LinkedIn क्‍या है ? LinkedIn Se Paise Kaise Kamaye :10 फायदे और नुकसान

LinkedIn क्‍या है ? नमस्‍कार दोस्‍तों यदि आपके मन में भी LinkedIn से जुड़े काफि सारे सवाल हैं तो आज हम आपको आसान भाषा में बताएंगे कि LinkedIn क्‍या है,  LinkedIn se paise kaise kamaye, LinkedIn कैसे उपयोग करें और भी बहुत कुछ, LinkedIn एक सोशल मीडिया का प्रोफेशनल प्‍लेटफॉर्म है। LinkedIn में कई सारे प्रोफेशनल लोग जुड़े रहते हैं। यह ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म है जहां पर लोग ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाते हैं हम आपको इस लेख में LinkedIn से जुड़ी सारी जानकारी आपको डिटेल में देगें। जिससे इस्‍तेमाल से आप फ्री में पैसे कमा सकते हो

LinkedIn Kya Hai ?

लिंक्‍डइन इंटरनेट पर दुनिया का सबसे बड़ा प्रोफेशनल नेटवर्क है, यह सही जॉब या इंटरर्नशिप खोजने के लिए लिंक्‍डइन का यूज कर सकते हैं। यह प्रोफेशनल संबंधो से कनेक्‍ट हो सकते हैं। ये ऐसा प्‍लेटफॉर्म है जहां कई सारे लोग जैसे की छोटे बिजनेस मैन तक,स्‍टूडेंट्स और नौकरी के तलाश वाले लोग जुड़े सकते हैं और घर बैठे पैसा कमा सकते हैं

Linkedin पर सबसे पहले आपके नाम की प्रोफाइल क्रिएट होती है। इसके बाद हम अपना नेटवर्क बढ़ने लगते हैं। कई नए कंपनी के HR CEO और बाकि ग्रुप को ऐड करते हैं। लिंक्‍डइन पर एक-दूसरे के साथ का जुड़े रहते हैं उसको Connection कहते हैं। लिंक्‍डइन पर कई स्‍टूडेंट्स और एम्‍प्‍लोयी जॉब ढूढते हैं।

पिंटरेस्‍ट से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके आगे जानें

LinkedIn का इतिहास

28 दिंसबर 2002 में रेड हसन के द्वारा लिंक्‍डइन को स्‍थपित किया गया था। जिसको 5 मई 2003 को लोगों के लिए लांच किया गया। लिंक्‍डइन का मुख्‍यालय माउंटेन व्‍यू केलिफोर्निया USA में मौजूद हैं। इस वेबसाइट को लॉन्‍च करने का उदेश्‍य अधिक से अधिक प्रोफेशनल लोगों का एक ग्रुप तैयार करना था। हम लोग और भी सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट को इस्‍तेमाल करते हैं।

LinkedIn पर आईडी कैसे बनाएं

प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट को हम लोग अपने स्‍मार्ट फोन में भी चला सकते हैं। और लैपटॉप डेस्‍कटॉप पर भी वेबसाइट के माध्‍यम से चला सकते हैं। आपको लिंक्‍डइन पर आईडी बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्‍टेप को फॉलो करें-

  1. सबसे पहले आप गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाकर LinkedIn सर्च करके इंस्‍टॉल करें
  2. LinkedIn ऐप्‍प इंस्‍ट्राल करने बाद ओपन करें फिर ज्‍वाइन पर क्लिक करें
  3. ईमेल आईडी जो आप इस्‍तेमाल करते हैं। उसको इंटर करेंगे। नाम और सारी डिटेल्‍स जो वहां पर दिया होता है उसको भरें भरने के बाद अपना एजुकेशनल क्‍वालिफिकेशन एक्‍सपीरियंस फोटो स्किल अपने बारे में पूरी जानकारी हम भरेंगे और फिर सबमिट कर देंगे।
  4. इस ऐप्‍प पर अपने जॉब के लिए पोस्‍ट लिख सकते हैं मतलब अपने यहॉं नौकरी के लिए विज्ञापन दे सकते हैं। हम एक प्रोफेशनल है हमें किस तरह की जॉब की आवश्‍यकता है फोटो शेयर कर सकते है। लोगों से कनेक्‍ट हो सकते हैं।

LinkedIn प्रोफाइल कितने प्रकार की होती है

LinkedIn प्रोफाइल के 6 प्रकार की होती है।

  1. Entrepreneurial Executive
  2. कार्यकारी प्रोफाइल
  3. जॉब सीकर प्रोफाइल
  4. नेटवर्क प्रोफाइल
  5. बाजरिया प्रोफाइल
  6. विचारशील नेता प्रोफाइल

इसे भी पढ़े – पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका [2023]: 14 Tips To Earn Money

LinkedIn के फीचर्स

आप पहली बार यदि लिंक्‍डइन का इस्‍तेमाल कर रहें है तो आपको इसके फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं होगा जानना बहुत ही जरूरी है लिंक्‍डइन के फीचर्स आइए-

  1. Home
  2. My Network
  3. Post

LinkedIn के फायदे

  1. यह प्रोफेशनल इंटरनेट सोशल नेटवर्किंग साइट है।
  2. जॉब पाने का एक बेहतरीन प्‍लेटफॉर्म है।
  3. दुनिया के बडे-बड़े प्रोफेशनल के साथ जुड़ सकते हैं।
  4. डायरेक्‍ट कंपनी से जॉब ऑफर पा सकते हैं।
  5. अपने वेबसाइट ब्‍लॉग को प्रमोट कर सकते हैं।
  6. अपने गुण नॉलेज को बढ़ाने का एक बहुत ही अच्‍छा प्‍लेटफॉर्म है।
  7. अपने प्रोफेशनल स्किल्‍स को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।
  8. आपको किस तरह की नौकरी की आवश्‍यकता है उसी तरह के लोगों के साथ आप जुड़ सकते हैं।
  9. दुनिया के टॉप लेवल के प्रोफेशनल भी इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर सक्रिय रहते हैं।
  10. नौकरी पाने के लिए यहां पर कंसलटेंसी या बीच के माध्‍यम वाले लोगों से बच सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Taurus App Se Paise Kaise Kamaye: घर बैठे 1000 रूपये रोज कमाएं Instant

LinkedIn के नुकसान

  1. आपको एक एक्टिव यूजर बनने की आवश्‍यकता है
  2. लिंक्‍डइन पर प्रीमियम सदस्‍यता महंगी है।
  3. लिंक्‍डइन पर अपनी रिएक्‍शन तत्‍काल नहीं होती
  4. लिंक्‍डइन पर अलग दिखना मुश्किल हो सकता है।
  5. लिंक्‍डइन पर समय इन्‍वेस्‍ट महत्‍वपूर्ण है।
  6. लिंक्‍डइन पर आपको बड़े नेटवर्क की जरूरत है।

LinkedIn Se Paise Kaise Kamaye

प्रोडक्‍ट को सेल करना

प्रोडक्‍ट सेल करने के लिए प्रोडक्‍ट Section इस्‍तेमाल करिए। ऐसे बिजनेस जो इनके फिजिकल और डिजिटल प्रोडक्‍ट को सेल करना चाहते हैं।

लिंक्‍डइन प्रोडक्‍ट के जरिए हम earning करने का chance ऑफर करता है। लिंक्‍डइन से earning करने के कई सारे तरीके हैं, पैसा कमाने का पहला और सबसे आसान तरीका अपना सेल प्रोडक्‍ट तैयार करना है।

जैसे कि ई –बुक और PDF यानी मैनुफेक्‍चर को ज्‍यादा खर्च नहीं करना पड़ता । इसके अलावा आप बिजनेस से रिलेटेड Hard copy book sell कर सकते हैं यहां पर बहुत ऑप्‍शन देखने को मिलेंगे प्रोडक्‍ट को आपके लिंक प्रोफाइल पर मौजूद स्‍टोर के ऑप्‍शन पर क्लिक करके खरीद सकें।

प्रोडक्‍ट का एफिलिएट मार्केंटिग करना

प्रोडक्‍ट को encourage करके earning कीजिए। एफिलिएट मार्केंटिग Earning का ulitinate source है ये ऑनलाइन इनकम generate करता है और great reviews भी देता है।

एफिलिएट सेल को पोस्‍ट करने के लिए आप उन्‍हे लिंक्‍डइन पर प्रमोट कर सकते हैं। आप अपनी एफिलिएट मार्केंटिग रिव्‍यू को अपने ग्रुप में पोस्‍ट कर सकते हैं। Email कर सकते हैं। ताकि वो न्‍यू प्रोडक्‍ट लॉन्‍च और लिमिटेड ऑफर और डिस्‍कांउट cords में interested हो सकें।

इसे भी पढ़े – Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye [2023]: ड्रीम 11 से जीते (1करोड़) रूपये

Consulting Service Offer

आपके पास Specific area में expertise हो तो आप अपनी LinkdIn connection को Consulting Service Offered कर सकते हैं।

LinkdIn Content Publishing

लिंक्‍डइन कंटेट पब्लिश के जरिए Earn करिए लिंक्‍डइन पर कंटेट पब्लिश करके आप अपने प्‍लेटफॉर्म पर ट्राफिक ला सकते हैं।

अगर आपका नेटवर्क है आप अपने interest और expertise जुड़े अर्टिकल पब्लिश करेंगे तो लोग आपके कंटेट को ना केवल पढ़ेगे बल्कि शेयर भी करेंगे। इस तरीके से आपसे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग जुडते जाएंगे ऐसे लोग जिनसे इट्रस्‍ट आपके match करते होंगे।

लिंक्‍डइन की कीमत कितनी है?

लिंक्‍डइन माइक्रोसॉफ्ट के मूल्‍य 2016 में 26.2 बिलियन डॉलर है

जॉब खोजते समय लिंक्‍डइन पर क्‍या पोस्‍ट करना चाहिए?

लिंक्‍डइन पर जॉब खोजते समय अपना बायोडाटा या अपने बायोडाटा का लिंक

लिंक्‍डइन पर क्‍या होना जरूरी है?

लिंक्‍डइन पर प्रमुख निगमों को काम शुरू करने से पहले अपने कर्मचारियों को लिंक्‍डइन पर साइन अप जरूरी है

लिंक्‍डइन किस की कंपनी है?

लिंक्‍डइन Ryan Roslansky की कंपनी है

लिंक्‍डइन का प्रीमियम प्‍लान क्‍या है?

लिंक्‍डइन का प्रीमियम करियर,प्रीमियम बिजनेस सेल्‍स नेविगेटर कोर प्‍लान रिक्रूटर प्‍लान

Leave a Comment