Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2023: Top 5 Easy Ways

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye : घर में बैठे पैसे कैसे कमाए या ऑनलाइन घर में बैठे पैसे कमाने के बात करें तो कई सारे तरीके हैं जिस तरीके का आप इस्‍तेमाल करके काफी अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन आपको सीखना होगा तभी आप बेहतर तरीके से पैसे कैसे कमा पाएंगे।अगर आप Students, Housewife, या फिर Part Time Job चाहते हैं तो आप घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में आपको देंगे।

Table of Contents

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके (Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye)

Content Writing करके पैसे कमाए :

यदि आपको अच्‍छे से कमाई करना है तो मैं आपको बता दूं कि कंटेट रा‍इटिंग करके भी अच्‍छी कमाई कर सकते हैं। अगर आपको लिखना आता है तो आप काफी अच्‍छी money earning कर सकते हैं वो भी घर बैठे। मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ अगर आपको जितना बेहदतर लिखना आएगा उतना बेहतर आप इसमें कमाई कर कर पांएगे। कंटेट राइटिंग एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है जहां पर आप कई सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं। आपको किसी भी टॉपिक में नॉलेज है तो उसका कंटेट रा‍इटिंग कर सकते हैं।

Content Writing से कितना पैसा कमा सकते हैं:

कंटेट राइटिंग से Ghar Baithe Paise कमाने का कोई लिमिट नहीं है इस तरीके का काफी लोग यूज करके महीने का लाखों रूपए का कमाते हैं। यादि आप घर बैठे पैसा कमाने चाहते हैं तो कंटेट राइटिंग को देख सकते हैं कंटेट रा‍इटिंग एक ऐसा काम है जो कही से भी कर सकते हैं यह काम ऑनलाइन है जिसको आप करके एक अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।

कंटेट रा‍इटिंग करने के लिए आपके पास नॉलेज होना चाहिए कंटेट राइटिंग का तभी आप यहां से बेहतर पैसे कमा पाएंगे। आप चाहे तो कंटेट राइटिंग सीख सकते हैं आपको कंटेट राइटिंग के बारे में अच्‍छी नॉलेज हो जाए उसके बाद आप कंटेट राइटिंग करके Ghar Baithe Paise कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े- घर बैठे इन एप्‍स की मदद से पैसे कमाऐ  

किसी के लिए आप कंटेट राइटिंग का काम कर सकते हैं और उन से पैसे ले सकते हैं तो इस प्रकार से अब कंटेट राइटिंग  से जबरजस्‍त कमाई कर सकते हैं । कंटेट राइटिंग से पैसे कमाने का कोई लिमिट नहीं। कंटेट इसके बारे में और डिटेल में चाहिए तो इस आर्टिकल को अच्‍छे से पढ़ सकते हैं।

Quora से पैसे कमाए :

Ghar Baithe Paise तरीका जानना चाहते हैं जो Quora कि मदद से एक अच्‍छी कमाई कर सकते हैं । Quora एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है जिस पर आप जहां पर चाहे वहां पर रह कर काम कर सकते हैं और जितना देर चाहे उतना देर कर सकते हैं एक अच्‍छी कमाई कर सकते हैं

quora platform के जरिए Quora काफी बड़ा प्‍लेटफॉर्म माना जाता है इस पर मिलियंस का ट्रैफिक्‍ आता है इसका ऐप भी है वेबसाइट भी है हिंदी में भी और इंग्लिश में भी है। Quora पर जिस पर तरह से चाहे उस तरह से यूज कर सकते हैं यानि के हिंदी में भी यूज कर सकते हैं और इंग्लिश में भी यूज कर सकते हैं और के मदद से एक अच्‍छी कमाई कर सकते हैं ।

Quora पर Affiliate Marketing से पैसे कमाएं

Affiliate Marketing के जरिए Quora से एक अच्‍छी कमाई कर सकते हैं। अगर आपको किसी चीज के बारे पता है तो उस से रिलेटेड अगर कोई प्रोडक्‍ट है तो आप इस प्रोडक्‍ट का Affiliate Marketing कर सकते हैं। लोग इस तरह से भी Quora की मदद से काफी अच्‍छा पैसे कमाते हैं तो आप भी चाहे तो यह तरीके का यूज कर सकते हैं और इसके जारिए एक अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।

Affiliate Marketing करने  के लिए आपके पास Affiliate Account भी होना चाहिए। एफिलिएट मार्केटिंग काफी सारी हैं जिसको आप ज्‍वाइन कर सकते हैं । उसके जरिए अफिलीएट मार्केटिंग कर सकते हैं। Quora से पैसे कमाने का Affiliate Marketing  पर एक अच्‍छा जारिया माना जाता है जिससे काफी लोग यूज करते हैं तो आप भी चाहे तो यह तरीके को देख सकते हैं।

इसे भी पढ़े- Paytm से पैसे कैसे कमाये

म्‍यूचुअल फंड से Ghar Baithe Paise Kamaye

Ghar Baithe Paise कमाने के कई सारे तरीके हैं जैसे मैंने अर्टिकल में बताए है इसके अलावा अगला तरीका है म्‍यूचुअल फंड के जरिए पैसे कमा सकते हैं। शेयर मार्केट में एक म्‍यूचुअल फंड भी होता है जिसके जारिए आप यहां से अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं यानी के आपको यहां पर पैसे डालने हैं और जिस भी कंपनी का शेर खरीदेंगे म्‍यूचुअल फंड के जरिए वह शेयर का प्राइस बढ़ेगा तो आप बेहतर पैसे कमा पाएंगे।

म्‍यूचुअल फंड में थोड़ा रिस्‍क कम होता है पैसे डूबने का लेकिन म्‍यूचुअल फंड के जारिए पैसे लगाना चाहते हैं तो पहले इसके बारे में जानकारी ले ले उसके बाद आप पैसे लगाए तो आप बेहतर तरीके से पैसे कमा पाएंगे और ज्‍यादा आपको रिटर्न मिल पाएगा। शेयर मार्केंट में पैसे लगाने के लिए आपको डिमैट अकाउंट खोलने होते हैं उसी तरह से इसमें भी आपको डिमैट अकांउट खोलने होंगे उसके बाद आप शेयर मार्केट के जारिए पैसे कमा पांएगे या म्‍यूचुअल फंड के जारिए पैसे कमा पाएंगे।

म्‍यूचुअल फंड एक अच्‍छा विकल्‍प माना जाता है पैसे कमाने का अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं या आप जानना चाहते हैं इस तरीके को अपना सकते हैं इस तरीके से एक अच्‍छी कमाई कर सकते हैं। और काफी लोग इस तरीके का यूज करके पैसा कमा भी रहे हैं। तो आप भी चाहे तो इस तरीके का यूज करके अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए (Online Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन Ghar Baithe Paise कमाने के लिए आपके आप होना जरूरी हैं।

हम काम शुरू करने के लिए हमारे पास कुछ-न-कुछ होना जरूरी होता है। घर बैठकर कमाई करने की स्थिति में आपको इन चीजों की जरूरत पडेगी

  • एक स्‍मार्टफोन मोबाइल (अगर लैपटॉप है तो और बेहतर है)
  • इन्‍टरनेट कनेक्‍शन
  • बैंक/यूपीआई/पेटीएम खाता (आपके घर के किसी भी सदस्‍य का)
  • कोई एक स्किल (शुरूआत में जरूरी नहीं है)
  • कोई भी उपकरण नहीं चाहिए (ऑफलाइन तरीके के लिए)

अपने घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Blogging करके Ghar Baithe Paise Kamaye:-

ब्‍लॉग एक ऐसी वेबसाइट को कहा जाता है जिसकी मदद से हम अपना ज्ञान या अनुभव दूसरों में बॉट सकते हैं। एक ब्‍लॉग पर बहुत सारे ब्‍लॉग पोस्‍ट्स होते हैं जिन्‍हें पाठक पढ़ते हैं। ब्‍लॉग के लिए पोस्‍ट्स लिखने के कार्यक को ही ब्‍लॉग्गिंग कहा जाता है।

आज और आने वाले 10 सालों में ब्‍लॉग्गिंग सबसे बढि़या और आसान घर बैठे कमाने का तरीका है। पहले 4-6 महीने में आपकी Earning कुछ खास नहीं होगी। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा आपकी इनकम भी बढ़ती जायेगी।

आप को बता दूं कि, एक समय ऐसा भी आएगा जब ब्‍लॉग्गिंग से घर में रहकर प्रतिमाह 1200-2000 डॉलर यानि 50,000 से 20,000 रूपये आसानी से कमा पायेंगे।

Blogging के माध्‍यम से Ghar Baithe Paise Earn करने का जारिया कुछ इस प्रकार है।

  • एफिलिएट मार्केटिंग करके
  • किसी ब्रांड को Promote करके
  • गूगल AdSense के द्वारा
  • पेटीएम कैश अर्निंग गेम्‍स एप्‍प को शेयर करके
  • रेफरल लिंक साझा करके इत्‍यादि

freelance काम से Ghar Baithe Paise Kamaye:-

यदि आपसे कोई बढिया कला या कौशल है तो उसका Freelancing में उपयोग करके अच्‍छी कमाई कर सकते हैं। फ्रीलांसर ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाले को कहा जाता है।

जैसे कि आपको अच्‍छी फोटो एडिटिंग आती है तो आप किसी दूसरे व्‍याक्ति के लिए फोटो एडिटिंग करते हैं इसके बदले वह आपको कुछ पैसा देता है। फ्रीलांसिंग एक जॉब नहीं है बल्कि इसे आप अपनी मर्जी से कर सकते हैं। ऐसी बहुत सारी वेबसाइटें इंटरनेट पर मौजूद हैं जो इसकी टॉप सूची निम्‍नलिखित है जानें

  • Upwork
  • Freelancer.com
  • Toptal
  • Fiverr.com
  • iWriter
  • PeoplePerHour

Freelancing: की शुरूआत में थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है, आपको खुद से Client ढूंढकर उनको अपना काम दिखाना पड़ता है। लेकिन यह सिर्फ पहले 10-15 क्‍लांइट तक ही होता है।

उसके बाद Freelancing Site वाले आपके काम को अपने आप प्रमोट करने लगते हैं और आपकी घर बैठे इनकम बढ़ने लगती है बता दें कि भारत में हजारों की तादाद में Freelancing हैं जो महीने में 50 हजार से 3 लाख तक अपने घर से ही कमाई कर रहे हैं।

Youtube के जरिये Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye:-

आज कल ऑनलाइन वीडियो देखने वाले इस प्‍लेटफॉर्म पर हर रोज हजारों बीडियो अपलोड किये जाते हैं। परन्‍तु आज कल हर कोई को यूटयूब के बारे में जानकारी है।

असल में यूटयूब पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई का कुछ हिस्‍सा यूटयूब चैनल के मालिक को देता है जिसके चैनल पर यह विज्ञापन दिखाया जाता है। इसके माध्‍यम से Ghar Baithe Paise कमा सकते हैं। यूटयूब चैनल पर 1,000 सब्‍सक्राइबर और 4,000 घंटे वाच टाइम पूरा होने पर आप गूगल एडसेंस के लिए आवेदन करने के योग्‍य हो जाते है।

यूटयूब पर आप इन तरीको से घर बैठे अच्‍छे खासे इनकम कर सकते हैं

  • गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करके
  • पेड प्रमोशन की मदद से
  • एफिलिएट कमीशन से कमाई करके
  • अपना कोर्स सेल कर सकते हैं
  • किसी एफिलिएट वाले एप/गेम को रेफर करके

यदि आपके चैनल के सारे वीडियो को मिलाकर 1-2 लाख Daily Views आते हैं जो आपकी Earing मोटे तौर पर 40 से 60 USB के बीच होगी, यानी की भारतीय रूपये में यह 3000-4500 रूपये हर दिन की कमाई होगी।

वेब डिजाइनिंग से Ghar Baithe Paise कमाए:

इंटरनेट पर वर्तमान में बहुत सारी वेबसाइटें मौजूद हैं और हर वेबसाइट का मालिक चाहता है कि विजिटर ज्‍यादा से ज्‍यादा समय उसकी वेबसाइट पर गुजारे।

इसके लिए वेबसाइट को आकर्षित बनाना होता है जो कि वेब डिजाइनर का काम होता है। वेबसाइट को सम्‍पूर्ण आकर्षक बनाना ही एक वेब डिजाइनर का कार्य होता है।

इसके लिए वेब डिजाइनर द्वारा अलग-अलग भाषाओं जैसे एचटीएमएल, सीएसएस,जावा स्‍क्रीप्‍ट और अदि का इस्‍तेमाल किया जाता है। वेब डिजाइनर बनकर आप फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं या नौकरी भी कर सकते हैं। एक नए वेब-डिजाइनर की शुरूआती तनख्‍याह वर्तमान में 15,000 से 20,000 के आसपास है। 

अगर आप शुरूआत दौर में 1.5 लाख तक सालाना सैलरी उठा सकते हैं। वही जब आपके पास 10 वर्ष का एक्‍सपीरियंस हो जाता है आपको 1-2 मिलियन का Annual Package पैकेज पर ऑफर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े- Chrome की Speed बढ़ाने के कुछ नए तरीके जानें

घर बैठे पैसा कमाने के लिए एप्‍प (App se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye)

BankSathi App :-

एक फाइनेंशियल प्रोडक्‍ट रिसेलिंग ऐप है जिसमें जिससे आप अपने दोस्‍तों रिश्‍तेदारों को फाइनेंशियल प्रोडक्‍ट बेंचकर पैसे कमा सकते हैं बहुत से लोगों शायद इसके बारे में जानकारी ना हो फाइनेंशियल प्रोडक्‍ट क्‍या होता है तो फाइनेंशियल प्रोडक्‍ट वो होता जिसमें आप क्रेडिट कार्ड, बैं‍क अकांउट, ट्रेडिंग अकांउट,लोन अदि लोगों को दिलवाते हैं या अकांउट ओपन करते हैं जिसके लिए आपको एक फिक्‍स  कमीशन मिलता है।

तो बैंकसाथी ऐप आपको इसी तरह की सुविधा देता जिसके जरिये आप तमाम फाइनेंशियल प्रोडक्‍ट की रिसेंलिंग करके 100 से 2000 रूपये या इससे भी ज्‍यादा कमा सकते हैं क्‍योंकि यहां हर एक प्रोडक्‍ट पर अलग-अलग कमीशन मिलता है।

इसके लिए आप को प्‍लेटफॉर्म से BankSathi App को डाउनलोड करना होगा और इसमें अकांउट बनाकर क्रेडिट बैंक अकांउट ट्रेंडिग अकांउट,लोन अदि प्रोडक्‍ट लोगों को बेचना होगा जिससे आप महीने के 10 से 20 हजार रूपये आसानी से Ghar Baithe Paise कमा सकते हैं।

और इतना ही नही आप चाहे तो बैंकसाथी एप्‍प को रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं क्‍योंकि बैंकसाथी एप्‍प को रेफर करने पर भी आपको रेफरल की कमाई कुछ प्रतिशत लाइफ टाइम मिलता है।

Tiki App:-

एक शार्ट वीडियो शेयरिंग प्‍लेस्‍टोर है जहां आप अपनी बनाई शार्टनर वीडियो शेयर करके टीकी एप से अर्निंग कर सकते हैं यह ठीक यूटयूब की तरह ही है लेकिन यहां यूटयूब जैसा फीचर नहीं है।

क्‍योंकि Tiki App पर आपको कोई चैनल नहीं बनाना है और ना ही आप Tiki App पर Google AdSense से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप डेजी Tiki App पर शार्ट वीडियो अपलोड करते हैं तो यहां लाखों करोड़ो फॉलोअर्स बना सकते हैं जिसके जरिए बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

Tiki App में डॉयरेक्‍ट पैसे कमाने का कोई तरीका नहीं है लेकिन अगर आपके Tiki App पर लॉखो की संख्‍या में फॉलोअर्स है तो आप अफिलिएट मार्केटिंग, रेफर एण्‍ड अर्न,प्रोडक्‍ट सेलिंग तमाम तरीको से बहुत अच्‍छी आर्निंग कर सकते हैं।

जिसके लिए आपको शुरूआती समय में Tiki App पर अकांउट बनाकर डेली शार्ट वीडियो अपलोड करने और अपने फॉलोअर्स बनाने में एक बार ज्‍यादा से ज्‍यादा मेहनत करना होगा फिर आप Tiki App लाइफ टाइम घर बैठे आर्निंग कर सकते हैं।

Cashkaro App:-

एक ऐसा ऐप है जिससे इस्‍तेमाल करके आप दूसरे लोगों के लिए ऑनलाइन शॅपिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

एक ऐसा ऐप है जो कुछ इस प्रकार काम करता है कि  समेत कई ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले वेबसाइट के करके आपको देता है,जब आप किसी को ये लिंक भेजते है और वो आपके वाले लिंक भेजते है और वो आपके वाले लिंक से उस प्रोडक्‍ट का कमीशन मिल जाता है।

Cashkaro App का इस्‍तेमाल करके बेस्‍ट प्रोडक्‍ट का लिंक भेज दीजिए, अब जैसे ही वह उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्‍ट को ऑर्डर करेंगे तब आपको अपने आप बिना कुछ किए उस प्रोडक्‍ट की कीमत का कुछ हिस्‍सा कमीशन के रूप में Cashkaro App में जुड़ जाएगा।

Ghar Baithe Paise कौन से ऐप से पैसा कमा सकते हैं?

घर बैठे पैसे कमाने के बहुत ऐप्‍स जिसमें Upstox App Teen Patti Groww App Paytm Money App आदि।

घर बैठे पैसे कमाने का कौन सा तरीका सबसे बढिया है?

अगर आप मेहनत और निष्‍ठा के काम करते हैं तो किसी भी तरीके से आप घर बैठे अच्‍छा-खासा पैसे कमा सकते हैं। इसमें सबसे अच्‍छा,बढिया और आसान घर बैठ पैसा कमाने का तरीका YouTube, एफिलिएट मार्केटिंग माना जाता है।

Ghar Baithe Paise कमाने पर हमें पैसे कैसे प्राप्‍त होंगे ?

घर में बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने पर आप अपने कमाई के पैसों UPI बैंक खाते,चेक और और PayPal के माध्‍यम से प्राप्‍त कर सकते हैं। सारे प्‍लेटफार्म बिल्‍कुल समय पर पेमेंट करते हैं।    

क्‍या घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना वैद्य /लीगल है?

जी हां जो तरीके हमने आपको ऊपर बताए हैं उनसे पैसे कमाना पूरी तरह से सेव और वैद्य है। यहां तक की सरकार भी चाहती है कि लोग आत्‍मनिर्भर बने। इसमें कोई भी लीगल रिस्‍क ना ही आज है और ना ही भविष्‍य में होने वाली है।

क्‍या घर बैठकर कमाने के लिए इंटरनेट जरूरी है?

यादि आप ऑनलाइन घर बैठे इंटरनेट से पैसा कमाने के सोच रहे हैं तो आपको इंटरनेट की आवश्‍यकता पड़ेगी। वही अगर आप कोई ऑफलाइन वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो यह जरूरी नहीं है। 

Leave a Comment