घरेलू महिलाओं के लिए 10 बेहतरीन बिजनेस आइडिया (Housewife business ideas 2024)

आज कल हम देखते हैं कि हर विभाग में महिलाएं आगे हैं। पहले पुरूष घर चलाने के लिए पैसे कमाते थे और महिलाएं घर संभालती थी। अब का समय बदल चुका है। आज कल दिनों-दिन महंगाई बढ़ती जा रही है घर में केवल एक लोग के कमाने से घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो जाता है, तो आज के समय में पति-पत्नि दोनों ही कमाते हैं तो खर्चा अच्‍छा चल पाता है। आज इस पोस्‍ट में ऐसे घरेलू महिलाओं के लिए 10 बेहत्‍तरीन Housewife Business Ideas की आज हम बात करने जा रहे हैं। इन आइडिया से महिलाएं घर बैठे अच्‍छा खासा पैसा कमा सकती है

घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्‍यक सामान-

  1. एंड्राइड मोबाइल फोन/कंप्‍यूटर का होना आवश्‍यक है।
  2. इंटरनेट कनेक्‍शन होना जरूरी होता है (ऑनलाइन बिजनेस के लिए)
  3. आपको काम की समझ होना जरूरी है।
  4. बैंक अकांउट (पैसे प्राप्‍त करने के लिए)

घरेलू महिलाओं के लिए 10 बेहतरीन बिजनेस आइडिया 2024 –

mahilaye ghar baithe paise kaise kamaye [2024] : 15 शानदार तरीके

ब्‍यूटी पार्लर बिजनेस (Beauty parlour Business)

यह एक ऐसा बिजनेस से जिससे आप बैठे कमा सकते हैं आपने यदि  ब्‍यूटीशियन कोर्स कर रखा है तो आप अपने घर पर पार्लर खोल महीने का 20 से 30 हजार तक कमा सकती है। यह कभी बंद भी नही हो सकता है। आज कल फैशन के इस दौर पर छोटे से छोटे फंक्‍शन में पार्लर से मेकअप कराना पसंद करते हैं। आज कल हर कोई अच्‍छा और खूबसूरत दिखना चाहता है। यह काम करने से आपको काफी फायदा ही होगा। यदि आपसे मेंहदी लगाना आती है तो आप और भी मुनाफा कमा सकते हैं।

जनरल स्‍टोर खोलकर

महिलाएं अपने घर का काम करने के बाद जब फ्री होती है तो साइड में एक जनरल स्‍टोर या किराना स्‍टोर खोलकर पैसा कमा सकती और स्‍टोर खोलकर अपने घर का काम भी करते जाएंगे और साइड में किराना स्‍टोर चलता रहेंगा इससे अच्‍छी खासी कमाई हो सकती है आप अपने स्‍टोर में महिलाओं से संबंधित और बच्‍चों से संबंधित सामग्रियां रखकर अपने धंधे को बढ़ा सकती है। बहुत से लोगों जैसे-जैसे आपके स्‍टोर के बारें में पता चलता रहेगा वैसे-वैसे आपको फायदा होने लग जाएगा और आपकी अच्‍छी खासी कमाई होगी।

6 Easiest Business Ideas : जिनमें आप लाखों कमा सकते है

कोंचिग शुरू करके –

आज कल गांव हो या शहर सभी महिलाएं शिक्षित है और अपने आस-पास से बच्‍चों को कोंचिग पढ़कर शिक्षित कर रही है आप यदि कोंचिग सेंटर खोलने का सोच रही है तो आप बिल्‍कुल सही सोच रही जिससे आपने से आस- पास के बच्‍चे भी शिक्षा ग्रहण कर सकते है और आपको साथ ही साथ आपका बिजनेस भी आगे बढ़ेगा और आपका नॉलेज भी बढ़ता जाएगा आप अलग- अलग विषयों के शिक्षक रख कर बच्‍चों को शिक्षा दे सकते हैं। आप उनकी योग्‍यता के अनुसार क्‍लास दे सकते हैं और उनकी फीस निर्धरित कर सकते हैं। बच्‍चे अच्‍छी शिक्षा प्राप्‍त कर सकते हैं।

कपड़े सिलकर –

आप घर पर खाली समय पर आस-पडोस के कपड़े सिलकर पैसा कमा सकते हैं। और आपने देखा होगा कि आज कल महिलाएं कोई भी फंक्‍शन या त्‍योहार पर कई तरह के कपड़े पहनने का शौक रखती है। आप कई तरह के डिजाइन वाले कपड़े सिलकर बेच सकते हैं। और अच्‍छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आपके बनाएं गए कपड़े लोगों को पंसद आते ही आपकी अच्‍छी कमाई होने लगेगी। आप इस बिजनेस को एक दुकान में भी रखकर कमा सकते हैं। आपकी दुकान ऐसे जगह पर हो जिससे लोगों का आना जाना बराबर बना रहता है जिससे लोग आपके कनेक्‍ट में जल्‍दी आ सकें।

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

पोस्‍ट लिखकर –

आज कल महिलाएं घर बैठे पोस्‍ट लिखकर पैसा कमाने का अच्‍छा तरीका सबित हो रहा है महिलाएं खुद की वेबसाइट बनाकर पोस्‍ट लिख सकती है। पोस्‍ट कई घटनाओं में लिखकर वेबसाइट पर पोस्‍ट करती है और पैसा कमाती है।

ब्‍लॉग से पैसे कैसे कमाये : घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका

फोटो से‍लिंग करके –

आप यदि फोटो लेना अच्‍छा लगता हैं तो आप इस काम में ज्‍यादा रूचि है तो आप इस रूचि के जरिए घर बैठे कमाई कर सकती है आज कल इंटरनेट पर बहुत से कितने पोर्टल है जिससे आपकी एक फोटो की अच्‍छी खासी कीमत दे सकते हैं। आप एक वाइल्‍ड फोटोग्राफर, ट्रेवल फोटोग्राफर आदि बनकर अपना बिजनेस आसानी से आगे चला सकते हैं।

घर बैठे इन ऐप्‍स की मदद से पैसे कमाये।

जिम सेंटर खोलकर –

आज कल भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग खुद का ध्‍यान नहीं दे पाते है। लोगों का स्‍वस्‍थ को लेकर कई परेशानी उठानी पड़ जाती है। इसलिए आज-कल पुरूष हो या महिला दोनों ही अपनी हेल्‍थ का बराबर ध्‍यान देते है। कई महिलाओं को वजन बढ़ने के समस्‍या बहुत ही ज्‍यादा होने लगी है। महिलाएं जिम ज्‍वाइन करके खुद को फिट रखने लगी है आप देखते होगें कि कहीं-कहीं तो जिम सेंटर पर पुरूष ट्रेनर होने के कारण महिलाएं जिम जाने से कतराती है। यदि आप महिलाओं के लिए एक छोटा सा जिम खोल लेती है तो आपका एक बहुत ही बढिया बिजनेस हो सकता है।

होम बेकरी खोलकर –

आप घर पर अच्‍छा केक, चॉकलेट बना लेती है तो आप उनको मार्केट में बेचने का अच्‍छा बिजनेस कर सकते हैं। आप साथ में बर्थडे पार्टी में ऑर्डर ले सकते हैं। आपके लिए बहुत ही मुनाफे वाला काम सबित हो सकता है। यदि आप खुद की बेकरी खोलने का सोच रही है तो बिल्‍कुल सही सोच रही है इस काम से आपको अपने शहर तथा आस-पास के शहर के लोगों का बेकारी से जुड़ा काम आपको मिलेगा जिससे आप एक अच्‍छी शुरूआत कर सकते हैं। आपको धीरे-धीरे करके ऑर्डर मिलने लगेगे और आपकी अच्‍छी आमदनी होने लगेगी।

पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका : 14 tips to earn money

मोमबत्‍ती का बिजनेस –

आज कल लोगों को मोमबत्तियों की जरूरत तो कितनी नहीं पड़ती है लोगों को पर कुछ ऐसे काम होते है जिससे आपको मोमबत्‍ती की जरूरत होने लगती है। जैसे आपका खुद का जन्‍मदिन मनाती हैं तो किसी के जन्‍मदिन पर आप गए होंगे तो आपने देखा हेागा कि केक पर मोमबत्तियां रख कर उसे बुझाया जाता है। विश्‍व में या इंडिया मे ही हर मिनट में 20 से 35 बच्‍चों का जन्‍म और हर दिन किसी न किसी का जन्‍मदिन होता है। और इसके अलावा बहुत सारे ऐसे मौके होते हैं जहां पर मोमबत्‍ती की जरूरत आपको पड़ती है। आप मोमबती के व्‍यवसाय की शुरूआत करती हैं तो आप अच्‍छी खासी कमाई कर सकती है।

Mobile se paise kaise kamaye : 13 आसान तरीके से घर बैठे पैसे कमाये ।

बेबी केयर टेकर का काम –

आज कल आप लोग देखते ही होंगे कि शहर में पति-पत्नि दोनों काम करते हैं जब ही घर चल पाता है ऐसे में वो लोग अपने बच्‍चे का ध्‍यान नहीं दे पाते हैं। बहुत सारे घरों में लोगों को आई की जरूरत तो होती ही है जिससे आप उनके बच्‍चों को संभाल सकती है और बेबी केयर टेकर बनने के बाद आपकी कमाई तो होना ही है।

निष्‍कर्ष –     

आपको आज हमने बिजनेस करने के लिए बहुत सारे आइडिया इस पोस्‍ट के जरिए बताया है आप इस पोस्‍ट को पढ़कर कोई सा भी तरीका अपनाकर कमाई कर सकते हैं यह पोस्‍ट आप अपने दोस्‍तों को शेयर कर पैसा कमा सकते हैं।

Leave a Comment