Cricket ki shuruat kab hui Cricket ke niyaam kya hai. Cricket एक ऐसा खेल है जिसे सब देखना पसंद करते है Cricket सबके दिलो को चूने वाला खेल है जिसे लोग सुनते ही देखने के लिए दौड़े चले आते है । और जिसे देखने के लिए लो इसका इंतजार करते है । Cricket को भारत ही में नहीं बल्कि कई देश जैसे इंग्लैंड , अमेरिका , पाकिस्तान , बांग्लादेश , भारत , अफगानिस्तान जैसे और भी देशो में लोग Cricket खेलना और देखना पसंद करते है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि Cricket देखने वाले को यह मालूम होना आवश्यक है कि Cricket का इतिहास क्या है , स्टंप , Cricket टीम , एक ओवर में कितनी गेंद डाली जाती है , आज हम आपके इस आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी आपको देंगे।
Cricket का इतिहास
Cricket एक लोगप्रिय खेल है जिसकी शुरूआत 16वीं शताब्दी में इंग्लैंड में हुई है। ऐसा कहा जाता है कि सबसे पहले यह खेल बच्चे खेला करते थे लेकिन धीरे-धीरे 17वीं शताब्दी तक यह खेल बड़ो तक आ गया बड़े भी इस खेल में इनट्रस्ट लेने लगे। और 18वीं शताब्दी में Cricket यह पूरे नियमों और कानूनों के साथ एक औपचारिक खेल के रूप में विकसित होना प्रारम्भ हो गया।
Cricket के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण घटना में से एक 1744 में हुई जब Cricket के नियम बनाये गए थे, इन कानूनों ने खेल के बुनियादी नियमों को स्थापित किया , जिसमें खेल के ग्राउंड , खिलाडि़यों कि संखया , और भी कुछ नियम शामिल किये गए थे। और इसके बाद धीरे-धीरे पैड , दस्ताने और हेलमेट जैसे और प्रतियोगिताओं कि स्थापना के साथ , Cricket का विकास जारी रहा।
भारत में क्रिकेट कि शुरूआत कब हुई
भारत में क्रिकेट की शुरूआत 17वीं शताब्दी में हुई थी , इस समय अंग्रेज नाविकों द्वारा क्रिकेट खेलने आए थे और यह भारत में क्रिकेट खेलने का सबसे पहले किस्सों में से एक है। और फिर इसके बाद पाकिस्तान , श्रीलंका जैसे और भी देशो क्रिकेट कि शुरूआत हो गई । 1848 में भारत में पहले क्रिकेट की शुरूआत हो चुकी थी । ऐसा माना जाता है कि पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 1844 में खेला गया था । लेकिन आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट 1877 में शुरू हुआ था । उस समय क्रिकेट इंग्लैड में खेला जाता था।
Cricket में लगने वाले उपकरण
- बॉल
- बैट
- स्टंप , गिल्लियां ।
- हेलमेट , टोपी ।
- विकेटकीपर के दस्ताने ।
Cricket में दो कलर कि बॉल का राज
आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि Cricket में दो कलर कि बॉल का उपयोग किया जाता है 1. सफेद बॉल 2. लाल बॉल। सफेद बॉल का यूज वनडे मैच में किया जाता है जबकि लाल बॉल का यूज टेस्ट मैच में किया जाता है हालांकि दोना ही बॉल एक जैसी होती है उनमें कलर का अंतर होता है।
एक दिवसीय Cricket के नियम
- एक दिवसीय किक्रेट में 50 ओवर होते हैं और प्रत्येक ओवर में 6 बॉल होती हैं इस प्रकार कुल 300 बॉल एक दिन में खेली जाती हैं।
- पहली पाली में जो भी टीम Cricket खेलती है वह अपनी विपक्ष कि टीम को रन बनाकर देती है ।
- अगर टीम के 10 प्लेयर 50 ओवर से आउट हो जाते है तो तब बनाये गए कुल रनों का लक्ष्य विपक्ष कि टीम के सामने रख दिया जाता है।
- विपक्ष कि टीम को 50 ओवर में उस रन से ज्यादा रन बनाना होता है , अगर बना लिये तो जीत गए वरना उनकी हार होती है।
- Cricket में बल्लेबाज द्वारा रन अथवा स्कोर बनाये जाते हैं जैसे कि चौका, छक्का , विकेट के बीच दौड़ कर।
T20 Cricket के नियम
- यह मैच 20 ओवर का होता है ।
- गेंदबाज कभी भी पोम्पिंग क्रीज का अतिक्रमण करता है उस समय में गेंद नो गेंद मानी जाएगी और बैटिंग वाली टीम को एक रन दिये जायेंगे ।
- यदि एम्पायर को यह लगता है कि कोई टीम समय बर्बाद कर रही है तो उस टीम के 5 नम्बर काट सकता है ।
- T20 मैंच में प्रत्येक ओवर में केवल एक शार्ट पिच बॉल फेंकने की अनुमति होती है ।