर आप प्लेस्टोर का उपयोग करते है तो प्लेस्टोर चलाने के लिये ईमेल की जरूर पड़ेगी।
- सोसल मीडिया के किसी भी ऐप का उपयोग करते हैं तो ईमेल की आवश्यकता पड़ती है ।
- ऑनलाइन कोई भी फॉम डालते हैं तो ईमेल की जरूरत होती है।
- ईमेल से आप किसी को भी कही भी मेल भेज सकते है।
- ईमेल से आप ईमेल मार्केटिंग भी कर सकते है।
ई-मेल आईडी और जीमेल आईडी क्या है?
ईमेल-ईमेल एक इलेक्टॉनिक मेल है जो नेट के माध्यम से मेल मतलब की संदेश भेजने की प्रक्रिया है ।
जीमेल- गूगल द्वारा बनाया गया जीमेल एक फ्री सर्विस है, जीमेल का उपयोग किसी इंसान को ईमेल भेजने के लिये किया जाता है।
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपको आज का लेख Mobile Se Email Id Kaise Banaye [2024] अच्छी तरह तरह समझ आ गया होगा । ईमेल बनाना बहुत ही आसान है आपको ऊपर बताये गये सभी स्टेप को फॉलों करके ईमेल बनाना है ।