6 Easiest Business Ideas: जिनसे आप लाखों कमा सकते हैं

Easiest Business Ideas: अगर आप घर बैठे बिजनेस करने के बारे में सोच रहें है तो आप सही जगह पर आए हैं आज मैं आपको बताने वाली हूं कि घर बैठे कौन सा बिजनेस करना सही होगा, और कम पैसों में आप कौन सा बिजनेस कर सकतें हैं । महिलाओं को बाहर जाकर काम करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है आज मैं उन्‍हें भी ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाली हूं जिससे वो घर बैठे काम कर सकती है। जानने के लिए आगे बढ़े-

घर बैठे कौन-कौन से उद्योग कर सकते है?

अगर आप बेरोजगार हैं आपको नौकरी नहीं मिल रही है या फिर आपको नौकरी करना पसंद नहीं है तो आप घर बैठे ऐसा बिजनेस शुरू कर सकतें है जो बहुत ही कम पैसों से हो सकतें है, ये ऐसे बिजनेस है जिसके लिए आपकों कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं आप घर बैठे सारा काम कर सकते हैं जानने के लिए आगे बढ़े-

चायपत्‍ती का बिजनेस-

भारत में चाय की अधिक डिमांड है इसलिए चायपत्‍ती का बिजनेस चलने की संभावना है। चायपत्‍ती का व्‍यापार दो तरीकों से कर सकतें है इसलिए आपकों पहले तय करना होगा की आपको कौन से तरीकों से चायपत्‍ती का बिजनेस करना है- चायपत्‍ती का बिजनेस करने के दो तरीके नीचे दिये गये है

मैनुफैक्‍चरिंग – चायपत्‍ती की मैनुफैक्‍चरिंग और सेलिंग करना एक बहुत अच्‍छा बिजनेस आइडिया है इसमें काफी फायदा मिलता है आपको। हमारे देश में कुछ ऐसे राज्‍य है जहां पर हम चाय की खेती कर सकते है जिनमें अरूणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, सिक्‍किम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजारम, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, करल, उड़ीसा, बिहार है । आप किसी भी जगह का चयन कर आप चायपत्‍ती की मैन्‍युफैक्‍चरिंग कर सकतें है ।

डिस्‍ट्रीब्‍यूटर – चायपत्‍ती का डिस्‍ट्रीब्‍यूटर से  चायपत्‍ती का सेंलिग कर सकते है। इस बिजनेस को करने के लिए आपकों पूंजी की आवश्‍यकता नहीं होती है और इस बिजनेस को कोई भी व्‍यक्‍ति कर सकता है।

कागज-बैग बनाने का बिजनेस

भारत सरकार द्वारा कई बार प्‍लास्‍टिक के बैग के इस्‍तेमाल पर रोक लगाई है ऐसे में भारत सरकार कागज के बैग का उपयोग करने पर जोर दे रही है ऐसे में मार्केट में कागज के बैग की काफी मात्रा में मांग बढ़ी हैं । ऐसे में कागज के बैग को आप घर में बैठ कर आसानी से बना सकते हैं  और अगर आप चाहे तो कागज के बैग बनाने का बिजनेस कर सकते है और काफी अच्‍छे पैसे कमा सकते है इसका ज्‍यादातर उपयोग पैंकिग के लिए किया जाता है यह हमेशा चलने वाला बिजनेस है।

आचार बनाने का बिजनेस

भारत देश में खाने के साथ आचार का महत्‍वपूर्ण स्‍थान माना गया है कुछ लोगों का कहना है कि आचार खाना का राजा है और खाना के साथ आचार खाने की परम्‍परा आज से नहीं बल्कि बहुत पुरानी परंपरा है । आज भी भारत देश के हर घर में आचार जरूर बनाया जाता होगा।

आचार का बिजनेस करने के लिए आपको थोड़े से जगह की जरूरत होगी आप आचार बनाने ,सुखाने से लेकर पैकिंग करने तक का काम कर सकते है । आप अपने घर में आचार का उत्‍पादन कर अच्‍छी तरह पैंकिंग कर अच्‍छा खासा पैसा कमा सकते है , गांव के लोगों के साथ-साथ शहर के लोग भी यह बिजनेस कर सकते है।

टिफिन सर्विस

आजकल इस भाग-दौड़ वाली जिंदगी में लोगों के पास खाना बनाने का समय नहीं रहता है और होटर, रेस्‍टोरैंट का खाना काफी महंगा होने के कारण लोग रोज-रोज वहां का खाना खाना पसंद नहीं करते है। ऐसे में अगर आपके पास खाना बनाने का अच्‍छा टायलैंट है आप अच्‍छा स्‍वादिष्‍ट खाना बनाते है तो आपके लिए टिफिन सर्विस एक अच्‍छा ऑप्‍सन है । इसके लिए आपको ऐसी जगह को ढूढना होगा जहां पर कॉलेज स्‍टूडेंट, ऑफिस के लोग, कॉलेज हॉस्‍टल जहां पर लोग किराये से रहते हैं ऐसी जगह जहां टिफिन सर्विस को पहुंचा सके ।

चॉक बनाने का बिजनेस

चॉक की आवश्‍यकता सभी स्‍कूल, कॉलेजों, कोचिंग में पड़ती ही है, ऐसे में आप अगर चॉक का बिजनेस करते है तो अच्‍छा चलेगा। आप घर बैठे चॉक का बिजनेस कर सकते है, चॉक बनाने के लिए ज्‍यादा सामग्री की जरूरत भी नहीं होती है ।

पापड़ का बिजनेस

पापड़ का बिजनेस एक लोकप्रिय बिजनेस है , पापड़ के बिजनेस के लिए थोड़े से जगह की आवश्‍यकता होगी जिसमें हम पापड़ को सुखाना , पैंकिंग कर सके और कुछ लोगों को काम में रखकर हम पापड़ का बिजनेस कर सकते है । पापड़ के बिजनेस के लिए हमें लोन भी आसानी से प्राप्‍त हो जायेगा जिससे यह बिजनेस कर सकते हैं और महिने के 1-2 लाख आसानी से कमा सकते हैं ।

गांव में सबसे ज्‍यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

गांव में बहुत से बिजनेस है जिन्‍हें हम आसानी से कर सकते है और अच्‍छा खासा पैसा कमा सकते हैं , गांव में बिजनेस करना एक तरफ से थोड़ा आसान हो जाता है क्‍योंकि गांव में बिजनेस करने के लिए पर्याप्‍त जगह मिल जाती है आइये जानते है हम गावं में कौन सा बिजने कर सकते है-

  • टेंट हाउस बिजनेस
  • मेडिकल बिजनेस
  • खाद-बीज की दुकान
  • दूध डेरी बिजनेस
  • किराने का बिजनेस
  • ब्‍यूटी पार्लर बिजनेस
  • डीजे सर्बिस बिजनेस
  • कोचिंग क्‍लास का बिजनेस
  • मोबाइल की दुकान खोलना
  • आटा मिल का बिजनेस
  • पुस्‍तकालय खोलना
  • मुर्गी पालन बिजनेस
  • कपड़ो की दुकान

निष्‍कर्ष –

इस आर्टिकल को पढ़कर आपकों पता हो गया कि घर से कौन सा बिजनेस करना बेस्‍ट होगा और उम्‍मीद है कि आप इनमें कोई एक बिजनेस का चयन कर लियें होगे।

FAQ

भारत में नंबर वन व्‍यसाय कौन है?

उत्‍तर- भारत में नंबर वन के व्‍यवसाय रेस्‍टोरैंट,नाश्‍ते की दुकान, चाय की दुकान, किराने की दुकान।

महिलाओं के सबसे अच्‍छा बिजनेस कौन सा है?

उत्‍तर- महिलाओं के सबसे अच्‍छा बिजनेस आचार बनाना, पापड़ बनाना, बिंदी बनाना, पैकिंग करना सिलाई करना।

बिना पैसे के व्‍यापार कैसे करें?

उत्‍तर- बिना पैसे के व्‍यापार बहुत सारे है जैसे- चाउमींन की दुकान, किराने की दुकान, चाय की दुकान ,नाश्‍ते की दुकान खोलना ये बिजनेस कर सकते है ।

भविष्‍य में चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

उत्‍तर- पार्लर खोले, स्‍कूल खोले, कोचिंग खोले, फैशन डिजाइन की दुकान खोले, कपड़ो का धंधा करें ।

Leave a Comment