Glue Ear kya hai 2024। कारण, लक्षण, इलाज, बचाव जानें

हेलो दोस्‍तो, आज हम Glue Ear kya hai के बारे में चर्चा करेंगे यह ज्‍यादात्‍तर छोटे बच्‍चों को यह परेशानी होती है ग्‍लू ईयर से जुड़ी सारी जानकारी आपसे साझा करेगें जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सकें। आप इस पोस्‍ट में हमारे साथ शुरू से अंत तक बने रहें-

Glue Ear kya hai

ग्‍लू ईयर 2 वर्ष से कम बच्‍चों को होता है यह कान के मध्‍य कान में गाढ़ा या चिपचिपा गोंद तैसा तरल पदार्थ जमा हो जाता है। यह कान के ड्रम के पीछे का हिस्‍सा होता है। ग्‍लू कान दोनों कानों को प्रभावित करता है यह शिशुओं को होता है पर यह अपने आप ठीक हो जाता है यदि यह 2-3 महीने या उससे अधिक समय तक रहता है तो उसका उपचार लेना चाहिए।

ग्‍लू ईयर होने से बच्‍चों को सुनने में कठिनाइयों का सामना करना होता है। शिक्षकों को यह बताने से भी मदद मिल सकती है तकि शिक्षक को पता हो कि बच्‍चे से बात करने से पहले उसका ध्‍यान आकर्षित किया जाए और उन्‍हें कक्षा में सबसे आगे रखा जाए या बैठाया जाए।

ग्‍लू इयर का कारण

Glue Ear kya hai

कान के अंदर एक गहरी यूस्‍टेशियन टयूब (Eustachian tube) एक वयस्‍क की तुलना में सकरा होता है और उनमें रूकावट होने की संभावना अधिक होती है नलिकाएं कान को तरल पदार्थ से मुक्‍त स्‍वस्‍थ स्‍थान बनाए रखने में मदद करने के लिए जिम्‍मेदार हैं। मध्‍य कान के पीछे का स्‍थान केवल हवा से भरा होता है

यह भी जाने- आखिर क्‍या है ? स्‍टेम सेल और क्‍यों इतनी महत्‍वपूर्ण है: Stem Cell Kya Hai, Uses Benifits Therapy Treatment And Preservation

रूकावटे कई कारणों से हो सकती है जैसे कि एलर्जी,सर्दी,बुखार मैं आपको बता दूं कि कान में मैल जमने से कान में गोंद नहीं बनता है। नहाते या पानी में तैरते समय कान में पानी चले जाने से भी यह समस्‍या नहीं होती है।

ग्‍लू ईयर के लक्षण    

  • ग्‍लू इयर का लक्षण सुनने में कठिनाई होती है।
  • ग्‍लू इयर वाले बच्‍चे आपको बीमार तथा अस्‍वस्‍थ दिखाई नहीं देंगे।
  • इस स्थिति में बच्‍चों को दर्द नही होता है वे अपनी सुनने की हानि के बारे में बताने में सक्षम नहीं होते हैं।
  • चीजों को दोबारा-दोबारा बोलना पड़ जाया जा सकता है।
  • टीवी या अन्‍य इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस की तेज आवाज करना पड़ सकता है।

ग्‍लू ईयर का इलाज

कान में ग्‍लू होने पर अधिकांश मामले में वह अपने आप ठीक हो जाता है इसको ठीक होने में सप्‍ताह और महीने लग सकते हैं। ग्‍लू इयर कान के मध्‍य भाग के संक्रमण में बदल जाता है,और जैसे-जैसे बच्‍चे बड़े होते जाते है, उनकी यूस्‍टेशियन टयूब बड़ी हो जाती हैं और तरल पदार्थ निकालने में अधिक कुशल हो जाती है जिससे तरल पदार्थ के निर्माण को रोका जा सकता है ।उसका इलाज एंटीबायोटिक (Antibiotic) दवाओं से किया जा सकता है। आप लोग नियमित जांच भी करा सकते हैं जिससे कि आपको नियमित अनुवर्ती नियुक्तियों की सिफरिश कर सकता है जैसे – जैसे बच्‍चे बड़े होते है,कान में ग्‍लू लगने की संभावना कम होती जाती है।

ग्‍लू ईयर के बचाव

हम कान की समस्‍याओं को खुद अपने आप स्‍वंय ठीक नहीं कर सकते है ऐसी बहुत की युक्तियां कान की समस्‍याओं को रोकने में मदद कर सकती है

  • हमें कानों की सफाई के कॉटन (Cotton) की बड्स (Birds) का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए। इस तरह के वस्‍तुओं के उपयोग से कान को नुकसान हो सकता है।
  • आप यदि तालाब या पुल पर तैरते है तो आपको अपने कानों पर पानी जाने के रोकने के लिए प्‍लग्‍स (Plugs) को इस्‍तेमाल करना चाहिए।
  • आप यदि शोर वाले वातावरण में कार्य कर रहे हैं तो आपको कान की सुरक्षा के लिए उपकरणों का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

Google Question Hub Kya Hai

निष्‍कर्ष

हमारे इस पोस्‍ट में ग्‍लू ईयर के बारे में सारी जानकारी बताई गई है मैं आशा करती हूं कि आप के लिए यह पोस्‍ट बहुत फायदेमंद सबित हो सकती है।

Leave a Comment