E-Book Se Paise Kaise Kamaye 2023: 4 शानदार तरीके

नमस्‍कार मित्रो, आज हम अपने इस पोस्‍ट में ई-बुक के बारे में कुछ जानकारी देंगे आज कल के समय में हर कोई स्‍मार्टफोन और डिवाइस व्‍याक्ति के जीवन के एक महत्‍वपूर्ण भाग बन चुका है। आज कल सारे काम स्‍मार्टफोन से होते हैं। जैसे कि टीवी रिचार्ज, फोन रिचार्ज,बिल पे करना आदि स्‍मार्टफोन पर जानकरियां प्राप्‍त करने के अनेक सारे जरिए है, जिसमें से एक ई-बुक है।

हम आपको जानकारी देंगे कि ई-बुक क्‍या है, E-Book Se Paise Kaise Kamaye, ई-बुक से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको इस पोस्‍ट के माध्‍यम से जानकारी देंगे। एक फ्री ई-बुक किसी भी साइज के बिजनेस के लिए सबसे अच्‍छी नीड है। ई-बुक की एक पूरी दुनिया है जहां से आप ई-बुक से पैसे कमा सकते हैं। आप ई-बुक को सेल करके महीने के अच्‍छा खासा कमा सकते हैं। ई-बुक बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Loco App पैसे कमाने के 7 आसान तरीके देखें –

ई-बुक क्‍या है? (E-Book Kya Hai)

ई-बुक एक इलेक्‍ट्रॉनिक बुक है इसको डिजिटल बुक भी कह सकते हैं जो आपकी नॉर्मल बुक होती है, अगर आप उन्‍हें डिजिटल फॉर्मेट में कर दें वह ई-बुक बन जाती है ई-बुक ऐसी किताबें है डिजिटल फॉर्मेट में होती है। किसी एक सिस्‍टम से दूसरे सिस्‍टम पर बड़ी आसानी से डिलीवर किया जा सकता है। जिसे यूजर अपने स्‍मार्टफोन और लैपटॉप, कंम्‍प्‍यूटर में पढ़ सकते हैं।

हम ई-बुक को कहीं से भी पढ़ सकते हैं। आपको सामान्‍य बुक की तरह कहीं ले जाने की जरूरत नहीं होती हैं क्‍योंकि यह आपके स्‍मार्टफोन में डाउनलोड रहता है।

बैंक साथी एप से पैसे कमाने के 5 तरीके आगे जाने –

ई-बुक को कहां बेचें

यदि आप ई-बुक बना लिए है तो आप सोच रहे होंगे कि ई-बुक को कहां बेचें और ई-बुक को कहां पब्लिश करें, ई-बुक को पब्लिश करने के लिए बहुत सारे प्‍लेटफॉर्म है लेकिन हम आपको कुछ ऐसे प्‍लेटफॉर्म के बारें में बतायेंगे जहां पर आप ई-बुक को पब्लिश कर सकते हैं।

E-Book Se Paise Kaise Kamaye

आपको ई-बुक से पैसे कमाने के तरीके हम आपको बताने वाले हैं।

1. Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं –

यदि आप एफिलिएट मार्केंटिग से पैसे कमाना चाहते हैं तो जैसे कि यदि कोई ब्‍लॉग कैसे बनायें आप ई-बुक में होंस्टिग थर्म और Plugin के एफिलिएट लिंक भी ऐड कर सकते हैं। एम एस वर्ड में ई बुक बनायेंगे जो हाइपरलिंक का एक विकल्‍प होता है जिससे द्वारा आप एफिलिएट लिंक को ऐड कर सकते हैं।

यदि कोई यूजर ई-बुक को खरीदता है तो उसका इरादा कहीं ना कही ब्‍लॉग बनाने का ही है उसे होंस्टिग की जरूरत तो पड़ेगी ही ऐसे में आपने एफिलिएट लिंक अपने ई बुक में दिए हैं तो आपको एफिलिएट मार्केंटिग से पैसे कमा सकते हैं।

2. प्रोडक्‍ट को बेच कर पैसे कमाएं –

ई-बुक से पैसे कमाने का सबसे अच्‍छा तरीका है। अपने प्रोडक्‍ट को बेचकर जो अनेक एक्‍सपर्ट मार्केटर ईबुक फ्री में या बहुत कम दामों में लोगों को दे देते हैं। ई बुक के द्वारा लोगों को कन्‍वर्ट करना जिससे अपने महंगे प्रोडक्‍ट को बेच सकें। यदि आपका कोई महंगा प्रोडक्‍ट बेचना चाहते हैं तो ईबुक का यूज कर सकते हैं। आप ईबुक को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। साथ में अपने मेन प्रोडक्‍ट को बेचकर ज्‍यादा पैसे कमा सकते हैं।

Helo App Se Paise Kaise Kamaye 350 रू कमाऐं, 7 आसान तरीके

3. ई-बुक को प्रमोट करके पैसे कमाएं –

यदि आपकी बुक तैयार हो गई है तो ईबुक को बढ़ावा देने का समय आ गया है। कुछ राइटर होते हैं जो मार्केंटिग बुक के समाप्‍त होने से पहले ही उसका प्रचार-प्रसार करना शुरू करने लगते हैं। ईबुक को तैयार होने से पहले या बाद में प्रचार करना शुरू करना आपकी पंसद है। आप प्रचार डिजाइन में Mockup का उपयोग करके अपनी ईबुक को प्रमोट करने के कुछ तरीके हैं जो नीचे दिए गए है –

  1. सोशल मीडिया पोस्‍ट
  2. साइटों पर गेस्‍ट पोस्‍ट जैसे अवसर
  3. ब्‍लॉग पोस्‍ट पर फूटर या साइड बार एड के रूप में

4. सोशल मीडिया के द्वारा ईबुक से पैसे कमाएं –

यदि आप सभी सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल तो करते हैं और ज्‍यादा समय वहीं पर बिताते हैं तो आप सोशल मीडिया के मदद से ईबुक को सेल करते है तो आपको टारगेट ऑडियंस मिलती है।

आप सोशल मीडिया मार्केंटिग के माध्‍यम से ईबुक को बढ़ावा देकर सोशल मीडिया से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

Upstox से पैसे कमाने के 6 बेहतरीन तरीके जाने-

E-Book लिखने के फायदे –

  1. यदि आप किताब लिखने की सोचते है तो बहुत खर्च लगता है, जैसे कि पेपर, पेन, डिजाइन, प्रिंट आदि वहीं एक ईबुक लिखने में किसी भी तरह को कोई खर्च नहीं लगता है और अप अपने लैपटॉप या कम्‍प्‍यूटर पर एमएस वर्ड पर आप लिख सकते हैं।
  2. आपको ईबुक लिखने से समय की बचत होती है।
  3. ई-बुक को आप कहीं भी ले जा सकते है और किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं। और इसमें समय भी नहीं लगता है।
  4. ईबुक को लिखने के बाद सेल करने में भी कोई दिक्‍कत नहीं होती है आज के समय में ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म बहुत सारे हैं जहां पर अपनी बुक को आप सेल कर सकते हैं।

निष्‍कर्ष

आज कल के लोग ई बुक पढ़ना ज्‍यादा पंसद करते हैं। आपको यदि लिखना और पढ़ना अच्‍छा लगता है तो मैं आशा करती हूं कि मेरी इस पोस्‍ट से आपको E-Book के सम्‍बन्‍ध में पूरी जानकारी मिली होगी और भी ऐसी शानदार पैसे कमाने की टिप्‍स और ट्रिक्‍स के लिए बने रहिऐ हमारी वेबसाइट Hindishakti.Com में

Q. बुक लिखकर पैसे कैसे कमाएं जा सकते हैं ?

Ans. बुक को अमजॉन और अमजॉन किंडल पर बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

Q. ईबुक से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Ans. ईबुक से हर महीने $1000+ कमा सकते हैं।

Q. ईबुक एक दिन में कितनी बिकती है?

Ans. ईबुक एक दिन में 15.92 मिलियन बिकती है।

Leave a Comment