दोस्तों बहुत से लोगों के मन में जब Cricket Se Paise Kamane Wale Apps. की बात आती है तो उनके दिमाग में ड्रीम11, MPL, IPL जैसे ऐप आते है और अधिकतर लोगों को तो बस यहीं ऐप मालुम होते है Cricket se Paise Kamane के लिये। अगर आप ऑनलाइन क्रिकेट से पैसे कमाने वाले ऐप की खोज में है तो आज हम इन ऐप के साथ-साथ और भी ऐप के नाम व उनकी डिटेल बतायेंगे जिससे आप लोग online money earning कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कैसे कमाये [2023]
Cricket se paise kaise kamaye
दोस्तों किक्रेट से पैसे कमाने के लिये सबसे पहले आपको Cricket Se Paise Kamane Wale Apps में 11 टीम बनाना पड़ता है और एक कैप्टन बनाकर उसकी एन्ट्री फीस देकर क्रिकेट में भाग ले सकते है । अगर आपकी टीम Cricket Se Paise Kamane Wale Apps में जीत जाती है तो आपको जीतने के पैसे मिलते हैं। इस तरह से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
Cricket Se Paise Kamane Wale Apps
दोस्तों Cricket Se Paise Kamane Wale Apps की सारी डिटेल नीचे दी गयी है आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह समझ आ जायेगा कि क्रिकेट से पैसे कैसे कमाये जाते है । चलिये जानते है वो कौन-कौन से ऐप है जिनसे पैसे कमा सकते है-
इसे भी पढ़े- Winzo App Se Paise Kaise Kamaye 2023
1. Dream 11
किक्रेट से पैसा कमाने के लिये सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ऐप Dream 11 है भारत में यह ऐप सबसे ज्यादा क्रिकेट खेलने के लिये किया जाता है आप ड्रीम11 में एन्ट्री फीस देकर पैसे कमा सकते हैं । Dream 11 ऐप में नेशनल तथा इन्टरनेशनल मैच चलते है जिसमें आप अपनी टीम बनाकर और भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं।
Dream 11 में क्रिकेट खेलकर पैसे कैसे कमायें
Dream 11 से पैसे कमाने के लिये सबसे पहले आपको ड्रीम11 एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना और अकाउंट बनाकर अपनी टीम बना लेनी है । जब आपकी टीम बन जाये तब ऑनलाइन मैच में सबमिट करना है। जब आपकी टीम क्रिकेट खेलना शुरू करती है और जीत जाती है तो आपको पैसे मिलते हैं दोस्तों Dream 11 में रैंक के हिसाब से पैसे मिलते हैं ड्रीम11 में 3 रैंक लगती है first, second, और third अगर आपका रैंक लगता है तो रैंक के हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं।
इसे भी पढ़े – Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye [2023]
2. MPL
दोस्तों MPL बहुत प्रसिध्द ऐप है MPL का नाम तो सभी सुने हैं और अच्छी तरह जानते हैं। दोस्तों MPL एक ऐसा ऐप जिसमें आपको क्रिकेट खेल के साथ-साथ और भी बहुत सारे गेम मिल जातेह हैं। जिन्हें खेलकर आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
MPL में क्रिकेट से पैसे कैसे कमायें
दोस्तों सबसे पहले आपको MPL ऐप गूगल से इसकी ऑमिशियल वेबसाइट सर्च करके डाउनलोड कर लेना हैं। और फिर क्रिकेट से पैसा कमाने के लिये क्रिकेट टूर्नामेंट क्विज में भाग लेकर जीतना होगा अगर आपकी जीत होती है तो आपको पैसे मिलते हैं। साथ आप अपनी क्रिकेट टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़े – MPL Se Paise Kaise Kamaye (2023)
3. IPL
दोस्तों IPL ऐप आपको क्रिकेट के साथ-साथ और भी बहुत सारे गेम मिल जाते है जिन्हें खेलकर पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों IPL ऐसा ऐप है जिसे हर कोई जानता है अधिकतर लोग क्रिकेट से पैसे कमाने के लिये IPL ऐप का इस्तेमाल करते हैं।
IPL में क्रिकेट से पैसे कैसे कमायें
दोस्तों IPL में क्रिकेट खेलकर पैसे कमाने के लिये सबसे पहले आपको क्रिकेट ऐप डाउनलोड कर लेना है और अकाउंट बना लेना है। और अपनी क्रिकेट टीम बना लीजिये अगर आपकी टीम पहले नंबर पर आती है तो आपको 1 करोड़ रूपये मिलते है । MPL की तरह भी इसमें भी रैंक लगती है और रैंक के हिसाब से जीतने वाले को पैसे मिलते हैं।
इसे भी पढ़े – IPL Se Paise Kaise Kamaye [2023]
4. Halaplay
दोस्तों Halaplay में क्रिकेट गेम के अलावा और भी गेम खेलने के लिये मिल जाते हैं जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। Halaplay ऐप आपको गूगल में मिल जायेगा वहां से आप डाउनलोड करके क्रिकेट टीम बनाकर पैसा कमा सकते हैं।
5. BalleBaazi
BalleBaazi app को 2018 में लांच किया गया लेकिन इतने कम समय में इस ऐप को काफी लोगो ने डाउनलोड कर चुके हैं। BalleBaazi ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको 11 सदस्यों की एक टीम बना लेनी है अगर आपकी टीम का परफॉमेंस अच्छा होता है और आपकी टीम का रैंक लग जाती हैं तो आपको रैंक के हिसाब से पैसे मिलते हैं इस तरह से आप BalleBaazi में क्रिकेट game खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
6. Paytm First Game
Paytm First Game से पैसे कमाने के लिये सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप डाउनलोड कर लेना है और अकाउंट बना लेना है । इसके बाद आपको Paytm First Game में जाकर क्रिकेट पर सेलेक्ट करना है और 11 सदस्यों की एक टीम बना लेना है और एक कैप्टन बनाना है बस इसके बाद आपकी टीम क्रिकेट खेलती है उसकी परफॉमेंस के हिसाब से अंक मिलते है अगर आपकी टीम के अंक अच्छे और रैंक लगता है तो आप Paytm First Game से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। Paytm First Game में बीच-बीच में टूर्नामेंट होते रहते है जिनमें भाग लेकर पैसे कमाये जा सकते हैं।
इसे भी पढ़े – Paytm से पैसे कैसे कमायें [2023]. पेटीएम में गेम खेलकर कमाये रोज 1000 रूपयें
7. Gamezy
Gamezy को 20218 में लांच किया गया है और Gamezy में क्रिकेट के अलाव और भी गेम खेलने के लिये मिल जाते है जिनसे आप पैसे कमा सकते है । दोस्तों Gamezy में क्रिकेट से पैसे कमाने के लिये आपको क्रिकेट टीम बनानी होगी और अगर आपकी टीम जीतती है तो आपको पैसे मिलते है।
8. Myteam 11
दोस्तों Myteam 11 2016 में लांच किया गया है जब यह ऐप लांच किया गया तब Myteam 11 में केवल क्रिकेट गेम ही उपलब्ध था लेकिन फिर धीरे-धीरे इसमें बहुत से गेम शामिल हो गये है आप क्रिकेट गेम के अलावा और भी अन्य गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
Myteam 11 में क्रिकेट से पैसे कैसे कमाये
दोस्तों सबसे पहले आपको Myteam 11 ऐप गूगल से डाउनलोड कर लेना है और अपनी 11 सदस्यों की क्रिकेट टीम बना लेना है आपकी टीम के परफॉमेंस के हिसाब से रैंक मिलती है और पैसे मिलते हैं।
इसे भी पढ़े – Top 7 Money Earning Apps In India [2023]
9. Oneto11
Oneto11 ऐप 2020 में लांच किया गया है लेकिन इतने कम समय में उपयोग करने वालों की संख्या बहुत हैं। Oneto11 में आप क्रिकेट खेलकर पैसे कमा सकते हैं । जब आप Oneto11 में पहली बार अकाउंट बनाते हैं तो आपको 100 रूपये कैश बैक मिलता है। और आप इस पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में हमने बेहतरीन क्रिकेट से पैसे कमाने वाले ऐप्स के बारे में जानकारी दी है आप यह पोस्ट अच्छी तरह से पढ़ लेंगे तो अच्छी तरह से समझ आ जायेगा कि कैसे ये ऐप इस्तेमाल करके क्रिकेट से पैसे कमा सकते हैं।