Chat GPT se Paise Kaise Kamaye. इंटरनेट की दुनिया में हर कोई पैसा कमाना चाहता है , आज हम आपको चैट जीपीटी के बारे में बतायेंगे कि chat GPT क्या है, chat GPT काम कैसे करता है, और हम इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं तो फिर चलिये ज्यादा समय न लेते हुये आपको चैट जीपीटी के बारे में जानकारी देते हैं।
Chat GPT क्या है (What is Chat GPT)
Chat GPT का Full form Chat Generation Pre-Trained Transformer है यह एक आर्टिशियल इंटेलिजेंट पर आधारित है । यह एक तरह का सर्च इंजन है । चैट जीपीटी में आप अपने किसी भी तरह के सवाल के जवाब के बारे में जान सकते हैं। शुरूआत में चैट जीपीटी केवल इंग्लिश (English) लैंग्वेज को ही सपोर्ट करता था। लेकिन आज यह 50 से भी अधिक भाषाओं को सपोर्ट कर रहा है।
Chat GPT की शुरूआत कब हुई और मालिक कौन है
चैट जीपीटी ओपन एआई (open AI) टूल की शुरूआत 2015 में एलन मस्क और सैम अल्टमैन ने मिलकर की थी । चैट जीपीटी को 30 नवम्बर 2022 को लॉन्च किया गया था। उस समय यह कम्पनी नॉन प्रॉफिट (non-profit) ऑर्गेनाइजेशन थी। ओपन एआई एक प्रकार का सॉप्टवेयर है, चैट जीपीटी को इंसान के मस्तिष्क की नकल उतारने के लिए बनाया गया है यह टूल आपके किसी भी तरह के सवाल का जवाब दे सकता है ।
Chat GPT में Account कैसे बनाये
- chat gpt में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको वेब ब्राउजर में chat gpt सर्च करना है और सबसे पहले वाली लिंक को ओपन कर लेना है।
- उसके बाद आपको साइन अप (Sign up) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अगले पेज में ईमेल आइडी डालकर कर ईमेल अकाउंट से वैरीफाय करना है।
- अब आपको मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी दर्ज करना है ।
- अब आपका Chat GPT me account create हो चुका है।
Top 5 Money Earning Apps In India
Chat GPT Login कैसे करें
- चैट जीपीटी को सबसे पहले आप अपने फोन, टैबलेट, लैपटॉप का वेब ब्राउजर ओपन कर लें।
- उसके बाद आपको chat gpt टाइप करना है और सबसे पहली लिंक को ओपन करना है।
- इसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्सन पर क्लिक करना है।
- अगले पेज में आपको ईमेल एड्रेस डालकर लॉगिन कर लेना है।
Chat GPT se Paise Kaise Kamaye
चैट जीपीटी से आप डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते है लेकिन ऐसे ऑनलाइन बहुत सारे साधन है जिनसे आप घर बैठे चैट जीपीटी का उपयोग कर पैसे कमा सकते हैं चलिये जानते है कि कैसे हम चैट जीपीटी का उपयोग कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है-
Google Adsense se Paise Kaise Kamaye
कंटेंट राइटिंग करके Chat GPT se Paise Kaise Kamaye
चैट जीपीटी से आप Content Writing करके पैसे कमा सकते है, इंटरनेट पर बहुत से ब्लॉगर, वेबसाइट आपको मिल जायेंगे जिनको राइटर कि शख्त जरूरत होती है। आप उनके लिए चैट जीपीटी से आर्टिकल लिखकर राइटिंग का काम कर सकते हैं।
ब्लॉगिंग करके Chat GPT se Paise Kaise Kamaye
आप ब्लॉगिंग करके चैट जीपीटी से आसानी से पैसे कमा सकते हैं, चैट जीपीटी का उपयोग कर आप कुछ ही सेकेंड में आप किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल आपकों मिल जायेगा, इस तरह आज चैट जीपीटी से ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आपकों आर्टिकल पोस्ट करने से पहले महत्वपूण बात ध्यान रखनी होगी वरना आपका साइट ब्लॉक हो जायेगी। जानने के लिए नीचे पढ़े-
Chat GPT में ध्यान देने योग्य बात वरना साइट बंद हो जायेगी
चैट जीपीटी से आर्टिकल पोस्ट करने से पहले आपको ध्यान देना होगा वो यह है कि चैट जीपीटी में आर्टिकल को डायरेक्ट साइट में पोस्ट न करें, उस आर्टिकल के शब्दों को आप अपने शब्दों में बदल कर आर्टिकल पोस्ट करें, गूगल बहुत स्मार्ट है वह आपके चैट जीपीटी के आर्टिकल को पहचान जायेगा और कुछ दिनों के बाद आपकी साइट को बंद कर देगा।
Chat GPT काम कैसे करता है
Chat GPT में अगर आप कोई प्रश्न करते है तो चैट जीपीटी आपके question का Answer आपके सामने टैक्स के रूप में दे देता है । चैट जीपीटी एक प्रकार का search engine है , यह एआई के सिस्टम पर काम करता है । यह आपके द्वारा किये गये प्रश्न का उत्तर तुरंत कुछ ही सिकेन्ड में टाइप करके आपके स्क्रीन के सामने ला देता है ।
Chat GPT कैसे इस्तेमाल करें
Chat gpt का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको चैट जीपीटी को ओपन कर लेना है इसके बाद आपको नीचे send massage का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर आप अपना सवाल लिखकर सर्च कर सकते हैं इसके बाद आपके सामने उसका उत्तर आपकी स्क्रीन में नजर आयेगा।
Chat GPT के लाभ एवं विशेषताएं
- चैट जीपीटी के आने से यूजर्स को अपने जवाब के लिए किसी ब्लॉग या आर्टिकल में जाने की जरूरत नहीं है ।
- चैट जीपीटी से प्रश्नकर्ता के सारे जवाब आसानी से मिल जाते हैं।
- चैट जीपीटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए किया जाता है ।
- चैट जीपीटी डेटा एकत्र करने, जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाता है ।
- चैट जीपीडी का उपयोग करने के लिए आपकों किसी भी तरह का शुल्क नहीं पड़ेगा।
6 Easiest Business Ideas: जिनसे आप लाखों कमा सकते हैं
Chat GPT से नुकसान
- Chat GPT सभी writter को पीछे कर रहा है।
- चैट जीपीटी लोगों का काम छीन रहा है।
- यह हमेशा सटीक जवाब नहीं देता है ।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता हो गया होगा कि चैट जीपीटी क्या है और यह कैसे काम करता है, उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके chat GPT के सारे सवाल का जवाब मिल गया होगा और आपके सारे डाउट क्लीयर हो गये होंगे। धन्यवाद !