Google Question Hub Kya Hai: पूरी जानकारी 2024

हेलो दोस्‍तो, आपने Google Question Hub के बारे में तो सुना ही होगा। प्रत्‍येक ब्‍लॉगर को पता होना चाहिए और इसका उपयोग करना हर ब्‍लॉगर के लिए फायदेमंद होता है। तो चलिए आज हम Google Question Hub Kya Hai, गूगल Question Hub के उपयोग, गूगल Question Hub के कुछ फायदे से जुड़ी सारी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे आप ब्‍लॉग के शुरू से अंत तक बने रहे जिससे आपको जरूरी जानकारियों का पता लग सकें।

Google Question Hub Kya Hai

मैं आपको बता दूं कि गूगल ने सन 2019 को Question Hub के नाम से एक टूल का निर्माण किया। Google Question Hub गूगल का ही एक प्रोडक्‍ट है। यह जो टूल है वह पॉब्लिशर और ब्‍लॉगर को दिया जाता है। ऐसे बहुत से न्‍यू ब्‍लॉगर होते हैं जिनको Google Question Hub के बारे में कुछ पता ही नही हैं और वो सीधे ब्‍लॉग लिखना शुरू कर देते हैं इस तरह से वे अपने कंटेट का सीईओ भी ठीक से नहीं कर पाते जिस वजह से उनका ब्‍लॉग सर्च इंजन पर रैंक नही कर पाता है पर आप ऐसी गलती मत करिए

जानेंं Page Experience क्‍या है

google question hub

यदि आप न्‍यू ब्‍लॉग लिखने की सोच रहे हैं तो आप Google Question Hub की सहायता ले। आपको इस टूल से कई ऐसे प्रश्‍न मिल जाएगें जिन पर किसी ने अभी तक नही लिखा है यह टूल Publisher और Blogger के लिए फ्री टूल है।

गूगल के द्वारा रिसर्च के अनुसार गूगल पर कुल 0.1 ही हिन्‍दी ब्‍लॉग है और गूगल पर अंग्रेजी ब्‍लॉग 50 प्रतिशत तक उपलब्‍ध है और अपने भारत में हिन्‍दी बोलने वाले की संख्‍या ज्‍यादा है इसलिए ही हिन्‍दी में सर्च भी लगभग कुल 20 प्रतिशत तक होती है।

Google Question Hub का उपयोग कैसे करे जानें –

Google Question Hub एक साधारण टूल है। इसमें ज्‍यादा फीचर नही होते हैं। और इसमें जितने भी फीचर होते हैं मै आपको नीचे बताने वाली हूं तो चलिए –

Add Question

Google Question Hub में लॉगिन होने के बाद आपको Left Side ऊपर की और +(Plus) का आइकन के साथ Add Question का विकल्‍प देखने को मिलेगा जिसकी सहायता से आप अपने Question को गूगल Question Hub में ऐड कर सकते हैं।

आप याद रखें कि एक बार में केवल 5 प्रश्‍नों तथा एक Account से कुल 100 प्रश्‍नों को Add कर सकते हैं।

जानें कौन थे मुंशी प्रेम चन्‍द्र और क्‍यों हैं इतने मशहुर क्लिक करें

Question

गूगल Question Hub का Second Option प्रश्‍नों का होता है इसकी सहायता से आप Uses के द्वारा Internet पर Search तथा सर्च इंजन में ऐड किए गये प्रश्‍नों को देख सकते हैं। और प्रश्‍नों को सर्च करने के लिए यहां पर आपको 2 विकल्‍प देखने को मिल जाएगें जिसमें पहला टॉपिक के अनुसार प्रश्‍नों को सर्च करना दूसरा Keyword की सहायता से प्रश्‍नों सर्च करना आप अपने अनुसार उसका उपयोग कर सकते हैं। आपको जैसा सही लगे वैसा इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

Starred

गूगल Question Hub से 3 विकल्‍प Starred का होता है। इस विकल्‍प का इस्‍तेमाल उन प्रश्‍नों को चिन्हित करने के लिए करते हैं जिनका Answer आप बाद में कभी देना चाहते हैं। प्रश्‍नों को चिन्हित करने से वह Starred सेक्‍शन में ऐड हो जाता है। इसके बाद आप इन प्रश्‍नों का जवाब दे सकते हैं।

History

आप इस विकल्‍प के द्वारा गूगल Question Hub पर की गई किसी भी प्रक्रिया को देख सकते हैं। जैसे कि आपने कितने प्रश्‍नों का जवाब दिया है और कितने प्रश्‍नों को ऐड किया है कितने प्रश्‍नों को रिजेक्‍ट किया है।

Topics

आप इस विकल्‍प की सहायता से प्रश्‍नों के टॉपिक को कैटेगरी के आधार पर खोज कर सकते हैं। आप अपनी कैटेगरी के आधार पर प्रश्‍नों के उत्‍तर दे सकते हैं। आप याद रखे कि आप 100 प्रश्‍नों को ही चुन सकते हैं। जैसे-जैसे आप प्रश्‍नों के उत्‍तर या उन्‍हें Reject करते जाते हैं वैसे –वैसे अपनी Limit आगे जाती जाएगी।

क्‍या है Glue Ear जानें इसके कारण,लक्षण,इलाज,बचाव क्लिक करें

Settings

इस विकल्‍प की सहायता से आप गूगल Question Hub अकाउंट को कंट्रोल कर सकते हैं। आपको इस विकल्‍प में कुछ सब विकल्‍प देखने को मिल जाएगें –

  1. Display Language – इस विकल्‍प से एकाउंट की भाषा चेंज हो सकती है।
  2. Question Language – इस विकल्‍प से आप किस भाषा में प्रश्‍नों को देखना चाहते हैं तो इस विकल्‍प का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
  3. Delete Your Activity Or Account – इस विकल्‍प गूगल Question Hub अकाउंट में जितनी भी क्रिया है उसे हटाया सकते हैं। इतना ही नही विकल्‍प की सहायता से आप गूगल Question Hub अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
  4. Export Your Data – इस विकल्‍प से आप अपने गूगल Question Hub की प्रक्रिया को CSV फाइल Export कर सकते हैं साथ ही में डाउनलोड करके देख सकते हैं।

Send Feedback

इस विकल्‍प की सहायता से आप गूगल Question Hub की टीम से काफी सरलता से कॉटेक्‍ट कर सकते हैं। यह विकल्‍प उस समय आपके लिए बहुत लाभदायक होता है जब आप किसी परेशानी से फंस जाते हैं।

Question Count

इस विकल्‍प के द्वारा Add किये गए सभी प्रश्‍नों तथा उनकी संख्‍या को देख सकते हैं। और पाइंट को पढ़कर आप प्रश्‍नों Hub का उपयोग सरलता से कर सकते हैं।

Google Question Hub के Benefits –

आज हम Google Question Hub के कुछ फायदों के बारे में भी जान लेते है। इसके निम्‍न फायदे हैं।

आर्टिकल नए लिखने की तैयारी –

Question Hub की यूज करके आप सरलता से अपने लिए नए टॉपिक को खोज सकते हैं। गूगल पर आप रोज सर्च किए किये जा रहे प्रश्‍न देखने को मिल जाते हैं। जिस पर आर्टिकल लिख सकते हैं

ब्‍लॉग को रैंक करने में सहायता –

Google Question Hub पर जो प्रश्‍न रहते हैं उन पर आप आर्टिकल लिखकर ब्‍लॉग की रैकिंग को भी अच्‍छी कर सकते हैं।

आगे पढें – बिजली बचाने के 5 नए उपाय [2024]

ट्राफिक Increase कर –  

आप अपने ब्‍लॉग को गूगल के पहले पेज पर रैंक करेंगे तो आपका ब्‍लॉग ट्राफिक भी बढ़ेगा।

High Quality Post लिखकर –

गूगल Question Hub टूल हाई क्‍वालिटी पोस्‍ट लिखने में भी मदद करता है, आपको जानकारी हो जाती है कि अपने आर्टिकल में किस-किस टॉपिक को Cover करें।

निष्‍कर्ष –

हमने इस ब्‍लॉग में गूगल Question Hub से जुड़ी सारी जानकारी को साझा किया हैं मैं उम्‍मीद करती हूं, आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह ब्‍लॉग जरूर ही पसंद आया होगा, आप यह ब्‍लॉग सोशल मीडिया पर अपने दोस्‍तों के साथ भी शेयर जरूर करें।

Leave a Comment