मीशों का नाम आप लोगों ने तो सुना ही होगा, और मीशों का इस्तेमाल भी आप लोगों ने अपने मोबाइल फोन में किया होगा । मीशों एक खरीदारी ऐप है जहां से काफी कम कीमत में वस्तुऍं खरीदी जा सकती है।
क्या आपको पता है मीशों से खरीदारी के अलावा पैसे भी कमाये जा सकते हैं अगर आपका भी सवाल है Meesho Se Paise Kaise Kamaye तो आप सही जगह पर आये हैं क्योंकि आज के लेख में आपको मीशों से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल के जवाब मिलने वालें है साथ ही पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके के बारे में भी आप लोग जानेंगे इसलिये इस लेख को अंत तक अच्छे से पढ़े।
Meesho क्या है
मीशो एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉम है जो दिसम्बर 2015 में लांच हुआ और इसका मुख्यालय बेंगलुरू में है।
मीशों ऐप में ग्राहकों को बहुत कम कीमत में उत्पाद प्राप्त होता है ग्राहक कही से भी मीशों में सामान ऑर्डर करके मुफ्त शिपिंग के साथ मंगा सकता है।
Meesho के मालिक कौन है
मीशों के मालिक विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल है जो आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट्स हैं और सन् 2015 में मीशों ऐप को दोनों के द्वारा लांच किया गया ।
Meesho ऐप कैसे डाउनलोड करें
Meesho ऐप डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये चरणों का पालन करें:
Filpkart Affiliate Marketing: Best Income Source कमाए $500 से ज्यादा जानें कैसे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोर ऐप ओपन करें।
- इसके बाद सर्च बार में Meesho डालकर एंटर करें ।
- अब आपके सामने मीशों होगा इन्स्टॉल में क्लिक करें।
- कुछ समय बाद आपके मोबाइल में मीशों डाउनलोड हो जायेगा ।
मीशो ऐप में अकाउंट कैसे बनाये
मीशों ऐप में अकाउंट बनाने के लिये नीचे दिये चरणों का पालन करें:
- मीशो ऐप को ओपन करें।
- मीशो ऐप ओपन करते ही आपके सामने होम पेज सामने दिखाई देगा।
- आपको यूजर्स के ऑप्शन में क्लिक करके एडिट प्रोफाइल में क्लिक करना है।
- आपको सारी जानकारी भरकर अकाउंट बना लेना है अगर आप चाहे तो बैंक डिटेल के ऑप्शन में जाकर बैंक डिटेल डाल सकते है।
मीशों ऐप में क्या-क्या मिलता है
मीशों ऐप में आपको हर तरह का सामान मिल जाता है:
- Jewelry, Accessories
- Home And Kitchen Accessories
- Beauty & health
- Men’s Clothing
- Women Clothing
- Kids & toys
- Electronic Products
- Footwear
- Food & Drinks
- Books
- Bag & Footwear
- Sports & Fitness
- Pet Supplies
- Musical Instruments
Meesho Se Paise Kaise Kamaye
मीशो एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉम है जो खरीदारी के साथ-साथ ग्राहकों को पैसे कमाने का भी मौका देता है, मीशों से पैसे कमाने के कई तरीके हैं चलिये जानते हैं वो कौन से तरीके हैं जिससे पैसे कमाये जा सकते है:
Dropshipping Se Paise Kese Kamaye
मीशो रेफरल कोड से पैसे कमाये
आप मीशो रेफरल कोड को अपने दोस्तों के साथ साझा करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन इससे आपकी ज्यादा कमाई नहीं होगी और ना ही रेफरल कोड में ज्यादा पैसा मिलता है। लेकिन आपको थोड़ा बहुत पैसे तो मिलेंगे ही।
मीशो डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कमाये
मीशो डिलीवरी बॉय बनकर काम करने के लिये कोई कॉलीफिकेशन की जरूरी नहीं है आपके ड्राइविंग आनी चाहिये बस। आपको मीशो के प्रोडक्ट जो लोगों ने आर्डर किया है उसे उनके घर-घर जाकर देना होता है।
मीशो पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाये
अगर आपका कोई बिजनेस है जैसे – कपडे़ का बिजनेस, इलेक्ट्रानिक सामान, ब्यूटी प्रोडक्ट आदि । तो आप मीशो में Reseller बनकर मीशों में अपना सामान बेच सकते हैं और मीशो से पैसे कमा सकते है।
सोसल मीडिया मार्केटिंग करके पैसे कमाये
आज के समय में सोसल मीडिया प्लेटफॉम का उपयोग लगभग सभी करते हैं,ऐसे में आप अलग-अलग सोसल मीडिया प्लेटफॉम का उपयोग करके मीशो से पैसे कमा सकते है।
Social Media se paise kaise kamaye [2023] : घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका
सोसल मीडिया मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिये आपको इसके बारे में अच्दी तरह से जानकारी होनी चाहिये आप मीशों भिन्न-भिन्न तरीके जैसे कि एफिलिएट मार्केटिंग करके आप सोसल मीडिया के माध्यम से मीशो से पैसे कमा सकते है ।
Influencer Marketing करके पैसे कमाये
Influencer Marketing के माध्यम से मीशो से अच्छी कमाई की सकती है यह एक ऐसा तरीका है जिसमें अच्छे फॉलोवर वाले प्लेटफॉम को पैसे देकर सामान को प्रमोट कर सकते हो।
एफिलिएट मार्केटिंग में आपको कितना कमीशन मिलता है?
अगर मीशों में एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो आप आसानी से 20-30 हजार हर महिने कमा सकते हैं और यह आपके काम के ऊपर है आपका जितना अच्छा काम होगा आपके लिंक से जितने ज्यादा लोगा सामान खरीदेंगे आपको उतना ही अधिक मीशो से कमीशन मिलता है।
निष्कर्ष
मीशो एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉम है जो खरीदारी के साथ ही ग्राहकों को पैसे कमाने का मौका देता है । टेमू के उत्पाद आपको बहुत ही कम कीमत में अच्छी गुणवत्ता का मिल जाता है।
उम्मीद है कि आज का लेख आपके लिये उपयोगी रहा होगा आज के लेख में हमने मीशों से संबंधित सारी जानकारीयॉं आपको दे दी है।