Koo App Se Paise Kaise Kamaye [2023]: पैसे कमाने के 9 आसान तरीका

दोस्‍तों कोरोना काल में भारत सरकार ने सभी चाइनीस एप्‍लीकेशन पर रोक लगाई गई थी जिसकी वजह से इंडियन ऐप का आगे आने का मौका मिला था। उन्‍हीं में से एक Koo App है जिसे भारत के रेल मंत्री और केंद्रीय मंत्री भी इस्‍तेमाल करते हैं दोस्‍तो जानकारी के आको बता दूं कि Koo App ट्विटर ऐप की तरह ही है । आज की पोस्‍ट में आपको बतायेंगे कि Koo App क्‍या है, Koo App Se Paise Kaise Kamaye. Koo App कैसे इस्‍तेमाल करें ।

इसे भी पढ़े – Helo App Se Paise Kaise Kamaye 2023.

Koo App क्‍या है ?

दोस्‍तों कू ऐप ट्विटर की तरह हैं जिसमें आप ब्‍लॉगिंग कर सकते हैं अपनी वीडियो, लेख शेयर कर सकते हैं और अपने विचारों को के सामने शाझा कर सकते हैं जिस तरह ट्विटर ऐप में अपने पोस्‍ट शेयर कर सकते हैं कू ऐप भी पूरी तरह ट्विटर ऐप की तरह ही है। कू ऐप एक भारतीय ऐप है इसलिये आप कू ऐप को अपनी मातृभाषा में से कनेक्‍ट हो सकते हैं।

Koo App का अविष्‍कार ?

Koo App एक भारतीय ऐप है, कू ऐप को Aprameya Radhakrishna और mayank bidavat दोनों ने मिलकर कू ऐप का निर्माण 14 नवम्‍बर 2019 को किया था । सबसे खासियत बात यह है कि कू ऐप को आप अपनी मातृभाषा में चला सकते हो।

Koo App डाउनलोड कैसे करें ?

दोस्‍तों Koo App डाउनलोड करना बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्‍ले स्‍टोर में सर्च के आप्‍शन में जाकर Koo App टाइप करना है और कू ऐप आपके सामने आ जायेगा आपको इन्‍स्‍टॉल पर क्‍लिक करना है और कुछ ही समय पश्‍चात कू ऐप आपके मोबाइल में इन्‍स्‍टॉल हो जायेगा ।

Koo App पर अकाउंट कैसे बनाये ?

दोस्‍तों Koo App में अकाउंट बनाने के लिये आपको स्‍टेप बाय स्‍टेप समझाते हैं-

  • कू ऐप में अकाउंट बनाने के लिये सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में कू ऐप ओपन कर लेना है ।
  • अगले पेज में आपको मोबाइल नंबर या अपनी ईमेल डालकर आगे बढ़े पर क्‍लिक करें।
  • अब आपको OTP डालकर वैरीफाय कर लेना और आगे बढ़े पर क्‍लिक करें। और इस तरह से आपका अकाउंट बन जाता है।
  • अब आपको अपने प्रोफाइल के आइकन में क्‍लिक करके नाम, एडरेस , प्रोफाइल फोटो डालकर प्रोसेस को पूरा कर लें।

दोस्‍तों इस तरह से आपका कू ऐप में एकाउंट बन जाता हैं अब आप कू ऐप से पैसे कमा सकते हैं । 

इसे भी पढ़े – Quora Se Paise Kaise Kamaye [2023].

Koo App Se Paise Kaise Kamaye ?

दोस्‍तों Koo App से पैसे के कई तरीके जैसे – कोर्स बेचकर, प्रोडक्‍ट सैल करके, अफिलिएट मार्केट करके, स्‍पॉन्‍सरशिप करके, रेफर करके, Daily check in करके , ब्‍लॉग पर ट्रैफिक लाकर, यूट्यूब पर ट्रैफिक लाकर, आप इन सभी तरीको का इस्‍तेमाल करके कू ऐप से पैसे कमा सकते हैं चलिये इन सभी तरीकों का विस्‍तृत रूप से जानते हैं।

1. कोर्स बेचकर

Koo App में आप अपना कोई भी कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते हों, अगर आपके पास किसी विषय का अच्‍छा ज्ञान है तो आप उसका अच्‍छे नोट्स या बुक बनाकर कू ऐप में लोगो को सैल कर सकते है आज के समय में वैसे भी ऑनलाइन कोर्स की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और आने वाले समय में ऑनलाइन कोर्सेस की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ेगी।

2. प्रोडक्‍ट सैल करके

इसे भी पढ़े – CashKaro App Se Paise Kaise Kamaye 2023.

अगर आपका कोई बिजनेस है तो आप अपने प्रोडक्‍ट को कू ऐप में शेयर कर उस प्रोडक्‍ट का डिटेल देकर प्राइस बताकर अपना प्रोडक्‍ट सैल कर सकते हैं ऐसे में आपका बिजनेस भी अच्‍छा चलेगा और आपको पैसे कमाने का साधन भी मिल जायेगा । या फिर किसी भी शॉपिंग ऐप से प्रोडक्‍ट में अपना मार्जिन ऐड करके लिंक कू ऐप में शेयर कर दे अगर आपकी लिंग में क्‍लिक करके प्रोडक्‍ट खरीदता है तो आपको मार्जिन का पैसा मिल जाता है इस तरह से आप शॉपिंग ऐप का इस्‍तेमाल कर कू ऐप से पैसे कमा सकते हों।

3. अफिलिएट मार्केट जॉइन करके

आपको अफिलिएट मार्केट जॉइन करना है और उस प्रोडक्‍ट की लिंक आपको कू ऐप में शेयर करना है अगर कोई यूजर्स आपकी लिंक से प्रोडक्‍ट खरीदता है तो कुछ परसेन्‍ट कमीशन आपको मिलता है इस तरह से आप अफिलिएट मार्केअ जॉइन करके कू ऐप से पैसे कमा सकते है ।

4. स्‍पॉन्‍सरशिप करके

ऐसी बहुत सी कम्‍पनीयां होती है जो अपनी प्रोडक्‍ट , वेबसाइट को प्रमोट करने के लिये कहती है ये कम्‍पनीयां आपके पास खुद ही आयेंगी उसके लिये आपके कू ऐप अच्‍छे फॉलोवर होने चाहिये तभी आपको स्‍पॉन्‍सरशिप का ऑफर मिलेगा और प्रोडक्‍ट व वेबसाइट को प्रमोट करने के लिये आप खुद से पैसे बता सकते है अगर कम्‍पनी और आपके बीच डील हो जाती है तो आपको कम्‍पनी के द्वारा दिये गये प्रोडक्‍ट को पोस्‍ट करना होगा । इस तरह से आप कू ऐप से स्‍पॉन्‍सरशिप करके पैसे कमा सकते है ।

इसे भी पढ़े – Pinterest Se Paise Kaise Kamaye [2023].

5. रेफर करके

कू ऐप को आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं दोस्‍तों रेफर करने के लिये आपको कू ऐप को ओपन करना है और इनवाइट के ऑप्‍शन में जाकर लिंक को शेयर करना है अगर आपकी लिंक से कोई कू ऐप डाउनलोड करता है और एकाउंट बनाता है तो आपको 100 कॉइंस मिलते है और आप कू ऐप में वाउचर खरीद सकते हैं इस तरह से आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

6. Daily check in करके

कू ऐप से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है डेली चैक इन । इसके लिये आपको कू ऐप को रोज इस्‍तेमाल जिसमे आपको हर दिन कॉइंस मिलते हैं लेकिन ये कॉइंस पाने के लिये एक टाइम फिक्‍स होता अगर आप उसी टाइम कू ऐप चलाते है तब आपको रोज का 100 कॉइंस मिलते हैं और आप इन कॉइंस को रिडीम कर सकते हैं। इस तरह से आप डेली चैक इन करके पैसे कमा सकते हैं।   

7. ब्‍लॉग पर ट्रैफिक लाकर

दोस्‍तों अगर आपका कोई ब्‍लॉग है तो आप अपने ब्‍लॉग का लिंक कू ऐप में लगा अगर कोई यूजर्स आपके लिंक में क्‍लिक करके ब्‍लॉग में चला जाता और उसमें ऐड चलता रहता है अगर उस ऐड को कोई क्‍लिक करता है या देखता है तो आपको ब्‍लॉग से पैसे मिलते हैं और इस तरह आपके ब्‍लॉग में ट्रैफिक बढ़ता है ।

8. यूट्यूब पर ट्रैफिक लाकर

इसे भी पढ़े – Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye [2023].

दोस्‍तों यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजकर भी कू ऐप से पैसे कमाये जा सकते हैं दोस्‍तों अगर आपको यूट्यूब चैनल है अगर नहीं है तो आप फ्री में चैनल बना सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल के वीडियों की लिंक कू ऐप में शेयर कर दें जो भी यूजर्स आपके लिंक से वीडियो देखता है तो उसमें ट्रैफिक बढ़ता है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

9. Meesho के माध्‍यम से

दोस्‍तो मीशो के माध्‍यम से आप कू ऐप से पैसे कमा सकते हैं दोस्‍तों उसके लिये सबसे पहले आपके पास मीशों अकाउंट होना जरूरी है तभी आप कू ऐप से पैसे कमा सकते हों । दोस्‍तों आपको ऐसा कोई प्रोडक्‍ट सेलेक्‍ट करना है जिसे लोग ज्‍यादा लेते हैं उसे सेलेक्‍ट करने के बाद आपको उसमें मार्जिन लगाकर उस प्रोडक्‍ट की लिंक को अपने कू ऐप में लगा देना हैं जो भी उस लिंक से प्रोडक्‍ट खरीदेगा उसका रियल अमाउंट तो मीशों के पास चला जायेगा और जितना आप मार्जिन लगाये थे वो आपके अकाउंट में आ जायेगा दोस्‍तों इस तरीके से आप कू ऐप से पैसे कमा सकते हों

FAQ

1. क्‍या हम koo app से पैसे कमा सकते हैं ?

जी हां, आप कोर्स बेचकर, प्रोडक्‍ट सैल करके, अफिलिएट मार्केट करके, स्‍पॉन्‍सरशिप करके, रेफर करके, Daily check in करके , ब्‍लॉग पर ट्रैफिक लाकर, यूट्यूब पर ट्रैफिक लाकर, इन सभी तरीको से आप Koo App से पैसे कमा सकते हों।

2. Koo App क्‍या है in hindi ?

Koo App एक ऐसा प्‍लेटफॉम है जिसमें आप ब्‍लॉगिंग, वीडिया, अपने विचार साझा कर सकते हैं । कू ऐप ट्विटर ऐप की तरह ही है ।

3. Koo App के मालिक कौन है ?

Koo App के मालिक Aprameya Radhakrishna और mayank bidavat दोनों ने मिलकर कू ऐप का निर्माण किया है ।

4. Koo App का लॉन्‍च किया गया है ?

Koo App 14 नवम्‍बर 2019 को लॉन्‍च किया गया है ।

5. Koo App किस देश का ऐप है ?

Koo App एक भारतीय ऐप है । कू ऐप में लोग अपनी मातृभाषा में लोग बातचीत कर सकते है ।

निष्‍कर्ष

दोस्‍तों आज कि इस पोस्‍ट में आपको कू ऐप क्‍या है , कू ऐप कैसे इस्‍तेमाल करें, Koo App Se Paise Kaise Kamaye. से संबंधित सारी डिटेल दे दी है उम्‍मीद है कि आपको पोस्‍ट पढ़ने के बाद अच्‍छी तरह से समझ में आ गया होगा।

Leave a Comment