नमस्कार मित्रों आपका स्वागत हैं हमारे नये आर्टिकल में आप लोग एंड्राइड मोबाइल फोन का यूज तो करते हैं तो गूगल प्ले स्टोर के बारे में जानते ही होंगे। हम गूगल प्ले स्टोर से अपने कोई भी ऐप या गेम को डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं। आपको पता है कि आप घर में बैठ कर ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर की मदद से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि गूगल प्ले स्टोर क्या है, Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye और गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने के तरीके, गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे निकालें और गूगल प्ले स्टोर से जुड़ी सारी जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे
बहुत सारे लोगों को विश्वास नहीं होगा कि गूगल प्ले स्टोर से भी पैसे कमाएं जा सकते हैं, पर आपको जरूरत है कि आपको सही जानकारी मिलें जो हम इस आर्टिकल में आपको वो सही जानकारी देने वाले हैं। तो आपको इस आर्टिकल में शुरू से अंत तक बने रहना होगा जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सकें।
CashKaro App Se 10000 -15000 हर महिने कमाऐं आगे पढ़ें
Google Play Store Kya Hai ?
यह गूगल प्ले स्टोर केवल एंड्राइड मोबाइल फोन के लिए बनाया गया है जिसका इस्तेमाल आप एंड्राइड मोबाइल फोन में फ्री में कर सकते हैं। और गूगल प्ले स्टोर गूगल का ही एक प्रोडक्ट है इसके मदद से कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन से बडे सरलता से ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
जिसके लिए आपको एक प्ले स्टोर की आईडी बनाने की जरूरत होती है जिसको हम ईमेल आईडी या जीमेल आईडी कहते है, गूगल प्ले स्टोर में लगभग सभी ऐप और गेम्स मुफ्त है और कुछ ऐसे एप्लीकेशन और गेम्स है जिनको इंस्टाल करने के लिए आपको चार्ज देना होगा। आप कोई भी ऐप को गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश कर सकते हैं। आज हम Google Play Store पैसे कमाने के तरीके जानेंगे।
मुख्य बिंदु | विवरण |
Name | Google Play Store |
Ratings | 4.8 (5 Star) |
Playstore User | 10 करोड से ज्यादा |
Size | 64 से 120 MB |
प्लेस्टोर के काम | App पब्लिस करना, App Download करना |
App Download करने का शुल्क | कोई शुल्क नहीं |
रोज की कमाई | 1000 या इससे ज्यादा |
पैसे कमाने के तरीके | App Use करके और App पब्लिस करके |
App पब्लिस करने का चार्ज | 1 बार $25 लगेगा |
निकासी की सीमा | कम से कम $100 (बैंक एकाउंट में ) |
Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye
1. पैसा कमाने वाले ऐप के द्वारा प्ले स्टोर पैसे कमाएं –
यदि आप अपना स्वंय का ऐप बनाना चाहते हैं तो आपको कोंडिग आनी चाहिए लेकिन कोंडिग नहीं आती है तो आपके पास प्ले स्टोर से पैसे कमाने का दूसरा जरिया है, जिससे आप प्ले स्टोर से भी पैसे कमा सकते हैं आपको प्ले स्टोर पर बहुत आसानी से ऐसी एप्लीकेशन मिल जाती है जिससे हम आसानी से हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते हैं उदाहरण के लिए CashKaro App, Rozdhan App, Winzo App इस तरह के कई एप्लीकेशन हैं। आप यदि दिन में 3-4 घंटे अच्छे से काम करें तो आप 15 से 20 हजार रूपये कमा सकते हैं।
2. गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को पब्लिश करके पैसे कमाएं –
ऐप बनाकर हम प्ले स्टोर पर पब्लिश कर पैसे कमाने का अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको स्वयं का ऐप बनाना होगा उसे डिजाइन करना होगा ऐप बनाने का काम थोड़ा कठिन है ऐप बनाने में कोंडिग की जरूरत होती है पर आज कल ऐसे प्लेटफॉर्म है जो बिना कोंडिग के ऐप बना सकते हैं।
उन एप्स को प्ले स्टोर पर पब्लिश करके आप पैसे कमा सकते हैं आपको एक बात बता दूं कि आपको $25 भुगतान करना होगा जिसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर पर चाहे जितने ऐप को पब्लिश कर सकते हैं उसके बाद आपको कोई भुगतान नही करना होगा। आप गूगल प्ले स्टोर पर जितना ऐप को पब्लिश करेंगे और जितना लोग उस ऐप का इस्तेमाल करेंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
Play Store पर App को पब्लिश कैसे करेंं –
- पहले गूगल में Google Play Console सर्च करें या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी Google Play Console में जा सकते है।
- अब Signup के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी Gmail Id से Google Play Console में अपना एक एकाउंट Create करना है।
- आपको प्लेस्टोर पर अपने App को पब्लिश करने के लिए एक बार 25$ का पेमेंट देना होता है इसके पेमेन्ट के बाद ही आप प्ले स्टोर पर कोई App पब्लिश कर सकते है।
- पेमेंट कन्फर्म होने के बाद आपको Homepage पर Upload Your First Apk वाले विकल्प पर कि्लक करना है और फिर आप यहाँ से अपना बनाया गया App पब्लिश कर सकते हैं।
- आपको अपने App का प्रमोशन करना है और उसे शेयर करना है जिससे अधिकतर लोगों को इस एप के बारे में जानकरी उपलब्ध हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड़ करें तभी आप इससे पैसे कमा सकते है।
अपने एप को प्रमोट करने के लिए आप अपने दोस्त, रिस्तेदार आदि को इस एप को शेयर कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपने एप की पैड़ प्रमोशन के लिए गूगल, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि में पैसे देकर भी एडवरटाइजमेंट करवा सकते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपके एप की पहुँच हो सकगी
इसे भी पढ़े- ऑनलाइन गेम खेलने का सबसे आसान तरीका [2023]: Top 7 Money Earning Game
3. स्वंय का प्रोडक्ट बेच करके पैसे कमाएं –
आपके पास कोई भी प्रोडक्ट है आप अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड ऐप बनाकर अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते हैं और अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं।
4. स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाएं –
यदि आप इंटरनेट की दुनिया जानते हैं तो आपको स्पॉन्सरशिप का नाम तो सुना ही होगा मैं आपको बता दूं कि आप Online किसी प्लेटफॉर्म पर कार्य करते हैं और वहां पर आपके अच्छे खासे ऑडियंस हो जाते हैं तो ब्रांड अपने प्रोडक्ट को आपसे प्रमोट करवाती है और इसके बदले आपको पैसे देती है जिसे हम Sponsorship कहते हैं।
स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई कितनी ज्यादा होगी है ये आपके ऐप के Active Users पर निर्भर करेगा। जितने ज्यादा लोग आपके ऐप को डाउनलोड करके यूज करेंगे उतने ज्यादा रूपए के स्पॉन्सरशिप मिलेगी।
5. गूगल Admob के द्वारा पैसे कमाएं –
आपके पास गूगल Admob का Account बनाना होगा गूगल Admob का अप्रुवल लेकर एड्स को अपने ऐप में लगाना है जिससे आपकी ऐप एड्स दिखाऐगी और आप पैसे कमा सकते हैं। जितने बार आपके एड्स पर क्लिक होता है उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेगें। और हर 21 तारीख को आपके बैंक अकांउट में ट्रांसफर होता है जो 5 से 7 दिन में बैंक में क्रेडिट हो जाता है।
Groww App से पैसे कमाने के 4 आसान तरीके आगे देखें –
Google Pay Store Se Paise Kaise Transfer Kare
YouTube Channel के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करें
आपके पास यदि यूट्यूब का चैनल है तो आप प्ले स्टोर के ऐप बैलेंस को बैंक में भेज सकते हैं। आपने देखा होगा कि कोई भी लाइव है तो यूट्यूब में उसमें आपको सुपर चैट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा सुपर चैट की मदद से वह कमेंट्स नॉर्मल कमेंट्स के ऊपर होता है उस यूट्यूब चैनल के मालिक उस कमेंट को आसानी से पढ़ सकते हैं
इसके लिए आपको पैसे भी देना पड़ता है आप सुपर चैट का यूज करते हैं तो आप सुपर चैट में पैंमेट करने की कोशिश करेंगे तो आपको गूगल प्ले स्टोर में बैंलेस होगा तो आपको उससे पैमेंट करने का मौका मिलेगा।
Q. प्ले स्टोर से कितने पैसे कमा सकते हैं?
आप दिन में 3-4 घंटे काम करके 15 से 20 हजार रूपये तक महीने का कमा सकते हैं।
Q. प्ले स्टोर एक दिन में कितना कमाता है?
प्ले स्टोर एक दिन में गूगल AdWord के जरिए $100 मिलियन कमा रहा है।
Q. रियल मनी गेम कौन-कौन से है?
रियल मनी गेम – फैंटसी खेल,ऑनलाइन कैसीनो,ऑनलाइन पोकर