content writing se paise kaise kamaye [2023]: (6 आसान तरीके)

आज के इंटरनेट के दौर पर सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं लोगों का काम इंटरनेट की वजह से पहले से बहुत आसान हो गया है । बहुत से लोग तो इंटरनेट के इस्‍तेमाल से घर बैठे पैसे कमा रहे हैं। ऐसे बहुत से काम है जिससे पैसे कमाये जा सकते हैं जिनमें से एक है content writing. दोस्‍तों content writing मतलब आर्टिकल होता है जिसमें आपको आर्टिकल लिखना होता है इसके लिये आपको आर्टिकल लिखने की अच्‍छी जानकारी होनी चाहिये और आपको यह पता होना चाहिये कि content writing se paise kaise kamaye जाते हैं। चलिये इस विषय में अच्‍छी तरह जानकारी लेते हैं।

आर्टिकल राइटिंग क्‍या है (what is content writing)

आर्टिकल राइटिंग वही लोग कर सकते हैं जिसको किसी विषय में अच्‍छी तरह जानकारी हो । और वह सरल शब्‍दों में आर्टिकल लिख सके जिससे पढ़ने वाले को समझ आ जाये और उस आर्टिकल में सारी जानकारी होनी चाहिये जिससे की लोगो को पढ़ने के बाद किसी दूसरे आर्टिकल में जाने की जरूरत न हो उन्‍हें सारी जानकारी आपके आर्टिकल में मिल जाये।

content में क्‍या लिखते हैं

दोस्‍तों, जिस टॉपिक में आपको पूरी और सही जानकारी हो उस टॉपिक में आप content writing कर सकते हैं आपको content writing समय ध्‍यान देना है कि जिस शब्‍द का आप इस्‍तेमाल कर रहें है वह सरल, साधारण हो जिससे की पढ़ने वाले को आपके कंटेंट में सारी जानकारी और उसे समझ आ जाये और आपको ऐसे टॉपिक में content लिखना है जिसको लोग ज्‍यादा सर्च करते हों ।

content writing से पैसे कैसे कमाते है

Content writing से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है, कुछ तरीके की जानकारी नीचे दी गयी है आपको यह पोस्‍ट पूरा पढ़ने के बाद अच्‍छी तरह से समझ आ जायेगा की content writing se paise kaise kamaye जाते हैं।

1. Blogging करके पैसे कमाये

दोस्‍तों अगर आपका खुद का ब्‍लॉग है या खुद का ब्‍लॉग बनाना चाहते हैं तो आप अपने ब्‍लॉग में content writing करके अपने ब्‍लॉग से पैसे कमा सकते हैं बहुत से लोग अपना खुद का ब्‍लॉग बनाकर पैसे कमाते हैं । दोस्‍तों ब्‍लॉगिंग करके पैसा कमाने का सबसे अच्‍छा तरीका है ऐसा करके लोग महीने का लाखों रूपये कमा रहें हैं ।

अगर आपको और अधिक जानकारी चाहिये हो तो ब्‍लॉग से पैसे कैसे कमाये में जाये आपको वहां पर ब्‍लॉग से संबंधित सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे।

इसे भी पढ़े – ब्‍लॉग से पैसा कैसे कमाये [2023]: घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका

2. Quora से पैसे कमाये

Quora एक ऐसी साइट है जिसमें आप अपना अकाउंट बनाकर उसमें अपने पसंद का जिसमें आपको इंटरेस्‍ट है ऐसे कंटेंट पोस्‍ट कर सकते है या फिर Quora में बहुत से लोग सवाल करते हैं तो उनके सवाल के जवाब देकर पैसे कमा सकते है लेकिन दोस्‍तों Quora से पैसे कमाने के लिये आपके फॉलोवर अच्‍छे होने चाहियें तभी आप Quora में content writing करके पैसे कमा सकते हों।

आपको Quora से पैसे कमाने के तरीके जाननाा है तो आप Quora से पैसे कमाये में जाकर जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं वहां आपको टॉप 10 पैसे कमाने के तरीके मिल जायेंगे।

इसे भी पढ़़े- Quora Se Paise Kaise Kamaye [2023]: पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

3. दूसरे के ब्‍लॉग पर content writing करके पैसे कमाये

अगर आपका खुद का ब्‍लॉग नहीं है तो आप दूसरे के ब्‍लॉग के लिये content writing करके पैसे कमा सकते हैं। दूसरे के ब्‍लॉग में content writing करने के लिये आपको उस टॉपिक में अच्‍छा नॉलेज होना आवश्‍यक है। दूसरे के ब्‍लॉग में content writing करने के लिये आपको आर्टिकल कें लास्‍ट में ईमेल करने का ऑप्‍शन मिलता है वहां से आप ईमेल कर जानकारी पहुंचा सकते है content writing करने के लिये।

4. Facebook से पैसे कमाये

दोस्‍तों अगर आपका फेसबुक पर अकाउंट हैं तो आप फेसबुक में ग्रुप बना ले उससे आपकी अच्‍छी कमाई हो सकती हैं। आप फेसबुक ग्रुप में अपना कंटेट शेयर करते हैं और लोगों को आपका कंटेंट पसंद आता है तो आपके ग्रुप को ज्‍यादा लोग जॉइन करेंगे दोस्‍तों फेसबुक से पैसे कमाने के कई तरीके हैं फेसबुक ऐप से जब कोई आपका कंटेंट पढ़ता है तो उसमें बीच-बीच में एड्स आते हैं जिससे आपकी अच्‍छी कमाई हो जाती हैं।

दोस्‍तों फेसबुक से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं आप फेसबुक से पैसे कैसे कमाये में जाकर जान सकते हैं वहां पर आपको फेसबुक से पैसे कमाने के सभी तरीके पता चल जायेंगे।

इसे भी पढ़े – Facebook Se Paise Kaise Kamaye [2023]: रोज कमायें (1000 रूपयें) सबसे आसान तरीके से

5. Freelancers से पैसे कमाये

दोस्‍तों Freelancers से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं अगर आपसे कोई काम अच्‍छी तरह से आता है जैसे डाटा ऐन्‍ट्री, content writing, डिजा‍इनिंग, वीडियों एडिटिंग, SEO, डिजिटल मार्केटिंग, जैसे और भी बहुत सारे काम है अगर आपसे यह सब आते हैं तो आप Freelancers से अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं।

6. E-book से पैसे कमाये

E-book का फुल फॉम Electronic Book है । दोस्‍तों अगर आपको किसी विषय में अच्‍छी जानकारी है , आपके अंदर कोई हुनर है तो आप E-book बना सकते हैं और इस E-book को आप ऑनलाइन बेच सकते हैं दोस्‍तों E-book एक Electronic Book है जिसको आप केवल अपने स्‍मार्ट फोन , लैपटॉप , टैबलेट, में ही खोल सकते हैं। इस तरह से आप content writing करके पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े – E-Book Se Paise Kaise Kamaye 2023: 4 शानदार तरीके

क्‍या content writing एक अच्‍छा करियर है

जी बिल्‍कुल, अगर आपको अच्‍छा content writing आता है और लोगों को आपके आर्टिकल पढ़ना है पसंद आता है और लोग आपकी अगली पोस्‍ट के आने का इंतजार करते हैं । तो आप content writing से अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं दोस्‍तों content writing एक अच्‍छा करियर है अगर यह हुनर आपके अंदर आ जाता है तो आप कई तरह से content writing करके पैसे कमा सकते हैं अपना यूट्युब चैनल बनाकर, वेबसाइट बनाकर, फेसबुक से, इन्‍ट्राग्राम से, E-book, Freelancers, Quora आदि जगहों से आप अच्‍छा घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

Content writing जॉब कैसे करें

दोस्‍तों Content writing जॉब करने के लिये आप किसी कंपनी में जाकर कॉनटैक्‍ट कर सकते हैं वहां पर आपको कंपनी के बारे में कंपनी के प्रोडक्‍ट के बारे में Content writing करने के लिये दिया जायेगा आपको कंपनी की तरफ से जो भी टॉपिक दिया जायेगा उसके बारे में कंटेंट लिख सकते हैं। इस तरह से आप Content writing जॉब कर सकते हैं।

घर से Content writing जॉब कैसे करें दोस्‍तों घर से Content writing जॉब करने के लिये आपको आपको किसी वेबसाइट में जाकर ईमेल करके कॉन्‍टेक्‍ट करके Content writing का काम कर सकते हैं। दोस्‍तों Content writing का काम करने के लिये आपको बहुत सी साइट मिल और काम मिल जाते है जहां से आप घर से Content writing जॉब कर सकते हैं।

FAQ

1. Content writing बनने के लिये कितनी डिग्री चाहिये?

Content writing बनने के लिये कोई डिग्री नहीं लगती है आपके पास Content writing का हुनर होना चाहिये , आपको किसी विषय में अच्‍छी तरह जानकारी होनी चाहिये। जिसे लिखने के बाद लोगों को वह पसंद आये।

2. Content writing की सैलरी कितनी होती है?

दोस्‍तों अगर आपको अच्‍छा Content writing आता है तो आप हर महिने का 15से 20 हजार तक कमा सकते हैं।

निष्‍कर्ष

दोस्‍तों आज की यह पोस्‍ट पढ़ने के बाद आपको Content writing के सारे सवालों के जवाब मिल गये होंगे और अगर आपके अंदर यह हुनर है तो आप Content writing करके पैसे कमा सकते हैं।

Leave a Comment