Google Adsense se Paise Kaise Kamaye. आज मैं इस लेख में विज्ञापन से पैसे कमाने के सभी तरीके के बारे में जानकारी दूंगी जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे बहुत अच्छी कमाई कर सकेंगे । जितने भी लोग ऑनलाइन काम करते है शुरू करना चाहते हैं वो Google Adsense के बारे में जानते ही होंगे लेकिन उन्हें नहीं पता होगा की किन-किन तरीको से हम Google Adsense से पैसे कमा सकते है तो चलिये आज इस लेख को बढ़कर जानते हैं की Google Adsense से पैसे किस तरह कमा सकते हैं।
Google Adsense क्या है
Google Adsense, गूगल द्वारा चलाई चलाई जाने वाली एक सर्विस है जिसमें विज्ञापन उपलब्द कराये जाते है, इसके माध्यम से आप अपने ब्लॉक, वेबसाइड, यूट्यूब चैनल, पर विज्ञापन उपलब्द करा सकते है जिसके बदले में ब्लॉग, वेबसाइड, व्यूट्यूब चैनल चलाने वालों को पैसा देती है Google Adsense से कमाये गये पैसों को गूगल 30% अपने पास रखती है और 70% आपको देती है।
Google Adsense का मालिक कौन है
दुनिया में बहुत सारे हैड क्आटर है जहां से Google Adsense का काम किया जाता है लेकिन यह सभी हैडक्आटर एक ही कम्पनी के अंदर आते है जिसका नाम गूगल है।
Google Adsense गूगल नेटवर्क के द्वारा चलाया जाता है और इसमें दिखाये गए विज्ञापन को गूगल के द्वारा मैनटैन किया जाता है । इस प्रोग्राम को सन् 2003 में लॉच किया गया था ।
Google Adsense अकाउंट कैसे बनाये
Adsense account बनाने के लिए आपको adsense.com पर जाये और पहली लिंक को ओपन कर साइन अप करें इसके बाद adsense account पर लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर आपको gmail और passward डाल कर लॉगिन करें इसके बाद next page पर क्लिक करें । वहां पर आपकों अपने domain का नाम डालना होगा वहां पर आपको कुछ पर्सनल जानकारी डालना होगा सब कुछ डालने के बाद create account पर click करें।इसके बाद आप एडसेन्स के डैशबोर्ड में जायेंगे वहां पर आपसे payment address डालकर submit पर क्लिक करना होगा ।
इसके बाद आपसे कुछ पर्सनल जानकारी डालना होगा और सबमिट पर क्लिक कर देना और फिर इसके बाद आपका Adsense account बन जायेगा ।
Google Adsense से पैसे कमाने के तरीके
Google Adsense से पैसे दो तरीके से कमा सकते है, इन दोनों तरीके से आप Google Adsense से पैसे कमा सकते हैं । वाे दो तरीके क्या है जानने के लिए नीचे पढ़े-
Blogging/Websites
ब्लॉगिंग में आप किसी भी टोपिंक को लेकर आपको ब्लॉग बनाना होगा आप किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखकर अगर आपसे लिखना नहीं आता है तो आप किसी को पैसे देकर लिखवा सकते हो इस तरह आपको ब्लॉग, आर्टिकल लिखकर पोस्ट करना होगा और यह पोस्ट आपको शेयर करना होगा जैसे फेसबुक, Twitter, जिससे की आपकी साईड , आर्टिकल में ट्रैफिक बढ़े।
आपको आर्टिकल लिखते समय कहीं से भी कॉपी नहीं करना है वरना Google Adsense के लिए अप्रूवल नहीं करेंगा और फिर आप पैसा नहीं कमा पाओंगे।
Youtube
यूट्यूब के बारे में तो आप लोग जानते ही होंगे हर कोई यूट्यूब का इस्तेमाल करता है, हजारों लोग यूट्यूब से घर बैठे अच्छा पैसा कमा रहें है । यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले पहले आपके पास यूट्यूब में चैनल होना चाहिए
आपको अपने चैनल में डेली अच्छी-अच्छी वीडियो पोस्ट करना है ध्यान रहें वीडियो कॉपीराइड नहीं होना चाहिए । आपको चैनल में सबस्क्राइब, और व्यू बढ़ाना है इसके लिए आपको अपने वीडियो को जो आप डेली चैनल में पोस्ट करोंगे उसे whatsapp, twitter, facebook में शेयर करना होगा जिससे आपके चैनल में व्यू, सब्सक्राइब बढ़े। जब आपके चैनल में 1000 सब्सक्राइब और 4000 watch hours हो जाए तब आप चैनल को monitization के लिए apply कर दें।
जब आपका चैनल Google Adsense के लिए अप्रूवल हो जाये तब आप अपने चैनल में विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
1000 रूपये रोज कैसे कमायें
Google Adsense से हर रोज के 1000 कमाना चाहते हो तो आपको अपने यूट्यूब चैनल में डेली के अगर 50,000 तक व्यू आते है तो आप आसानी से 1000 कमा सकते हो अगर आपके चैनल में इतने व्यू नहीं आ रहें है तो आपके अपने चैनल में ट्रैफिक बढ़ाना होगा इसके लिए आपको चैनल को सोसल मीडिया में शेयर करते रहना है।
आप वेबसाइट से रोज के 1000 कमाना चाहते हो तो आपके ब्लॉग, आर्टिकल अच्छा होना चाहिए जिससे की लोग आपके साइट में बने रहे आपकों अपने आर्टिकल को सरल शब्दों में लिखना होगा जिससे लोग समझ सकें ऐसा करने से जब लोग आपके साइट से जुड़े रहेंगे तो आपके साइट में विजिट बढ़ेगा ऐसा करने से आप हर रोज के 1000 आसानी से कमा सकोंगे ।
आप Google Adsense से कितना कमा सकते हों
यह कहना मुश्किल है कि आप google Adsense से कितना कमा सकते है क्योंकि google Adsense से कमाई कई बातों पर निर्भर करती है आप कैसा आर्टिकल लिख रहें हो आपको कितना ट्रैफिक मिला, आपने विज्ञापन कैसे सेट अप किए गए हैं । सीधी बात करें तो गूगल एडसेंस से कमाई आपके वेबसाइड पर आने वाले लोगों के आधार पर निर्भर करती है।
बिना वेबसाइड से Adsense account से पैसे कैसे कमाये
अगर आपके पास वेबसाइड नहीं है और आप गूगल एडसेंस से पैसा कमाने चाहते हो तो आप यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा सकते हों , बिना वेबसाइड के भी आप यूट्यूब से महिनें का लाखों रूपये कमा सकते हो पैसा कमाने का यूट्यूब भी अच्छा साधन है, यूट्यूब से पैसे कमाने की सारी डिटेल ऊपर दी हुई है वहां से आपकों अच्छी तरह समझ आ जायेंगा कि किस तरह यूट्यूब से पैसे कमायें जा सकते हैं।
FAQ
1. Google Adsense क्या है?
उत्तर- Google Adsense जरिये आपके आर्टिकल, साइट में विभिन्न तरह के आकर्षक विज्ञापन लगाये जाते है जिससे लोग आपकी साइट में आकर्षक और दिलचस्प दिखें ।
2. क्या Google Adsense से पैसे कमा सकते है?
उत्तर- जी हां आप Google Adsense के से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
3. क्या Google Adsense के पैसे देने होते हैं?
उत्तर- नहीं, विज्ञापन को दिखाने के लिए किसी भी तरह का पैसा गूगल नहीं लेता है।