हैलो दोस्तों, आज के समय में हर कोई व्यक्ति पैसा कमाना चाहता है, आपने शेयर मार्केंट का नाम तो सुना होगा जिसमें से लोग अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं। आपने आस-पास किसी को देखा भी होगा शेयर मार्केट में पैसा लगाते हुए और वो लोग कई गुना कमाते है। जिसे ट्रेडिंग कहते हैं। ट्रेडिंग जब एक दिन की जाती है तो इसे हम इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं।
आज कल के समय में लोग इंट्राडे ट्रेडिंग करके रोजाना 500-1000 रूपये कमा रहे हैं। यादि आप भी रोजाना पैसे कमाने चाहती है तो आपके लिए इंट्राडे ट्रेडिंग बहुत अच्छा विकल्प है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं।
आज मैं आपको इस लेख में बताऊंगी कि इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है Intraday Trading Se Paise Kaise Kamaye इससे जुड़ी सारी जानकारी आपसे साझा करने वाले है आप इस लेख में शुरू से अंत तक बने रहें जिससे आपको पूरी जानकारी मिल पाएं तो चलिए।
Intraday Trading क्या है?
जब हम शेयर मार्केट के अंदर किसी भी तरह का कोई भी शेयर खरीदते हैं और हम उसी दिन उस शेयर को बेच देते हैं या बेचना पड़ता है मैं आपको बता दूं कि खरीदे हुए शेयर को आप एक ही दिन में शेयर्स को खरीदना और बेचना पड़ता है जिसे हम इंट्राडे ट्रेडि़ग कहते हैं।
Upstox Se Paise Kaise Kamaye : 6 बेहतरीन तरीके
एक जरूरी बात दूं कि शेयर मार्केट का समय खुलने का रोजाना सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 तक रहता है आप इस समय पर कितनी भी बार शेयर को खरीद और बेच सकते हैं लेकिन आपको 3:30 बजे से पहले उसी दिन आपको शेयर को बेचना पड़ेगा।
इंट्राडे ट्रेडिंग करने के बहुत सारे फायदे और नुकसान का सामना भी करना पड़ता है यदि आप शेयर को मार्केट बंद होने के पहले नहीं बेच पाते हैं जो शेयर का प्राइस होगा उसी प्राइस में ब्रोकर स्वंय 3:30 बेच देता है इस तरह से इंट्राडे ट्रेडिंग की जाती है। लेकिन आपको बता दूं कि इंट्राडे ट्रेडिेग में नुकसान भी होता है जैसे आप शेयर खरीदते है और उस स्टॉक को आप शेयर मार्केंट के बंद होने से पहले बेचना जरूरी है चाहे भले आपको घाटा क्यों न हो रहा हो ।
Intraday Trading Se Paise Kaise Kamaye 2024
1. सही समय देखकर शेयर को बेचकर पैसे कमाएं –
आपको ट्रेडिंग करते समय सही समय पर शेयर को खरीदना चाहिए शेयर जब खरीदे जब प्राइज घटे और शेयर मार्केट में प्राइज घटते और बढ़ते रहते हैं। शेयर मार्केंट में जब शेयर को देखें कि शेयर का प्राइज बढ़ रहा है तो शेयर को सही समय पर बेच दें।
Groww App Se Paise Kaise Kamaye : पैसे कमाने के 4 आसान तरीके
आप शेयर मार्केट में शेयर को खरीदने या बेचने से पहले आप ट्रेडिंग करना जरूर सीख लें।
2. अच्छे क्वालिटी के स्टॉक को खरीदें –
आपको बता दूं कि ऐसे स्टॉक को चुनें जिसकी प्राइज में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है ऐसे स्टॉक से आपको काफी मुनाफा मिल सकता है और जितना ज्यादा मुनाफा मिल सकता है उतना ही आपको नुकसान मिलने का मौका भी होता है। आपको Stop Loss Option का इस्तेमाल करना है।
3. Over Trade से बचें –
आप ज्यादा शेयर को एक ही समय पर एक साथ खरीदने की गलती न करें। ये गलती ज्यादात्तर नए ट्रेडर्स करते हैं जिससे आपको काफी नुकसान उठना पड़ सकता है। क्योंकि ज्यादा ट्रेड एक साथ लगाने पर मार्केंट को एनालिसिस नही किया जा पाता है ऐसे में हम अक्सर बेकार स्टॉक भी खरीद लेते हैं। मेरी राय है कि आप शुरूआती समय में मार्केट को स्थिर होने पर ही ट्रेड को खरीदें जिससे आपको कम नुकसान उठाना पड़े।
4. रिस्क न लें रिस्क लेने की क्षमता रखें –
शेयर मार्केट में ज्यादात्तर नए ट्रेडर्स जो होते है वो जोश-जोश में काफी अधिक ट्रेड में पैसे लगा देते हैं। उन लोगों को ट्रेडिंग की अच्छी जानकारी नहीं होती है तो उनको नुकसान को झेलना पड़ जाता है। इसलिए आपको अपनी क्षमता के अनुसार ही रिस्क लेना चाहिए ।
Mobile Se Paise Kese Kamaye [2024] : 20 आसान तरीके
आज कल लोग अपनी कमाई का अधिकत्तर पैसा इसमें इंवेस्ट करता है जब कभी स्टॉक के प्राइज घटता है, तो उनको काफी नुकसान होता है इसलिए ही आपको अपने पैसे के अनुसार की ट्रेड में पैसे लगाने चाहिए जिससे की कोई फर्क न पड़े।
5. अनेक प्रकार की अपवाहों से सावधान रहें –
यादि आप नए ट्रेडर है तो आप ट्रेडिंग करते है तो आपको मार्केट में चल रही अफवाहों से सतर्क रहना पड़ेगा क्योंकि कई बार मार्केट की वैल्यू को बढना घटना के लिए कई प्रकार की बेवजह अपवाहें फैलाई जाती है।
यादि आप अपवाहों को पहचान जाते है तो आप अच्छे से ट्रेडिंग कर सकते हैं।
पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका : 14 Tips To Earn Money
Types of Trading
- Intraday Trading
- Short Term Trading
- Long Term Trading
- Scalping Trading
- Swing Trading
FAQ
इंट्राडे ट्रेडिंग करने का समय क्या है?
इंट्राडे ट्रेडिंग करने का समय सुबह 9:15 दोपहर 3:30 बजे तक रहता है।
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए ऐप कौन-कौन से है?
ऐसे कई ऐप है जैसे कि – Upstox, Groww, Zerodha आदि
निष्कर्ष
IntraDay Trading Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सारी जानकारी दी गई है आज कल लोग कम समय ज्यादा पैसे कमाने की चाह रखते हैं जैसे कि ट्रेडिंग केवल एक ही दिन के लिए होती है। उम्मीद करती हूं कि आपको यह पोस्ट पंसद आयी होगी आप यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।